Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं लाइका टोटल स्टेशन की बारीकियां
13-12-2016

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं लाइका टोटल स्टेशन की बारीकियां भोपाल। बिल्ंिडग, सड़क, पुल या बड़े ब्रिज आदि के निर्माण के लिए सबसे पहली जरूरत होती है उपलब्ध जमीन पर होने वाले निर्माण के सही एंगल और डिस्टेंस का मापा जाना। इसमें की गई गलती पूरे निर्माण पर बड़ा असर डाल सकती है। यह बात राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिवस बीई सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक दिवसीय सेमीनार में विषय विशेषज्ञों ने दी। लाइका टोटल स्टेशन नामक इस सेमीनार को एस. जैन एवं नीरज सैनी ने संबोधित किया। इस सेमिनार में विद्यार्थियों को बताया गया कि लाइका टोटल स्टेशन से एंगल्स और डिस्टेंस कैसे निकाली जाती है, तथा किस प्रकार सिविल इंजीनियरिंग में सर्वे हेतु लाइका टोटल स्टेशन का उपयोग किया जाता है। इसके साथ-साथ न्यू एडवांस टेक्नोलाजी के बारे में भी विशेषज्ञों ने जानकारी दी। इस दौरान यह भी समझाया गया सर्वे करते समय इसका उपयोग किस तरह किया जाता। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के चेयरमेन श्री आर. आर. सक्सेना एवं सीनियर डायरेक्टर गायत्री अगिनहोत्री ने इस सेमीनार को उपयोगी बताते हुए कहा कि नवीनतम टेक्नालाजी के सही उपयोग से किसी भी निर्माण को न केवल खूबसूरत बनाया जा सकता है बल्कि तकनीकी दृष्टि से सटीक भी बनाया जा सकता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं लाइका टोटल स्टेशन की बारीकियां
13-12-2016

राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं लाइका टोटल स्टेशन की बारीकियां भोपाल। बिल्ंिडग, सड़क, पुल या बड़े ब्रिज आदि के निर्माण के लिए सबसे पहली जरूरत होती है उपलब्ध जमीन पर होने वाले निर्माण के सही एंगल और डिस्टेंस का मापा जाना। इसमें की गई गलती पूरे निर्माण पर बड़ा असर डाल सकती है। यह बात राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिवस बीई सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक दिवसीय सेमीनार में विषय विशेषज्ञों ने दी। लाइका टोटल स्टेशन नामक इस सेमीनार को एस. जैन एवं नीरज सैनी ने संबोधित किया। इस सेमिनार में विद्यार्थियों को बताया गया कि लाइका टोटल स्टेशन से एंगल्स और डिस्टेंस कैसे निकाली जाती है, तथा किस प्रकार सिविल इंजीनियरिंग में सर्वे हेतु लाइका टोटल स्टेशन का उपयोग किया जाता है। इसके साथ-साथ न्यू एडवांस टेक्नोलाजी के बारे में भी विशेषज्ञों ने जानकारी दी। इस दौरान यह भी समझाया गया सर्वे करते समय इसका उपयोग किस तरह किया जाता। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के चेयरमेन श्री आर. आर. सक्सेना एवं सीनियर डायरेक्टर गायत्री अगिनहोत्री ने इस सेमीनार को उपयोगी बताते हुए कहा कि नवीनतम टेक्नालाजी के सही उपयोग से किसी भी निर्माण को न केवल खूबसूरत बनाया जा सकता है बल्कि तकनीकी दृष्टि से सटीक भी बनाया जा सकता है।

  More Detail
Current Event




  More Detail
Current Event

राधारमण में हुआ फूड फेस्टिवल का आयोजन
08-12-2016

राधारमण विद्यार्थियों ने दिखाये सेल्स और मार्केटिंग स्किल, जीते पुरस्कार भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के मैनेजमेंट विभाग एवं विद्यार्थियों ने समूह परिसर में एक फूड फेस्टिवल आयोजित कर न सिर्फ स्वाद की गंगा बहाई बल्कि इसके जरिए मैनेजमेंट की क्लास में सीखे सेल्स और मार्केटिंग के स्किल्स का शानदार प्रदर्शन कर वाहवाही के साथ पुरस्कार भी बटोरे। यह मौका था परिसर में आयोजित फूड फेस्टिवल का। इस में अलग-अलग टीमों में बंटकर एमबीए विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रांतों के लजीज व्यंजनों को तैयार करने से लेकर स्टाल लगाकर ब्रांडिंग करने एवं बेचने तक एक प्रोडक्ट की यात्रा को पेश किया। दिन भर चली इस अनूठी प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने किया। इस अवसर पर एमबीए विभाग के डायरेक्टर आर के पांडे, एचओडी प्रोफेसर सुहासिनी सागर सहित विभिन्न फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद थे। प्रतियोगिता के लिए तय मानदण्डों के अनुसार पहला पुरस्कार जायका ऑफ मध्यप्रदेश की टीम को मिला।

  More Detail
Current Event

राधारमण के छात्रो ने सीखीं इण्डस्ट्री की बारीकियां
01-12-2016

राधारमण के छात्रो ने सीखीं इण्डस्ट्री की बारीकियां भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थियों ने विगत दिवस गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग उत्पाद निर्माता कंपनी यूनाईटेड इंजीनियरिंग का औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी द्वारा रेल परिवहन, स्टील से बनने वाले पुलों, न्यूक्लियर, थर्मल तथा हायड्रो पावर प्लांट में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों आदि के निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी कंपनी इन विशेष तरह की जरूरतों के सामान का निर्माण नवीनतम इंजीनियरिंग व डिजायनिंग तकनीक के इस्तेमाल के जरिये करती है। इस अवसर पर कंपनी अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने विद्यार्थियों को उद्योग जगत के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी व अनुभव के लिये समय समय पर इस प्रकार के औद्योगिक भ्रमणों का आयोजन करता रहता है। इससे विद्यार्थियों को अपने करियर निर्माण में बहुत मदद मिलती है।

  More Detail
Current Event

राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी में राधारमण के विद्यार्थी पुरस्कृत
28-11-2016

राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी में राधारमण के विद्यार्थी पुरस्कृत भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के विद्यार्थी शाश्वत दुबे को भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र, मुम्बई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वैज्ञानिक संगोष्ठी में पुरस्कृत किया गया है। प्राचीन एवं आधुनिक भारत में विज्ञान व ऊर्जा के आयाम विषय पर आधारित इस संगोष्ठी का आयोजन हाल ही में अटल बिहारी हिन्दी विश्वविद्यालय में किया गया था। इस संगोष्ठी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शाश्वत को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने शाश्वत को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि समूह में मौजूद उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स के मार्गदर्शन के फलस्वरूप छोटे नगरों व शहरों से आने वाले विद्यार्थी लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां हासिल करते आ रहे हैं।

  More Detail
Current Event

राधा रमण के छात्रों ने सीखे सफलता के गुर राधारमण में व्यक्तित्व विकास पर सेमीनार
24-11-2016

राधा रमण के छात्रों ने सीखे सफलता के गुर राधारमण में व्यक्तित्व विकास पर सेमीनार भोपाल। राधारमण समूह द्वारा विद्यार्थियों को सफल व्यक्तियों से मिलवाने व उनसे सफलता के गुर सीखने के उद्देश्य से चलाई जा रही श्रृंखला मेरा सफर... अब तक के तहत वैदिक ग्लोबल कनेक्ट के सीईओ तथा करियर कंसल्टेंट विशाल दीक्षित विद्यार्थियों से रूबरू हुए। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से अपनी सफलता के सीक्रेट शेयर करते हुए कहा कि जीवन में आने वाली चुनौतियों और बाधाओं से बचने की बजाय उन्हें सीढ़ी बनाकर हमंे अपनी मंजिल की ओर बढ़ना चाहिए। संघर्ष जीवन की पाठशाला है जो हमें बहुत कुछ सिखाती है। इससे सबसे ज्यादा जो बात सीखने को मिलती है वह है कि हमें हमेशा पॉजिटिव चीजों को देखने व विपरीत परिस्थितियों में भी पॉजिटिव बने रहना चाहिए। आप जब भी किसी से मिलें तो उसकी पॉजिटिव बातों को पकड़ें। दूसरा यह कि हमें लीक से हटकर कुछ करने के लिए हमेशा दिमाग लगाना चाहिए। अपने पिता को अपना प्रेरणास्त्रोत मानने वाले श्री विशाल ने वर्ष 1998 में अपनी कंपनी की स्थापना की थी। यह कंपनी अब तक 4000 से अधिक विद्यार्थियों को विभिन्न देशों में स्थित 300 से अधिक शिक्षण संस्थानों में प्रवेश दिलाने में मदद कर चुकी है। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों से श्री विशाल के जीवन से सीख लेने की बात कही। विद्यार्थियों ने श्री विशाल को स्मृति चिन्ह व बादाम का पौधा भेंट किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण में हैप्पीनेस टू सक्सेस विषय पर सेमिनार शहर की ख्यातिनाम मनोचिकित्सक डॉ रू
24-11-2016

राधारमण में हैप्पीनेस टू सक्सेस विषय पर सेमिनार शहर की ख्यातिनाम मनोचिकित्सक डॉ रूमा भट्टाचार्य राधारमण में भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के परिसर में संघर्ष से सफलता तक पहुँचे लोगों की सफलता की कहानी को साँझा करने के लिये श्रृंखला मेरा सफर...अब तक के तहत शहर की ख्यातिनाम मनोचिकित्सक कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट डॉ रूमा भट्टाचार्य का सेमिनार आयोजित किया गया। सुश्री भट्टाचार्य ने समूह के विद्यार्थियों को हैप्पीनेस टू सक्सेस विषय पर रोचक तथ्य व उपयोगी टिप्स प्रदान किये। उन्होंने कहा कि खुश रहने का हमारी सफलता में बड़ा योगदान होता है। सफल होकर खुश होना तथा खुश रहकर सफलता हासिल करना दो अलग बातें हैं जिसमें नजरिये का फर्क होता है। जिस तरह सफलता परमानेंट नहीं होती ठीक उसी तरह विफलता भी परमानेंट नहीं होती इसलिए हमें सिर्फ अपने प्रयासों को जारी रखना चाहिए और प्रत्येक पल में खुशी ढूंढते हुए जीवन में आगे बढना चाहिए। साथ ही बीते हुए कल को लेकर सोचने से बेहतर है कि वर्तमान में खुशी के साथ जीते हुए भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हम अपने काम को प्यार करते हैं तो अपने आप जीवन में खुशी का प्रवेश होता है। अपने उद्बोधन के उपरांत उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिये व अपने जीवन के संघर्षों को भी छात्रों के साथ साझा किया कार्यक्रम के अंत में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सुश्री भट्टाचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनके व्याख्यान को अत्यंत उपयोगी व व्यावहारिक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से सुश्री भट्टाचार्य द्वारा बताये गए टिप्स को जीवन में अपनाने को कहा।

  More Detail
Current Event

राधारमण के विद्यार्थी लेंगे अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में भाग
15-11-2016

राधारमण के विद्यार्थी लेंगे अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस में भाग भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के मेकेनिकल ब्रांच के विद्यार्थी इस वर्ष के अंत में आईआईटी बीएचयू द्वारा आयोजित की जा रही अंतरराष्ट्रीय मेकेनिकल व टेक्नालॉजी कान्फ्रेंस में भाग लेंगे। इस प्रतिष्ठित वार्षिक कान्फ्रेंस में उन्हीं विद्यार्थियों को मौका मिलता है जो बीएचयू द्वारा देश भर में आयोजित किये जाने वाले सीडीक्यू एप्टीट्यूड टेस्ट को सफलतापूर्वक पास करते हैं। हाल ही में यह टेस्ट समूह की परिसर में आयोजित किया गया। राधारमण ग्रुप इस तरह की प्रतियोगिता को आयोजित कराने वाला प्रदेश का संभवतः पहला संस्थान है। इस टेस्ट में राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के लगभग 350 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। यह टेस्ट मैकेनिकल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स की गाइडेंस में आयोजित किया गया। परीक्षा के सफल आयोजन पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ओर से कॉलेज की सीनियर डायरेक्टर डॉ. गायत्री अग्निहोत्री को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। आयोजन में विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई।इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने आईआईटी बीएचयू का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सीडीक्यू एप्टीट्यूड टेस्ट से निसंदेह विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा

  More Detail
Current Event

राधारमण के स्टूडेंट्स समझी इंडस्ट्री की बारीकियां
04-11-2016

भोपाल। प्लेसमेंट के पहले ही समझना बेहद जरूरी है कि कंपनियों में किस तरह का वर्क कल्चर होता हैए कैसे आदमकद मशीनें लगातार घंटों काम करती हैं। कैसे एक लंबी प्रोसेस के बाद एक प्रोडक्ट तैयार होता है। मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें रविवार को राधारमण ग्रुप के स्टूडेंट्स को समझने को मिलीं। मौका था ग्रुप के पॉलीटेक्निक मैकेनिकल डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की इंडस्ट्रियल विजिट का। स्टूडें्स की इंडस्ट्रियल विजिट गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित यूनाइटेड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में कराई गई। विजिट में स्टूडेंट्स ने इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाली एडवांस मशीनों, सीएनसी मशीनों और बेल्डिंग टेक्नीक की बारीकियों को समझा। इस दौरान मैकेनिकल डिप्लोमा इंजीनियरिंग के हेड अरुण कुमार भुनेरिया, एलके पटेल और फैकल्टी मनीष शर्मा शामिल थे। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह द्वारा समय समय पर इस प्रकार की इंडस्ट्रियल विजिट से विद्यार्थियों को उद्योग जगत के व्यावहारिक पहलुओं को जानने व समझने का मौका मिलता है। इससे वे भविष्य के लिये भली प्रकार तैयार होते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण और बंसल पहुंचीं नोडल क्रिकेट के फाइनल में
27-10-2016

राधारमण और बंसल पहुंचीं नोडल क्रिकेट के फाइनल में भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में चल रही राज्यस्तरीय आरजीपीवी नोडल क्रिकेट में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस तथा बंसल कॉलेज चैम्पियनशिप के खिताब के लिए कल फाइनल मैच में आमने सामने होंगी। आज टूर्नामेंट के दौरान सेमी फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच आरआईटीएस तथा ओरियंटल कॉलेज के बीच हुआ जिसमें आरआईटीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरआईटीएस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 140 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ओरियंटल कॉलेज की टीम 19 ओवरों में 121 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस प्रकार आरआईटीएस 19 रनों से यह मैच जीत गई। आरआईटीएस गेंदबाज सोनू को मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3.4 ओवरों में 9 रन देकर बहुमूल्य 5 विकिट झटके। दूसरा सेमी फाइनल बंसल और पटेल कॉलेज के बीच खेला गया। इस मैच में पटेल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकिट पर 131 रन बनाए। इसके जवाब में बंसल कॉलेज की टीम निर्धारित लक्ष्य को आसानी से पा लिया और पटेल कॉलेज को 4 विकिटों से शिकस्त दे दी। बल्लेबाज नमन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 17 बालों में 50 रन बनाए जिसमें 5 चौके व 4 छक्के शामिल थे। कल राधारमण परिसर में नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें नरेला विधायक विश्वास सारंग मुख्य अतिथि होंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल खो खो का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
26-10-2016

राधारमण नोडल खो खो का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न महिला वर्ग में ओरियंटल को 2 पॉइंट से हराकर चैम्पियन रही राधारमण कॉलेज की टीम भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय आरजीपीवी नोडल खो खो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण आज रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष दोनों ही वर्ग में आयोजित की गई थी जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया था। भोपाल के सांसद आलोक संजर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जबकि राधारमण समूह के अध्यक्ष आर आर सक्सेना विशिष्ट अतिथि। श्री संजर ने महिला वर्ग में ओरियंटल को 2 पॉइंट से हराकर चैम्पियन रही राधारमण कॉलेज की टीम की कप्तान तथा पुरूष वर्ग में बंसल कॉलेज की टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री संजर ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में खेलकूद का बड़ा महत्व है। आज के दौर की जीवनशैली में खेलकूद या किसी भी शारीरिक श्रम से जुड़ी गतिविधियों की जरूरत पहले की तुलना में बढ़ गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद हमें टीम भावना, अनुशासन और समग्र व्यक्तित्व के विकास में मदद करते हैं। इस मौके पर अलोक संजर ने भोपाल के लोगों से दीवाली के दीयों के साथ एक दिया शहीदों के नाम से मानाने का आव्हान किया। श्री आर आर सक्सेना ने कहा कि खो खो एक प्राचीन भारतीय खेल है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह खेल फुर्ती और त्वरित गति से निर्णय लेने का खेल है जिसका व्यवहारिक जीवन के अन्य पहलुओं में भी बड़ा महत्व होता है। राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूनामेंट मैं कल खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले राधारमण ने कॉरपोरेट कॉलेज को 18 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया बुधवार को राधारमण और कॉर्पोरेट के बीच क्रिकेट मुकाबला भी हुआ। मैच की शुरुआत राधारमण की बैटिंग के साथ हुई। टीम ने 20 ओवर में 138 रन बनाए। जिसमे विक्की ने सबसे अधिक 43 बॉल में 50 रनों का योगदान दिया। कॉर्पोरेट की टीम 20 ओवर खेल के 120 रन से स्कोर पर सिमट गई। 18 रनों से मैच को अपने नाम करने वाली राधारमण के अभिषेक को 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट में पटेल और ओरियंटल की टीमें सेमी फाइनल में पहुंचीं
25-10-2016

राधारमण नोडल क्रिकेट में पटेल और ओरियंटल की टीमें सेमी फाइनल में पहुंचीं भोपाल, 25 अक्टूबर 2016: राधारमण समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में चल रहे राज्यस्तरीय आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज से क्वार्टर फाइनल राउण्ड के मुकाबले आरंभ हुए। इन मुकाबलों को जीत पटेेल और ओरियंटल कॉलेज की टीमों ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। आज का पहला मुकाबला पटेल कॉलेज और आरकेडीएफ की बीच हुआ। इस मैच में पटेल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 5 विकिट के नुकसान पर 103 रन बनाए। इसमें वरूण के 38 तथा सौरभ के 23 रनों का योगदान उल्लेखनीय रहा। जीतने के लिए जरूरी 104 रन बनाने मैदान में उतरी आरकेडीएफ की टीम जल्द ही लडखड़ा गई और 13.4 ओवरों में 89 रन पर आलआउट होकर पवेलियन लौट गई। इस तरह पटेल कॉलेज ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया। पटेल कॉलेज के गेंदबाज अखिल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 13 रन देकर 4 विकिट हासिल किए। दूसरा मैच ओरियंटल तथा मिलेनियम कॉलेज के बीच हुआ। मिलेनियम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 13 ओवरों में आलआउट होकर 70 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी ओरियंटल की टीम ने बहुत तेजी से रन बटोरते हुए मात्र 6 ओवरों में 2 विकिट के नुकसान पर 74 रन बनाकर यह मैच बहुत आसानी से जीत लिया। ओरियंटल कॉलेज के अतुल को अच्छी गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। अतुल ने 3 ओवरों में 1 मेडन ओवर फेंकते हुए 11 रन देकर 6 विकिट हासिल किये। कल राधारमण नोडल खोखो का समापन होगा इस अवसर पर भोपाल के सांसद आलोक संजर समूह परिसर में आयोजित एक समारोह में विजेताओं को सुबह 10.30 बजे पुरस्कार वितरित करेंगे।

  More Detail
Current Event

बंसल ने सिस्टेक को 4 विकिट से हराया:राधारमण नोडल क्रिकेट
24-10-2016

राधारमण नोडल क्रिकेट: बंसल ने सिस्टेक को 4 विकिट से हराया भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट परिसर में चल रही राज्यस्तरीय आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बंसल तथा सिस्टेक एवं आरईसी तथा ओरियंटल कॉलेज के बीच मैच संपन्न हुए। टूर्नामेंट का पहला मैच बंसल कॉलेज, आनंदनगर तथा सिस्टेक के बीच हुआ। इस मैच में बंसल ने टॉस जीतकर फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सिस्टेक की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकिट पर 114 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंसल कॉलेज की टीम ने 14 ओवरों में 6 विकिट के नुकसान पर 116 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। बंसल कॉलेज के बल्लेबाज प्रफुल्ल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। प्रफुल्ल ने 20 बालों में 5 चौकों की मदद से बहुमूल्य 34 रन जोड़े। दूूसरा मैच आरईसी तथा ओरियंटल कॉलेज के बीच हुआ जिसमें आरईसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 86 रन बनाए। ओरियंटल कॉलेज ने 7 विकिटों के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कराई। आरईसी के गेंदबाज कौशर को उनकी बेहतरीन बालिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। कौशर ने 3 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकिट प्राप्त किये।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट में मिलेनियम ने स्कोप को 19 रनों से हराया
23-10-2016

राधारमण नोडल क्रिकेट में मिलेनियम ने स्कोप को 19 रनों से हराया भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स की रातीबड़ स्थित परिसर में चल रही राज्यस्तरीय राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट स्पर्धा में आज मिलेनियम व स्कोप तथा पटेल तथा जेएनसीटी कॉलेजों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। पहला मैच पटेल कॉलेज तथा जेएनसीटी के बीच हुआ जिसमें पटेल कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला किया। निर्धारित 15 ओवरों में पटेल कॉलेज ने 7 विकिट खोकर 129 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेएनसीटी की टीम 7 विकिट के नुकसान पर केवल 110 रन ही बना सकी और 19 रनों से हार गई। जेएनसीटी के राजन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। राजन ने 27 बालों में 42 रन बनाए। दूसरा मैच मिलेनियम कॉलेज तथा स्कोप कॉलेज के बीच हुआ। मिलेनियम की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और उसने 20 ओवरों मंे 5 विकिट पर 135 रन बनाए। स्कोप कॉलेज की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकिट पर 106 रन पर आउट हो गई। इस तरह यह मैच 29 रनों से हराकर मिलेनियम कॉलेज ने यह मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के बल्लेबाज आलोक को 34 बालों में 36 रन बनाने के लिए मेन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण की महिला टीम ने जीता नोडल खो खो
22-10-2016

राधारमण की महिला टीम ने जीता नोडल खो खो राधारमण ओरियंटल को हराकर बना खो-खो चैंपियन राधारमण बनी महिला आरजीपीवी नोडल खो खो चैम्पियन भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स की रातीबड़ स्थित परिसर में चल रही राज्यस्तरीय राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट व खो खो टूर्नामेंट में आज खेले गए खो खो महिला फाइनल में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस ने ओरियंटल कॉलेज को 2 पाइंट से हराकर नोडल चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। आज सुबह महिला खो खो के फाइनल हेतु पहला मुकाबला ओरियंटल कॉलेज तथा ट्रूबा कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ जिसे ओरियंटल कॉलेज ने 3 पाइंट से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरा मुकाबला राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) तथा एलएनसीटी के बीच हुआ जिसमें आरआईटीएस 3 पाइंट से विजेता रही। इस प्रकार फाइनल में ओरियंटल कॉलेज तथा आरआईटीएस के बीच मुकाबला हुआ जिसे 2 पाइंट से जीतकर आरआईटीएस ने चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। क्रिकेट के अंतर्गत आज पहला मुकाबला आरकेडीएफ कॉलेज तथा सागर इन्स्टीट्यूट के बीच हुआ जिसमें सागर ग्रुप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। कुल 15 ओवरों के इस मैच को आरकेडीएफ ने 12 ओवरों में 5 विकिट से जीत लिया। आरकेडीएफ के अभिषेक को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला जिन्होंने अपनी टीम के लिए 4 चौकों की मदद से 32 रन जोड़े। दूसरा मुकाबला बंसल कॉलेज, आनंद नगर तथा टीआईटी के बीच हुआ जिसमें टीआईटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकिट गवांकर 136 रन बनाये। इसके जवाब में बंसल कॉलेज की टीम ने यह मुकाबला 1 विकिट से जीत लिया। बंसल कॉलेज के 34 रन बनाकर नाबाद रहे बल्लेबाज पलाश को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

आरईसी ने मित्तल को 43 रनों से हराया,राधारमण आरजीपीवी नोडल टूर्नामेंट
20-10-2016

आरईसी ने मित्तल को 43 रनों से हराया भोपाल। राधारमण में आयोजित राधारमण आरजीपीवी नोडल टूर्नामेंट में गुरुवार को क्रिकेट और खोखो खेलों का आयोजन किया गया। खोखो में पुरुषों समेत महिलाएं भी मुकाबलें में उतरीं। वहीं, क्रिकेट में राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज [आरईसी} और मित्तल कॉलेज की टीमें आमने-सामने हुईं। आरईसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट देकर 158 का स्कोर खड़ा किया। इसके विरुद्ध मित्तल की पूरी टीम 115 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई।आरईसी ने मित्तल को 43 रनों से हराया मैन ऑफ द मैच का खिताब आरईसी टीम के सचिन को अर्धशतक बनाने के लिए दिया गया। पुरुषों खो-खो प्रतियोगिता में गुरुवार को मैच आयोजित किए गए। जिसमें आरईसी और सिसटेक, आरईसी 2 पॉइंट से जीता ट्रूबा और टीआईटी टीआईटी 2 पॉइंट से जीता , मित्तल और बंसल,बंसल,8 पॉइंट से जीता आरआईटीएस और मिलेनियम आरआईटीएस 11 पॉइंट से जीता वहीं महिला खोखो में टीआईटी का एलएनसीटी से ,एलएनसीटी 4 पॉइंट से जीता , पटेल का ओरियंटल से, ओरियंटल 7 पॉइंट से जीता ट्रूबा का आईईएस से, ट्रूबा 19 पॉइंट से जीता

  More Detail
Current Event

आरआईएसटी की टीम ने 159 रनों से जीत हासिल कर गढ़ा कीर्तिमान ,राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नाम
19-10-2016

राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 आरआईएसटी की टीम ने 159 रनों से जीत हासिल कर गढ़ा कीर्तिमान भोपाल। राधारमण में चल रहे नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस और मल्होत्रा टीम आमने सामने उतरी।आरआईटीएस ने टॉस जीतकर बैटिंग के साथ मैच की शुरुआत की 20 ओवर में 4 विकेट देकर 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम में अर्जुन ने 53 बॉल में 89 रन जुटाए, वहीं अदनान ने 38 बॉल में 53 रनों का योगदान दिया। अर्जुन के तीन छक्कों और 12 चौकों ने मैच को रोमांचक बना दिया। इसके खिलाफ मल्होत्रा की टीम का प्रदर्शन थोडा निराशाजनक था। पूरी टीम 12 ओवर में महज 58 रन के स्कोर पर सिमट गई और मैच आरआईटीएस की टीम ने 159 रन से अपने नाम किया। बुधवार को दूसरा मैच एलआईएसटी और कॉर्पोरेट की टीम के बीच खेल गया। जिसमे बैटिंग की शुरुआत एलआईएसटी की टीम ने की, लेकिन कॉर्पोरेट की टीम ने मैच को चेज़ करते हुए 19.4 ओवर में 129 का टारगेट पा लिया।

  More Detail
Current Event

राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 ट्रूबा और सिसटेक गांधी नगर को मिली जीत
18-10-2016

राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट 2016 ट्रूबा और सिसटेक गांधी नगर को मिली जीत भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के रातीबड़ स्थित परिसर में राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट में मंगलवार को सिसटेक गांधी नगर और सिसटेक रातीबड़ की टीम आमने-सामने रही। सिसटेक गांधी नगर की टीम ने टॉस जीतकर मैच को अागे बढ़ाया और 20 ओवर में 135 रन का स्कोर 5 विकेट देकर बनाया। इस टीम के लोकेश ने 33 बॉल में 31 रन जुटाकर सबसे अधिक स्कोर किया। जबकि, दिलनवाज ने 23 बॉल में 22 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में सिसटेक रातीबड़ की पूरी टीम महज 82 रन के स्कोर पर सिमट गई। रातीबड़ की टीम में नीजर ने 12 बॉल पर 11 रन का योगदान दिया, जबकि अंकित 19 बॉल पर 11 रन का स्कोर खड़ा कर पाए। वहीं दूसरा मैच आरजीपीवी और ट्रूबा की टीम के बीच हुआ। इसमें आरजीपीवी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। आरजीपीवी की टीम ने 134 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें आयुष ने 39 बॉल पर 36 का योगदान दिया, वहीं आदित्य ने 29 बॉल पर 26 रन बनाए। ट्रूबा के बॉलर जायद खान ने 4 ओवर फेंके और 31 रन देकर 2 विकट लिए, वहीं दिव्यांश ने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके विपरीत ट्रूबा की टीम ने 3 विकेट खोकर 135 रन बनाए और जीत हासिल की। ट्रूबा की टीम के बैट्समैन सृजन ने 56 बॉल में 47 रन का स्कोर बनाया, वहीं, दिव्यांग ने 21 बॉल में 26 रन का स्कोर खड़ा किया। दिव्यांग को बैटिंग और बोलिंग दोनों में अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। दोनों टीमों का स्वागत राधारमण ग्रुप के डायरेक्टर डाॅ. जेएल राणा ने हैंडशेक क साथ किया।

  More Detail
Current Event

राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ
17-10-2016

राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के रातीबड़ स्थित परिसर में आज से राधारमण आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। दस दिवसीय टूर्नामेंट में पहले दिन हुए मैच में मिलेनियन और वीएनएस कॉलेजों की टीमें आमने-सामने उतरीं। जिसमें मिलेनियम ग्रुप की टीम ने टॉस जीतने के साथ मैच का शुभारंभ किया। मिलेनियम की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 107 रन का स्कोर वीएनएस की टीम के सामने रखा। जिसमें रियाज ने सबसे अधिक 24 बॉल पर 28 रन का स्टोर किया। इनके खाते में 3 चौके और 1 छक्के का रिकॉर्ड रहा। वहीं, इमरान ने अपनी बैटिंग स्किल से 41 बॉल पर 26 रन का स्कोर खड़ा किया। बॉलिंग में वीएनएस के सुधारक का खेल काबिल-ए-तारीफ था। इन्होंने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि, गौरव ने 3 ओवर फेंके और 14 रन देते हुए मिलेनियम के 2 विकेट गिराए। वहीं, वीएनएस की पूरी टीम 15.4 ओवर में ही 65 रन के स्कोर पर सिमटी। वीएनएस की टीम में आशीष ने 28 बॉल पर 17 और अंशुमान ने 22 बॉल पर 17 रन टीम के लिए जुटाए। मैच को मिलेनियम ग्रुप की टीम ने 42 रन के साथ जीतकर अपने नाम किया। मिलेनियम ग्रुप के अशोक को 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आरआर सक्सेना और वाइस चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह पटेल ने किया

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT