Subject Name : राधारमण विदà¥à¤¯à¤¾à¤°à¥à¤¥à¥€ à¤à¤®à¥à¤¸, à¤à¥‹à¤ªà¤¾à¤² योग वरà¥à¤•शॉप में समà¥à¤®à¤¿à¤²à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¥‹à¤ªà¤¾à¤²
राधारमण विद्यार्थी एम्स, भोपाल योग वर्कशॉप में सम्मिलित हुए
भोपाल : नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में एम्स, भोपाल में आज योग पर आधारित कार्यशाला में राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेंबर्स ने भाग लिया। एक्सप्लोरिंग द साइंटिफिक एविडेंस ऑफ़ योग एंड मैडिटेशन बियॉन्ड द मेट विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने योग और ध्यान को लेकर पूरे विश्व में हो रही रिसर्च और उनके परिणामों के बारे में चर्चा की. विशेषज्ञों ने बताया कि 3,000 साल पुरानी परंपरा, योग को अब पश्चिमी दुनिया में स्वास्थ्य के लिए एक समग्र दृष्टिकोण के रूप में माना जाता है. योग का नियमित अभ्यास शक्ति, धैर्य, लचीलेपन को बढ़ावा देता है और साथ ही व्यक्ति में मानसिक शान्ति और भलाई की भावना पैदा करता है.
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज पूरा विश्व योग से होने वाले फायदों से भलीभांति परिचित हो चुका है और अपने कल्याण के लिए भारत की ओर देख रहा है. Posted By : |