Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

Radharaman presents VIHAN on 24 , 25 & 26 of February
31-01-2020

Radharaman presents VIHAN on 24 , 25 & 26 of February.It is A State Level Techno Cultural Fest

  More Detail
Current Event

फार्मेसी में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम
31-01-2020

फार्मेसी में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम भोपाल। एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त राधारमण समूह के दोनों फार्मेसी कॉलेजों ने हाल ही में घोषित सातवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) का परिणाम 98 प्रतिशत रहा है। डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया ने बताया कि अर्चना सिंह ने 9.00 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया ईशा लिंगायत ने 8.83 एसजीपीए प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओम नारायण मिश्रा 8.67 एसजीपीए के साथ तीसरा स्थान पर रहे। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस (आरआईपीएस) का परिणाम 88.63 प्रतिशत रहा है। कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर लवकेश ओमरे के अनुसार अनीश कुमार ने 8.58 एसजीपीए के साथ कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। वहीं सचिन मेंगल 8.50 एसजीपीए दूसरा स्थान प्राप्त किया। 8.00 एसजीपीए के साथ निस्पा कुमारी ने साथ तीसरे स्थान पर आई राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि परीक्षा परिणामों का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के अथक प्रयास एवं कॉलेज द्वारा छात्रों को दी गई उच्च स्तरीय फैसिलिटी को दिया फार्मेसी क्षेत्र में नौकरियों एवं स्वरोजगार की बड़ी संभावनाओं के चलते आज बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का रूझान इस ओर हो रहा है। इस क्षेत्र में जहां सरकारी नौकरियां मिल रहीं हैं तो वहीं दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनियां भी शानदार पैकेज पर नियुक्तियां प्रदान कर रही हैं। वहीं स्व रोजगार की दिशा में कदम रखने के इच्छुक विद्यार्थी भी अपनी निर्माण इकाईयां लगाने से लेकर कंसलटेंसी प्रदान करने तक विभिन्न कार्य कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण में साइबर सिक्युरिटी पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न
30-01-2020

राधारमण में साइबर सिक्युरिटी पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न भोपाल। इंटरनेट, मोबाइल और कम्प्यूटर जहां एक ओर हमारे जीवन को आसान बना रहे हैं तो वहीं इनमें सेंध लगाकर हैकर्स व्यक्ति विशेष से लेकर बड़े-बड़े संस्थानों से संवेदनशील सूचनाएं चुराने से लेकर आर्थिक नुकसान और देश की सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गैरकानूनी कामों को अंजाम दे रहे हैं। आज साइबर सिक्युरिटी डिजिटल हमलों से दुनिया भर के कम्प्यूटर सिस्टम, नेटवर्क और प्रोग्राम रात दिन खतरों का सामना कर रहे हैं। यह बात राधारमण इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एंड साइंस में संपन्न हुई तीन दिवसीय साइबर सिक्युरिटी एंड एथिकल हैकिंग कार्यशाला से निकलकर आई। इस शाॅर्ट टर्म कार्यशाला का आयोजन आरजीपीवी एवं टेकिप-थ्री के द्वारा किया गया था जिसमें कम्प्यूटर साइंस विषय के सहित सभी इंजरिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सायबर मामलों के विशेषज्ञ अजिंक्य लोहकारे ने विद्यार्थियों को पासवर्ड क्रैकिंग, फेक कॉल्स, फेक मैसेजेस, फॉरेंसिक सॉफ्टवर्स, सीक्रेट मैसेज, मोबाइल फोन सिक्योरिटी, सिक्योरिटी फॉर सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसी कई तकनीकी बारीकियों को समझाने के साथ साथ इसका प्रैक्टिकल भी कर के दिखाया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर में ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा एवं डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पांडेय ने छात्रों को बधाई दी। समूह के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंटरनेट आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है तथा इसके सुरक्षित इस्तेमाल के प्रति हम सभी को जागरूक रहना चाहिए।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंडियन कार्टिंग रेस 20 कारें आज चैम्पियनशिप के लिए भरेंगी फर्राटा, इनमें भोपाल की दो कारें
24-01-2020

राधारमण इंडियन कार्टिंग रेस 20 कारें आज चैम्पियनशिप के लिए भरेंगी फर्राटा, इनमें भोपाल की दो कारें भोपाल। राधारमण समूह एवं इम्पीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के सहयोग से आयोजित हो रही राधारमण इंडियन कार्टिंग रेस में आज शेष बची हुई कार्ट्स का टेक्नीकल परीक्षण हुआ। तीन दिनों तक चले इस परीक्षण में देश के 50 से अधिक जाने माने इंजीनियरिंग काॅलेजों की कार्ट्स ने हिस्सा लिया। कठिन परीक्षण से गुजरने के बाद जजेस ने 20 कारों को 25 जनवरी को होने वाली फाइनल रेस के लिए चयनित किया। फाइनल रेस दो श्रेणियों में होगी पहली श्रेणी इंजन वाली कार्ट्स की होगी तथा दूसरी इलेक्ट्रिक कार्ट्स की। इन दोनों ही श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार अलग-अलग दिये जाएंगे। आज टेस्टिंग ट्रेक पर इन कारों के टेक्निकल परीक्षण को देखने न केवल भोपाल बल्कि प्रदेश के बाहर से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी और आॅटोमोबाइल के शौकीन पहुंचे। भारी भीड़ के चलते आयोजकों को व्यवस्था बनाने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आज अंग्रेजी के आठ आकार बनाकर जहां स्टेयरिंग टेस्ट को लिया गया तो वहीं गाड़ियों को दौड़ाकर एक स्पीड टेस्ट भी लिया गया। इस टेस्ट के लिए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टीवीएस व अन्य बड़ी कंपनियों से आए जजेस मौजूद थे। दिन भर चली इस प्रक्रिया के बाद फिट पाई गई कारों को कल होने वाली फाइनल रेस के लिए चुना गया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्राॅफी, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंडियन कार्टिंग रेस में चौबीस कारें पहुंची अगले राउंड में
23-01-2020

राधारमण इंडियन कार्टिंग रेस 2020 भोपाल। राधारमण समूह परिसर में राधारमण समूह एवं इम्पीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के सहयोग से आयोजित हो रही इंडियन कार्टिंग रेस 2020 के तीसरे दिन डायनामिक राउंड से गुजरकर कुल चौबीस कारों ने अगले राउंड में जगह बनाई। इस राउंड में इक्सिलरेशन और ब्रेक टेस्ट प्रमुख थे। इन राउंड के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस, बोश सहित अन्य कंपनियों से आए विशेषज्ञ बतौर जज मौजूद थे। दिन भर चली इस प्रक्रिया में प्रतिभागी भागदौड़ करते नजर आए। साथ ही आज वे प्रतिभागी भी अपनी कारों के साथ एक बार पुनः शामिल हुए जिन्हें कल हुए राउंड में कमियों के चलते सुधार करके आने की सलाह दी गई थी। प्रतियोगिता के चौथे दिन एक और डायनामिक राउंड होगा जिसमें सभी कारों का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद २५ जनवरी को चुनी गई सभी कारें फाइनल रेस में चैंपियनशिप के लिए दौड़ लगाएंगी।

  More Detail
Current Event

बिजनेस प्लान और टेक्नीकल परीक्षण के बाद अगले राउंड में पहुंची कारें
22-01-2020

राधारमण इंडियन कार्टिंग रेस 2020 भोपाल। राधारमण समूह परिसर में राधारमण समूह एवं इम्पीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के सहयोग से आयोजित हो रही इंडियन कार्टिंग रेस2020 के दूसरे दिन भाग ले रही कारों की टीमों ने जजों के सामने अपने बिजनेस प्लान प्रजेंट किए। कड़े टेस्ट के चलते सभी प्रतिभागी टीमों के सदस्यों के चेहरों पर तनाव दिखाई दिया। आज सुबह से ही प्रतियोगी टूल किट्स के साथ अपने-अपने वाहनों को टेस्ट के लिए तैयार करते नजर आए। इस वर्ष यह प्रतियोगिता पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर वर्गों में आयोजित हो रही है। जिन बिजनेस प्लान को जजेस ने उपयुक्त पाया उनकी टीमों को आगे के राउंड में जाने के लिए टेक्नीकल परीक्षण के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा। टेक्नीकल राउंड में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टीवीएस तथा होंडा आदि कंपनियों से आए विशेषज्ञ मौजूद थे। जो तकनीकी टेस्ट आज किए गए उनमें वेट एंड विजन, डिजाइन एंड इनोवेशन, बिजनेस एंड स्टेटिक काॅस्ट आदि शामिल थे। जजेस ने जिन प्रतियोगियों के बिजनेस प्लान अथवा तकनीकी टेस्ट में कमियां पाईं उन प्रतियोगियों को इन कमियों को कल तक दूर करने का समय प्रदान किया गया। जबकि इन राउंड्स को सफलतापूर्वक पार करने वाली टीमों को अगले दौर में प्रवेश दिया गया। कल ब्रेक व एक्सीलरेशन आदि टेस्ट होंगे। इन टेस्ट्स के बाद चुनी गई टीम की कारें फिनाले में आपस में रेस करेंगी।

  More Detail
Current Event

बिजनेस प्लान और टेक्नीकल परीक्षण के बाद अगले राउंड में पहुंची कारें
22-01-2020

राधारमण इंडियन कार्टिंग रेस 2020 भोपाल। राधारमण समूह परिसर में राधारमण समूह एवं इम्पीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के सहयोग से आयोजित हो रही इंडियन कार्टिंग रेस2020 के दूसरे दिन भाग ले रही कारों की टीमों ने जजों के सामने अपने बिजनेस प्लान प्रजेंट किए। कड़े टेस्ट के चलते सभी प्रतिभागी टीमों के सदस्यों के चेहरों पर तनाव दिखाई दिया। आज सुबह से ही प्रतियोगी टूल किट्स के साथ अपने-अपने वाहनों को टेस्ट के लिए तैयार करते नजर आए। इस वर्ष यह प्रतियोगिता पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर वर्गों में आयोजित हो रही है। जिन बिजनेस प्लान को जजेस ने उपयुक्त पाया उनकी टीमों को आगे के राउंड में जाने के लिए टेक्नीकल परीक्षण के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा। टेक्नीकल राउंड में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टीवीएस तथा होंडा आदि कंपनियों से आए विशेषज्ञ मौजूद थे। जो तकनीकी टेस्ट आज किए गए उनमें वेट एंड विजन, डिजाइन एंड इनोवेशन, बिजनेस एंड स्टेटिक काॅस्ट आदि शामिल थे। जजेस ने जिन प्रतियोगियों के बिजनेस प्लान अथवा तकनीकी टेस्ट में कमियां पाईं उन प्रतियोगियों को इन कमियों को कल तक दूर करने का समय प्रदान किया गया। जबकि इन राउंड्स को सफलतापूर्वक पार करने वाली टीमों को अगले दौर में प्रवेश दिया गया। कल ब्रेक व एक्सीलरेशन आदि टेस्ट होंगे। इन टेस्ट्स के बाद चुनी गई टीम की कारें फिनाले में आपस में रेस करेंगी।

  More Detail
Current Event

राधारमण में शुरू हुई इंडियन कार्टिंग रेस
21-01-2020

भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में आज नजारा एकदम बदला हुआ था। समूह की सड़कों व ग्राउंड पर जगह-जगह काॅलेज स्टूडेंट्स द्वारा डिजाइन की गई कारें दौड़ लगाती नजर आ रहीं थीं। मौका था 21 से 23 जनवरी तक होने वाली इंडियन कार्टिंग रेस जिसका आयोजन इम्पीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के सहयोग से किया जा रहा है। पर्यावरण मित्र तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 19 राज्यों में स्थित विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की 50 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेताओं के चयन के लिए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टीवीएस, बाॅश, रेनो, अशोक लीलेंड, हीरो एवं टेक इम्पीरियल कंपनी के विशेषज्ञ बतौर जज भूमिका निभा रहे हैं। इस रेस का औपचारिक उद्घाटन क्षेत्रीय।विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, राजीव गाँधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता, राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना इम्पीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन भोपाल सहित प्रदेश के लिए भी प्रसन्नता की बात है। इन आयोजनों से युवा विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर होने का अवसर मिलता है। श्री सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी तरह खोज एवं अनुसंधान में लगे रहें ताकि आने वाले समय में वे देश को पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के विकल्प दे सकें। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह सदैव विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान खोजने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देता रहा है। यही वजह है कि समूह के विद्यार्थियों की अनेक खोजों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतियोगियों ने अपना बी प्लान तथा कॉस्ट रिपोर्ट प्रजेंट की। इसके बाद रेस में भाग लेने आ रही कार्ट्स का टेक्निकल परीक्षण किया गया। जिन अन्य परीक्षणों से कार्ट्स व उनके ड्रायवर्स को गुजारा गया उनमें वेट व विजन टेस्ट, डिजाइन एंड इनोवेशन, बिजनेस व स्टेटिक कॉस्ट, ब्रेक टेस्ट तथा एक्सीलरेशन प्रमुख थे। तीन दिवसीय आयोजन के अंत में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण में शुरू हुई इंडियन कार्टिंग रेस
21-01-2020

भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में आज नजारा एकदम बदला हुआ था। समूह की सड़कों व ग्राउंड पर जगह-जगह काॅलेज स्टूडेंट्स द्वारा डिजाइन की गई कारें दौड़ लगाती नजर आ रहीं थीं। मौका था 21 से 23 जनवरी तक होने वाली इंडियन कार्टिंग रेस जिसका आयोजन इम्पीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के सहयोग से किया जा रहा है। पर्यावरण मित्र तकनीक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 19 राज्यों में स्थित विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की 50 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेताओं के चयन के लिए महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, टीवीएस, बाॅश, रेनो, अशोक लीलेंड, हीरो एवं टेक इम्पीरियल कंपनी के विशेषज्ञ बतौर जज भूमिका निभा रहे हैं। इस रेस का औपचारिक उद्घाटन क्षेत्रीय।विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, राजीव गाँधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता, राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना इम्पीरियल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन भोपाल सहित प्रदेश के लिए भी प्रसन्नता की बात है। इन आयोजनों से युवा विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर होने का अवसर मिलता है। श्री सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी तरह खोज एवं अनुसंधान में लगे रहें ताकि आने वाले समय में वे देश को पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के विकल्प दे सकें। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह सदैव विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान खोजने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देता रहा है। यही वजह है कि समूह के विद्यार्थियों की अनेक खोजों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतियोगियों ने अपना बी प्लान तथा कॉस्ट रिपोर्ट प्रजेंट की। इसके बाद रेस में भाग लेने आ रही कार्ट्स का टेक्निकल परीक्षण किया गया। जिन अन्य परीक्षणों से कार्ट्स व उनके ड्रायवर्स को गुजारा गया उनमें वेट व विजन टेस्ट, डिजाइन एंड इनोवेशन, बिजनेस व स्टेटिक कॉस्ट, ब्रेक टेस्ट तथा एक्सीलरेशन प्रमुख थे। तीन दिवसीय आयोजन के अंत में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा।

  More Detail
Current Event

राधामण में आयोजित होगी रोमांच से भरी इंडियन कार्टिंग रेस
20-01-2020

राधामण में आयोजित होगी रोमांच से भरी इंडियन कार्टिंग रेस भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में 21 से 23 जनवरी तक इंडियन कार्टिंग रेस का आयोजन किया जायेगा। इम्पीरियरल सोसायटी आफ इनोवेटिव इंजीनियर्स के सहयोग से आयोजित इस रेस में देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की 50 से अधिक टीमें हिस्सा लेंगी। इस रेस का औपचारिक उद्घाटन 21 जनवरी को दोपहर 4:30 बजे होगा। इस दौरान विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को गो कार्टिंग के क्षेत्र में आ रहे नवीनतम बदलावों व तकनीक के बारे में जानकारी भी प्रदान करेंगे। रेस में भाग ले रहे सभी प्रतियोगियों को पहले दिन अपना बी—प्लान तथा कॉस्ट रिपोर्ट देनी होगी। इसके बाद रेस में भाग लेने आ रही कार्ट्स का टेक्निकल परीक्षण किया जाएगा। जिन अन्य परीक्षणों से कार्ट्स व उनके ड्रायवर्स को गुजारा जाएगा उनमें वेट व विजन टेस्ट, डिजाइन एंड इनोवेशन, बिजनेस व स्टेटिक कॉस्ट, ब्रेक टेस्ट तथा एक्सीलरेशन प्रमुख हैं। तीन दिवसीय आयोजन के अंत में एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा।

  More Detail
Current Event

15 वां राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट : भोपाल नोडल बना राधारमण आरजीपीवी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन
23-12-2019

15 वां राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट : भोपाल नोडल बना राधारमण आरजीपीवी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आयोजित 15वे आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट का आज फाइनल खेला गया जिसमें भोपाल नोडल ने इन्दौर नोडल को हरा चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। भोपाल नोडल ने यह चैम्पियनशिप 27 रनों से जीती। भोपाल नोडल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 107 रन बनाए। भोपाल के सात्विक ने 29 बालों पर 1 छक्के और एक चैके की मदद से सर्वाधिक 24 रन बनाए। दूसरे सफल बल्लेबाज शिवांश चतुर्वेदी रहे जिन्होंने दो छक्कों की मदद से 27 बोलों में 22 रन बनाए। इंदौर की टीम से अच्छी बॉलिंग करते हुए प्रियांशु चैधरी 4 ओवर में 14 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंदौर नोडल 19 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 80 रन ही बना सकी। इसमें सर्वाधिक स्कोर 29 बाॅलों पर 18 रन का संजय सोलंकी का रहा। भोपाल नोडल के शारिक उर रहमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने अच्छी बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में मात्र 8 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके और बल्लेबाजी करते हुए एक चैके की सहायता से 11 रन बनाए। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का भी खिताब इन्हीं को दिया गया। ,बेस्ट बॉलिंग के लिए भोपाल के शिवांश् को तथा बेस्ट बल्लेबाजी के लिए इंदौर के आकर्ष जैन को चुना गया। टूर्नामेंट समाप्ति पर आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया इस अवसर पर राधारमण ग्रुप के चेयरमैन तथा ग्रुप डायरेक्टर डॉ जेल राणा फैकल्टी मेंबर और सभी ग्रुप डायरेक्टर मौजूद थे राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है अनुशासन और खेल भावना। इस बात को हमेशा प्रत्येक विद्यार्थी को खेल के साथ साथ अपने जीवन में भी अपनाना चाहिए।

  More Detail
Current Event

15 वां राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल और इंदौर की टीम खेलेगी राधारमन स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल
22-12-2019

15 वां राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल और इंदौर की टीम खेलेगी राधारमन स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल भोपाल। राधारमण समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला भोपाल और ग्वालियर नोडल के बीच खेला गया भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए जिस में शारिक उर रहमान ने 45 बोलों पर 81 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे और सात्विक ने 28 बोलों पर 1 चौके की मदद से 14 रन बनाए इस तरह भोपाल नोडल ने 46 रनों से यह मुकाबला जीत लिया दोहरे प्रदर्शन के लिए शारिक उर रहमान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन 8 रन देकर 4 विकेट भी लिए वही दूसरा मुकाबला इंदौर और रीवा नोडल के बीच हुआ रीवा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया इंदौर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए जिस में सर्वाधिक रन आकर्ष जैन के रहे जिन्होंने 46 बालों पर छह चौके वह एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए और दूसरे बल्लेबाज विश्वराज ने 21 बोलों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रीवा नोडल ने शुरुआती गिरते विकेटों से जूझते हुए 16 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 65 रन ही बनाए पारी में सर्वाधिक स्कोर विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ताम्रकार ने एक चौके की सहायता से 24 बॉल पर 18 रन बनाए और इंदौर नोडल ने भारी अंतर 81 रन के भारी अंतर से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन के लिए इंदौर नोडल के आकर्ष जैन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 बालों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए वहीं बॉलिंग में अपने हाथ आजमाते हुए कसी हुई बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में मात्र 11 रन देकर रीवा की टीम को रोके रखा

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण - आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट : सुपर नाॅकआउट में ग्वालियर और रीवा ने बढ़त बनाई
21-12-2019

15वां राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट सुपर नाॅकआउट में ग्वालियर और रीवा ने बढ़त बनाई भोपाल। राधारमण समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो सुपर नाकआउट मैच संपन्न हुए। इसमें पहला मैच रीवा तथा जबलपुर और दूसरा मैच उज्जैन और ग्वालियर नोडल के बीच खेला गया इन दोनों मैचों के पूर्व राधारमण समूह के वरिष्ठ अधिकारियों - डाॅ. पीके लाहिरी, डाॅ. अजय सिंह तथा डाॅ. जयपाल सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। पहला मैच रेवा और जबलपुर के बीच खेला गया जिसमें जबलपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जबलपुर की टीम ने 16 ओवरों में 6 विकिट खोकर 103 रन बनाए। इसमें चंदन सिंह ने 3 चैकों की मदद से 30 रन बनाए। वहीं अजय मिश्रा और मिथलेश पटेल ने 27-27 रनों का योगदान दिया। रीवा की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 4 विकिट खोकर 104 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रीवा के नीलेन्द्र सिंह को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। इन्होंने 3 ओवरों में 9 रन देकर 3 विकिट लिए। दूसरा मैच उज्जैन और ग्वालियर के बीच खेला गया जिसमें ग्वालियर ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। उज्जैन की टीम ने 16 ओवरों में 8 विकिट के नुकसान पर 83 रन बनाए। ग्वालियर ने इस आसान लक्ष्य को 13.1 ओवरों में 6 विकिट पर 84 रन बनाकर हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। ग्वालियर के अमित ने 30 बालों में 4 चैकों की मदद से शानदार 25 रन जोड़े। वहीं पवन कुश्वाह ने भी नाबाद रहते हुए 12 रन बनाए। ग्वालियर के गेंदबाज अंकित सोनकेसरिया को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 14 रन देकर 3 बहुमूल्य विकिट हासिल किए। कल इन्दौर और रीवा तथा भोपाल एवं जबलपुर नोडल के बीच सेमी फाइनल राउण्ड खेले जाएंगे।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण - आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज.भोपाल नोडल ने सागर नोडल को 21 रन से हराया
20-12-2019

15वां राधारमण - आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल नोडल ने सागर नोडल को 21 रन से हराया भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आज से 15वें आरजीपीवी-राधारमण स्टेल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन भोपाल व सागर नोडल टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसे भोपाल नोडल ने 21 रन से जीत लिया। मैच आरंभ होने के पूर्व राधारमण ग्रुप के वाइस चेयरमैन भूपेंद्र सिंह पटेल, आर आई टी एस के डायरेक्टर डॉ आर के पांडे तथा प्रोफेसर सीएससी डिपार्टमेंट डॉक्टर युवराज राणा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। भोपाल नोडल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 19.2 ओवरों में 10 विकिट खोकर 94 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक रन अकबर सिद्दिकी के रहे जिन्होंने 20 बाॅल में 5 चैके 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वहीं दूसरे बल्लेबाज ध्यानेश सैनी ने 17 बालों में 2 चैकों की मदद से 12 रन बनाए। इसी प्रकार रंजीत ने 1 छक्के की मदद से 13 बालों पर 12 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी सागर नोडल की 20 ओवरों में 6 विकिट पर 73 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन आशुतोष मिश्रा के 22 रन शामिल रहे। उन्होंने यह स्कोर 1 छक्का 1 चैके के साथ 40 बालों को खेलकर बनाया। बेहतरीन बॉलिंग के लिए भोपाल नोडल के राहुल यादव को मैन आफ द मैच दिया गया जिन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए 1 रन आउट भी कराया। टूर्नामेंट के तहत ग्वालियर, उज्जैन तथा जबलपुर व रीवा के बीच मुकाबला होगा।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रूबा बनी राधारमण नोडल क्रिकेट चैम्पियन, राधारमण बनी उप विजेता
18-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रूबा बनी राधारमण नोडल क्रिकेट चैम्पियन, राधारमण बनी उप विजेता भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आज संपन्न हुई 15वीं आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट की चैम्पियनशिप ट्रूबा काॅलेज ने अपने नाम कर ली। वहीं राधारमण काॅलेज इस प्रतियोगिता का उप विजेता रहा। आज मैच आरंभ करने के पूर्व राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. जे एल राणा तथा वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले का टाॅस राधारमण काॅलेज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों में राधारमण की टीम ने 9 विकिट खोकर 81 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रूबा काॅलेज की टीम ने 16.4 ओवरों में 6 विकिट के नुकसान पर 83 रन बनाकर यह चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। ट्रूबा की ओर से शारिक उर रहमान ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 37 रन बनाए। इस स्कोर में 3 चौके व 2 छक्के शामिल थे। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब भी दिया गया। वहीं राधारमण के राहुल यादव को पूरी सीरिज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैन आॅफ द सीरिज का खिताब दिया गया। श्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए एलएनसीटी के प्रियरंजन को बेस्ट बाॅलर का खिताब दिया गया। विजेता एवं उप विजेता टीमों को जल्द ही आयोजित होने जा रहे एक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण और टूबा पहुंचे फाइनल में
17-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण और टूबा पहुंचे फाइनल में भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सेमी फाइनल मुकाबले में टूबा व बंसल-आनंदनगर तथा राधारमण व सिस्टेक-रातीबड़ के बीच खेले गए। जिसमें टूबा और राधारमण ने जीत हासिल की। पहला मुकाबला ठूªबा व बंसल-आनंदनगर के बीच खेला गया जिसमें टूªबा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टूबा की टीम ने 20 ओवरों में आल आउट होकर 91 रन बनाए। इसके जवाब में बंसल-आनंदनगर 20 ओवरों में 9 विकिट पर केवल 74 रन बना सकी और यह मैच हार गई। टूªबा की ओर से शारिक उर रहमान ने 21 बालों में 24 रन बनाए। इसमें 3 चैके व 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने गंेदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 2 विकिट लेने में सफलता हासिल की। उन्हें दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आूफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरा मैच राधारमण व सिस्टेक के बीच खेला गया जिसमें राधारमण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 107 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें , अर्जुन ठाकुर के 16, विकी सिंह के 21 रनों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। सिस्टेक की टीम निर्धारित 17 ओवरों में 3 विकिट पर 99 रन ही बना सकी और हार गई। सिस्टेक के कप्तान भावेश को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 44 बालों में 41 रन बनाए। राधारमण परिसर ग्राउंड पर कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एलएनसीटी को हरा टूबा पहुंचा अगले दौर में
16-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एलएनसीटी को हरा टूबा पहुंचा अगले दौर में भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एलएनसीटी काॅलेज एवं ट्रूबा काॅलेज के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ट्रूबा की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसके विरूद्ध एलएनसीटी की टीम बहुत कमजोर साबित हुई और 19.1 ओवरों में 75 रनों पर आलआउट होकर मैच हार गई। ट्रूबा काॅलेज के अमन कुमार ने 28 तथा अरशद खान ने शानदार 18 रन की पारी खेली। अमन कुमार को उनकी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया उन्होंने 41 बालों में 2 चौकों की सहायता से 28 रन बनाए एलएनसीटी के गेंदबाज प्रियरंजन ने 4 ओवरों में 1 मैडेन व 11 रन देकर 4 विकिट लेने में सफलता हासिल की।

  More Detail
Current Event

कैम्पस प्लेसमेंट के लिए राधारमण को मिला मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार
16-12-2019

कैम्पस प्लेसमेंट के लिए राधारमण को मिला मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार भोपाल। विगत 15 वर्षों में देश और दुनिया की दिग्गज कंपनियों को अपने कैम्पस में आमंत्रित कर हजारों विद्यार्थियों को 24 लाख तक के अधिकतम पैकेज पर नियुक्ति दिलाने वाले राधारमण समूह को मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की ओर से "मोस्ट प्रिफर्ड इन्स्टीट्यूट इन मध्य-प्रदेश फाॅर कैम्पस प्लसमेंट बाय काॅरपोरेट्स एंड स्टूडेंट्स अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। होटल नूर उस सबह में बिजनेक्स्ट नामक एक भव्य कार्यक्रम देश के अग्रणी टेलीविजन मीडिया समूह टीवी18 की ओर से आयोजित किया गया जिसके दौरान आज यह अवार्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आरआर सक्सेना को प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे तथा सर्वेक्षण कंपनी मार्केटिंग एण्ड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स (एमडीआरए) द्वारा कराये गए देशव्यापी सवेक्षण में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस को भोपाल को तीसरे बेस्ट इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट का दर्जा प्राप्त हुआ था। वहीं तुलनात्मक रूप से सबसे कम फीस लेकर अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के मामले में इन्स्टीट्यूट को देश में आठवां स्थान मिला था। इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उन्हें यह अवार्ड प्राप्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है एवं वे इसका श्रेय समूह में मौजूद मैनिट जैसे दिग्गज संस्थानों से समूह में आए फैकल्टी मेम्बर्स व अपनी समस्त मैनेजमेंट टीम को देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अवार्ड उनके लिए एक चुनौती भी प्रस्तुत करते हैं। यह चुनौती न केवल विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की अपेक्षाओं को पूरा करने और वर्तमान स्तर को और अधिक उपर ले जाने के रूप में होती है। हमारा यही प्रयास होता है कि हम वर्ष दर वर्ष शिक्षा से लेकर प्लेसमेंट तक और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

  More Detail
Current Event

राधारमण के तीन विद्यार्थी वीआईटी इन्फोटेक में चयनित
14-12-2019

राधारमण के तीन विद्यार्थी वीआईटी इन्फोटेक में चयनित भोपाल। राधारमण समूह द्वारा विगत दिवस आयोजित एक ओपन कैम्पस में तीन विद्यार्थियों का चयन देश की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी वीआईटी इन्फ्राटेक में हुआ है। दिन भर चले इस ओपन कैम्पस में विभिन्न इंजीनियरिंग काॅलेजों के बीई-सीएस व आईटी सहित एमसीए के विद्यार्थी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कंपनी ने आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कषन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करने वाले 3 विद्यार्थियों ने नियुक्ति हेतु चयनित किया है। चयनित विद्यार्थियों को 4 लाख रूपये के पेकेज पर बेंगलुरु अथवा पुणे में नियुक्ति प्रदान की जाएगीं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने बताया कि देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे तथा सर्वेक्षण कंपनी मार्केटिंग एण्ड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स (एमडीआरए) द्वारा कराये गए देशव्यापी सवेक्षण में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस को भोपाल के तीसरे बेस्ट इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट का दर्जा प्राप्त हुआ है। वहीं तुलनात्मक रूप से सबसे कम फीस लेकर अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के मामले में इन्स्टीट्यूट को देश में आठवां स्थान मिला है। इसी प्रकार देश के हजारों इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट्स के बीच आरआईटीएस ने आल इंडिया लेवल पर 123 वां स्थान हासिल किया है। यह दर्जा अत्यंत कठिन मानदण्डों को पूरा करने वाले संस्थानों को एक विस्तृत सर्वेक्षण व तथ्यों की पुष्टि से गुजरने के बाद मिलता है। भोपाल शहर के केवल चार इन्स्टीट्यूट ही इस दर्जे की प्रक्रिया में खरे पाए गये। इंडिया टुडे ने अपने ताजा अंक में इस सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं एवं रैंकिंग की सूची को अपने राष्ट्रीय संस्करणों में प्रकाशित किया उल्लेखनीय है कि इस सर्वेक्षण में समूह की रैंकिंग बीते वर्ष की तुलना में उपर गई है।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एलएनसीटी और सिस्टेक ने जीते क्वार्टर फाइनल मुकाबले बारिश के चलते सिस्टेक को मिला डकवर्थ लुईस का फायदा
12-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एलएनसीटी और सिस्टेक ने जीते क्वार्टर फाइनल मुकाबले बारिश के चलते सिस्टेक को मिला डकवर्थ लुईस का फायदा भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण क्रिकेट टूर्नामेंट में आज टीआईटी और एलएनसीटी तथा ओरिएंटल व सिस्टेक रातीबड़ के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए।इन मुकाबले के पूर्व राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ शैलेंद्र लारियाने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ की औपचारिक घोषणा की। इसमें एलएनसीटी और सिस्टेक की टीमें अपने मुकाबले जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर गईं। बारिश के चलते सिस्टेक को डकवर्थ लुईस का फायदा मिला और उसे 9 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। आज का पहला मैच टीआईटी और एलएनसीटी काॅलेज के बीच खेला गया जिसमें एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। टीआईटी ने 15 ओवरों में 7 विकिट पर 87 रन बनाए। एलएनसीटी ने यह लक्ष्य 11.3 ओवरों में केवल 2 विकिट खोकर प्राप्त कर जीत दर्ज कराई। इस जीत में ध्यानेश सैनी के नाबाद 40 और सात्विक के 30 रनों का योगदान रहा। ध्यानेश सैनी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 41 बालों में 40 रन बनाए जिसमें 6 चैके और 1 छक्का शामिल था। दूसरा मैच ओरिएंटल तथा सिस्टेक रातीबड़ के बीच दोपहर तीन बजे से खेला गया जिसमें दूसरी पारी के दौरान बारिश ने व्यवधान पैदा किया। इस समय सिस्टेक बल्लेबाजी कर रही थी। बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा और डकवर्थ लुईस नियम से मैच का फैसला किया गया। इसके पहले सिस्टेक ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। ओरिएंटल काॅलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 8 विकिट पर 80 रन बनाए। इसके बाद सिस्टेक ने अपनी पारी शुरू की ही थी 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 40 रन बनाए थे और बारिश शुरू हो गई जिसके चलते रन औसत के हिसाब से सिस्टेक को 9 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया। ओरिएंटल काॅलेज के अक्ष सिंह को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 11 रन देकर 4 विकिट हासिल किए।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT