Media & Advet.

Media & Advet. / Sports Coverage

Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

  • Sports Coverage

 

Sport Coverage

LNCT & Bansal Tems Wins on Kabbdi at VIHAN2016
28-02-2016

LNCT & Bansal Tems Wins on Kabbdi at VIHAN2016

  More Detail
Sport Coverage

VIHAN 2016 Begins at Radharaman
27-02-2016

VIHAN 2016 Begins at Radharaman

  More Detail
Sport Coverage

RGI annual sports meet from feb.26
24-02-2016

RGI annual sports meet from feb.26

  More Detail
Sport Coverage

आरजीपीवी नोडल क्रिकेट ट्राफी पर राधारमण का कब्जा
30-11-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स की रातीबड़ स्थित परिसर पर आयोजित दस दिवसीय आरजीपीवी राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए फाइनल में राधारमण मेन ने यूआईटी-आरजीटीयू की टीम को 9 विकिटों से हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा कर लिया। यृआईटी-आरजीटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकिट खोकर 114 रन बनाए। इस लक्ष्य की प्राप्ति राधारमण मेन की टीम ने तेजी से रन बनाते हुए 1 विकिट खोकर 13.2 ओवरों में 119 रन बनाकर कर ली। पूरी टूर्नामेंट में अपने बल्ले का कमाल दिखाने वाले राधारमण मेन के अर्जुन ठाकुर ने एक बार फिर अच्छी बेटिंग का प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 46 बालों पर 50 रन बनाए। इसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे। वहीं आकिब ने भी 22 बालों पर 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस स्कोर में उनके तीन चौके शामिल थे। आकिब को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। टूर्नामेंट समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। पूरे टूर्नामेंट में शानदार 208 रन बनाने तथा चार बार अद्र्धशतक लगाने के लिए राधारमण मेन के खिलाड़ी अर्जुन ठाकुर को मैन ऑफ द सीरिज का खिताब दिया गया। इसी प्रकार राधारमण मेन के ही लोमेश त्रिपाठी को अच्छी गेंदबाजी के लिए बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 16 ओवर फेके जिसमें 4 मेडइन थे। इन ओवरों में उन्होंने 52 रन देकर 12 विकिट हासिल किए।

  More Detail
Sport Coverage

राधारमण नोडल क्रिकेट 2015 फाइनल में राधारमण भिड़ेगी यूआईटी-आरजीटीयू से
29-11-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टी्यूशंस परिसर में चल रही राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के आज सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों को जीत राधारमण मेन तथा यूआईटी-आरजीटीयू ने फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को फाइनल मुकाबला संपन्न होगा। पहला मुकाबला राधारमण मेन तथा पटेल कॉलेज के बीच हुआ जिसमें पटेल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पटेल कॉलेज ने 19.2 ओवरों में 10 विकट पर 98 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी राधारमण मेन ने 18.2 ओवरों में 6 विकिट पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। आज फिर राधारमण के अर्जुन ठाकुर का बल्ला चला और उन्होंने 40 ओवरों में 51 रन बनाए। इसमें छह चौके व दो छक्के शामिल थे। राधारमण के अमित मालवीय को उनकी अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने चार ओवर में एक मेडइन ओवर डालते हुए 13 रन देकर 3 विकिट झटके। दूसरा मैच ओरिएण्टल कॉलेज और यूआईटी-आरजीटीयू के बीच हुआ जिसमें Oriental कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बेटिंग करने उतरी यूआईटी-आरजीटीयू ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकिट पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ओरिएण्टल कॉलेज की टीम 19.2 ओवरों में 134 रन पर आल आउट होकर पेवेलियन लौट गई। यूआईटी आरजीटीयू के आयुश को उनकी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 45 बालों पर 61 रन बनाए। इसमें आठ चौके शामिल थे।

  More Detail
Sport Coverage

राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 राधारमण ने 117 रनों से शानदार जीत दर्ज की रविवार से से
28-11-2015

भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में चल रहे राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक की सबसे बड़ी जीत आज देखने को मिली। राधारमण मेन ने मिलेनियम कॉलेज को 117 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की की। शनिवार को टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। आज के मैचों का शुभारंभ समूह डायरेक्टर युवराज राणा ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राधारमण मेन की टीम में आज फिर अर्जुन ठाकुर का बल्ला चमका और उन्होंने 42 बालों में 58 रन जड़े। इसमें छह चौके व एक छक्का शामिल था। मैच समाप्ति पर राधारमण मेन ने 7 विकिट खोकर 179 रन बनाए। राधारमण के लोमेश त्रिपाठी को उनकी अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने बहुत ही किफायती बालिंग करते हुए 4 ओवरों में 10 रन देकर बहुमूल्य 4 विकिट प्राप्त किए। जवाब में उतरी मिलेनियम कॉलेज की टीम 20 ओवरों के इस मैच में केवल 14 ओवरों पर 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। दूसरा मैच बंसल कॉलेज तथा यूआईटी-आरजीटीयू के बीच खेला गया जिसमें बंसल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बेटिंग करने उतरी यूआईटी-आरजीटीयू की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकिट पर 182 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर रही बंसल कॉलेज की टीम 19.2 ओवरों में 134 रन बनाकर आल आउट हो गई और यह मैच 48 रनों से हार गई। यूआईटी-आरजीटीयू के आयुष को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 43 बालों में 61 रन बनाए जिसमें आठ चौके शामिल थे। कल के मुकाबले : सेमी फाइनल : राधारमण मेन बनाम पटेल कॉलेज तथा ओरिएण्टल कॉलेज बनाम आरजीटीयू।

  More Detail
Sport Coverage

राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 राधारमण मेन ने 91 रनों से दर्ज कराई शानदार जीत पटेल क
26-11-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीटृयूट्स की रातीबड स्थित परिसर में चल रहे राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पटेल काॅलेज बनाम जेएनसीटी काॅलेज तथा राधारमण कालेज मेन बनाम एलआईएसटी के बीच मुकाबले हुए। आज के दोनों मैचों का शुभारंभ राधारमण काॅलेज आॅफ फार्मेसी की डायरेक्टर डाॅ पापिया बिगोनिया ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर किया। पहले मैच में एलआईएसटी काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी की। राधारमण मेन ने 9 विकिट खोकर 173 रनों का स्कोर खडा किया। इसमें अर्जुन ठाकुर 50 बालों में 63 रन बनाए जिसमें चार चैके व तीन छक्के शामिल थे। वहीं गुलशन द्विवेदी ने 14 बालों में 21 रन बनाए जिसमें तीन चैके व एक छक्का शामिल था। जवाब में उतरी एलआईएसटी की टीम कमजोर साबित हुई और 12.2 ओवरों में आल आउट होकर 83 रन बनाए। राधारमण के अर्जुन ठाकुर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच का खिबाब दिया गया। दूसरा मैच में पटेल काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकिट पर 166 रन बनाए। पटेल काॅलेज की ओर से नरेन ने 42 बालों पर सर्वाधिक 59 रन बनाए। इसमें नौ चैके एवं एक छक्का शामिल था। इसके जवाब में उतरी जेएनसीटी की टीम 7 विकिट पर कुल 140 रन ही बना सकी और मैच हार गई। पटेल कालेज के नरेन को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। कल के मैच: राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज बनाम पटेल काॅलेज तथा आईईएस काॅलेज बनाम ओरिएंटल।

  More Detail
Sport Coverage

राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 विजेता टीमों का अगले चरण में प्रवेश सुपर ओवर के जर
25-11-2015

भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण ग्रुप आफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में चल रहे राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पूर्व के मैचों की विजेता टीमों ने अगले दौर में प्रवेश किया। आज एलएनसीटी कॉलेज एवं आरजीटीयू तथा आरकेडीएफ और बंसल कॉलेज के बीच मुकाबले हुए। गुरुनानक हायर सेकण्डरी स्कूल, ईदगाह हिल्स की प्राचार्या श्रीमती अनुपमा शर्मा ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर आज के खेल आरंभ करने की घोषणा की। पहले मैच में एलएनसीटी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 20 ओवरों में एलएनसीटी ने 9 विकिटों पर 130 रन बनाए। धीमी गति से ओवर डालने की वजह से आरजीटीयू को 1 ओवर की पेनल्टी दी गई और उसे यह लक्ष्य 19 ओवरों में पूरा करने का आदेश मिला। रोचक बात यह रही कि 19 ओवरों में आरजीटीयू ने 10 विकिट गंवाकर 130 रनों से मैच टाई कर लिया। बराबर स्कोर होने की वजह से दोनों टीमों को सुपर ओवर खिलाया गया जिसमें आरजीटीयू ने 18 रन बनाए जबकि एलएनसीटी 12 रन ही बना सकी। सुपर ओवर के जरिए विजेता बनी आरजीटीयू के सिद्धार्थ को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकिट हासिल किए जबकि सुपर ओवर में 3 चौकों की सहायता से 18 रन बनाकर टीम को जीत भी दिलाई। दूसरे मैच में आरकेडीएफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 14.1 ओवर में 69 रन बनाकर आल आउट हो गई। बंसल कॉलेज की टीम ने इस मैच को बड़ी आसानी से 6 ओवरों में 1 विकिट खोकर व 70 रन बनाकर जीत लिया। बंसल कॉलेज के दीप को उनकी अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 4 ओवरों में 19 रन देकर 5 विकिट झटके। कल के मैच : राधारमण कॉलेज मेन बनाम लक्ष्मीपति कॉलेज तथा जेएनसीटी कॉलेज बनाम पटेल कॉलेज

  More Detail
Sport Coverage

राधारमण नोडल क्रिकेट 2015 राधारमण ने शाशिब को 64 रनों से हराया राधारमण ने दर्ज कराई शानदार
24-11-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स की रातीबड़ स्थित परिसर में चल रहे राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गए। पहला मैच राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज तथा शाशिब कॉलेज तथा दूसरा मल्होत्रा कॉलेज व जेएनसीटी के बीच खेला गया। पहले मैच में शाशिब कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राधारमण ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकिट पर 155 रन बनाए। इस स्कोर में आदर्श ने 18 बालों में पांच चौकों एवं एक छक्के की मदद से सबसे तेजी से 30 रन बनाए। इसी प्रकार सचिन ने भी 32 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए जिसमें एक चौका शामिल था। इसके जवाब में उतरी शाशिब की टीम मात्र 91 रन में आल आउट हो गई और 64 रनों से यह मैच हार गई। राधारमण की ओर से अदनान ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकिट झटके तो वहीं रिशभ ने 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकिट हासिल किए। राधारमण के आदर्श को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरा मैच में जेएनसीटी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी कर रही मल्होत्रा कॉलेज की टीम 62 रनों पर आल आउट हो गई। इस लक्ष्य को पाने उतरी जेएनसीटी 10.1 ओवर में 1 विकिट के नुकसान पर 65 रन बनाकर विजेता बन गई। जेएनसीटी के सृजल को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। कल के मैच : एलएनसीटी कॉलेज बनाम आरजीपीवी तथा आरकेडीएफ बनाम बंसल कॉलेज

  More Detail
Sport Coverage

राधारमण नोडल क्रिकेट 2015: मिलेनियम और लक्ष्मीपति अगले चरण में
23-11-2015

भोपाल। राधारमण समूह की रातीबड स्थित परिसर में खेले जा रहे राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन मिलेनियम कॉलेज एवं स्कोप कॉलेज तथा लक्ष्मीपति कॉलेज एवं बगलामुखी कॉलेज के बीच मुकाबले हुए। इन मैचों में मिलेनियम तथा लक्ष्मीपति विजेता बने तथा अगले दौर में प्रवेष किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने आज के मैचों की टीमों के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। पहले मैच में मिलेनियम कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए 20 ओवरों में 2 विकिटों पर 185 रन बनाए। इस मैच में मिलेनियम के आलोक ने 69 बालों पर 79 रन बनाए। इस स्कोर में उनके 10 चौके व एक छक्का षामिल था। इसी टीम के तबजिल ने 28 बालों पर 8 चौकों तथा दो छक्कों की सहायता से 58 रन बना तथा 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकिट लेकर दोहरे प्रदर्षन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त किया। जवाब में स्कोप कॉलेज निर्धारित ओवर 8 विकिट खोकर 163 रन ही बना सकी। दूसरा मैच लक्ष्मीपति एवं बगलामुखी के बीच खेला गया जिसमें लक्ष्मीपति ने टॉस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का फैसला किया। बगलामुखी की टीम ने 20 ओवरों में 10 विकटों पर 105 रन बनाए। इस मैच में श्वेत ने 37 बालों में सर्वाधिक 29 रन बनाए। इसके जवाब में मैदान उतरी लक्ष्मीपति की टीम ने आसानी से 13 ओवरों में 1 विकिट खोकर 106 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। लक्ष्मीपति की टीम के अभय सिंह को मैन आफ द मैच दिया गया। उन्होंने 30 बालों मं 38 रन बनाए। इसमें एक छक्का व छह चौके षामिल थे। कल के मैच: राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज बनाम शाशिब कालेज तथा जेएनसीटी बनाम मल्होत्रा कालेज

  More Detail
Sport Coverage

राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ओरिएंटल और आईईएस अगले दौर में
18-11-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीटृयूटृस परिसर में चल रहे नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन ओरिएंटल काॅलेज व आईईएस की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूटृस के सीनियर के डायरेक्टर एवं पूर्व नेशनल हाकी खिलाडी डाॅ ए आर सिद्दकी ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर दिन के मैच आरंभ करने की औपचारिकता की। खेल के अंत में उन्होंने मैन आॅफ दि मैच खिताब भी प्रदान किए। टूर्नामेंट का पहला मैच ओरिएन्टल काॅलेज एवं वीएनएस के बीच खेला गया जिसमें ओरिन्टल काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकिट पर 20 ओवरों में 190 रन का विशाल स्कोर खडा किया। इसके जवाब में वीएनएस की टीम ने शुरूआत तो अच्छी कि किंतु जल्द ही उसके विकिटों के गिरने का सिलसिला आरंभ हो गया और 20 ओवरों की समाप्ति पर टीम 9 विकिट पर केवल 127 रन बनाकर मैच हार गई। इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतीक को मैन आफ दि मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए इसमें 5 चैके व 2 छक्के शामिल थे। दूसरा मैच आईईएस काॅलेज और आरजीपीएम के बीच खेला गया जिसमें आईईएस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकिट खोकर 223 रन बनाए। इसके जवाब में आरजीपीएम की टीम मात्र 81 रन बनाकर आलआउट हो गई। दोहरे प्रदर्शन के लिए आईईएस के अम्बरेश को मैन आॅफ दि मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 64 रन बनाए तथा 4 विकिट लेने में सफलता हासिल की। कल के मैच: मित्तल काॅलेज बनाम पटेल काॅलेज तथा आरजीटीयू काॅलेज बनाम टूबा कालेज और बंसल कालेज आनंद नगर बनाम बंसल कालेज मण्डीदीप

  More Detail
Sport Coverage

राधारमण नोडल क्रिकेट 19 नवंबर से
18-11-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स की रातीबड़ स्थित परिसर में 19 नवंबर से आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस दस दिवसीय 30 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट भोपाल नोडल में आने वाले आरजीपीवी से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की टीमें भाग ले सकेंगी। राधारमण समूह द्वारा प्रोफेसर अनुराग जैन को इस टूर्नामेंट का कोऑर्डीनेटर नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट पंजीयन व अन्य जानकारी के लिए प्रोफेसर जैन से उनके मोबाइल क्रमांक 9425600625 पर प्राप्त की जा सकती है। राधारमण समूह द्वारा विगत अनेक वर्षों से इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में धुरधर क्रिकेट टीमें भाग लेती आ रही हैं। इसी टूर्नामेंट के जरिए भोपाल नोडल की टीम का चयन किया जाता है जो आगे चलकर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में विभिन्न नोडल टीमों के साथ मुकाबला करती है। इस टूर्नामेंट के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि स्पोर्ट्स युवाओं की रचनात्मकता व टीम भावना को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम हैं। ऐसी स्पर्धाओं से उनमें उत्साह, उमंग व खेल भावना का संचार होता है जो उनके करियर व व्यक्तित्व निर्माण में बहुत सहायक होता है।

  More Detail
Sport Coverage

VNS Champion in Radharaman RGPV Nodal cricket tournament
21-11-2014

VNS Champion in Radharaman RGPV Nodal cricket tournament

  More Detail
Sport Coverage

VNS won by 8 wickets in Radharaman RGPV Nodal cricket tournament
19-11-2014

VNS won by 8 wickets in Radharaman RGPV Nodal cricket tournament

  More Detail
Sport Coverage

Radharaman won by 8 wickets in Radharaman RGPV Nodal cricket tournament
18-11-2014

Radharaman won by 8 wickets in Radharaman RGPV Nodal cricket tournament

  More Detail
Sport Coverage

UIT in semifinal at Radharaman RGPV Nodal cricket tournament
17-11-2014

UIT in semifinal at Radharaman RGPV Nodal cricket tournament.

  More Detail
Sport Coverage

Mittal & VNS College in Last 4 Position at Radharaman RGPV Nodal cricket tournament
16-10-2014

Mittal & VNS College in Last 4 Position at Radharaman RGPV Nodal cricket tournament

  More Detail
Sport Coverage

Bansal & RGPV team in Quarter Final at Radharaman RGPV Nodal cricket tournament
15-10-2014

Bansal & RGPV team in Quarter Final at Radharaman RGPV Nodal cricket tournament

  More Detail
Sport Coverage

Knockout Round running at Radharaman RGPV Nodal cricket tournament
14-10-2014

Knockout Round running at Radharaman RGPV Nodal cricket tournament

  More Detail
Sport Coverage

Radharaman RGPV Nodal cricket tournament
12-10-2014

Radharaman RGPV Nodal cricket tournament

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 NEXT