Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर नेशनल सेमिनार आयोजित
01-06-2023

राधारमण में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर नेशनल सेमिनार आयोजित भोपाल : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में फार्मेसी के विभिन्न क्षेत्रों मै आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित नए अविष्कार विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम मै पूर्व प्रमुख सचिव (विधि) ए के मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस सेमिनार में देश की विभिन्न फार्मास्यूटिकल कंपनियों में क्वालिटी कण्ट्रोल एवम अन्य क्षेत्र में विभिन्न पदों जैसे की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पर अपनी सेवाएं दे चुके विशेषज्ञ डॉ. सुभाष पांडे तथा एस वी एन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के डीन डॉ. शैलेन्द्र पाटिल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया. कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ. लवकेश ओमरे ने अतिथियों का स्वागत किया. राधारमण ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. पी के लाहिरी तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अनुराग जैन ने भी इस विषय पर प्रकाश डाला. डॉ जैन ने आर्टिफियल इंटेलिजेंस पर विस्तृत व्याख्यान भी दिया इस सम्बन्ध में राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज सूचना क्रान्ति के इस दौर में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की आमद ने दुनिया के सभी उद्योगों में तेजी से परिवर्तन लाने शुरू किये हैं. फार्मा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. इसकी मदद से इस क्षेत्र में भी नए बदलावों को लाकर बेहतर दवाओं के निर्माण को अंजाम देने की पूरी सम्भावना है.

  More Detail
Current Event

राधारमण में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर नेशनल सेमिनार आयोजित
31-05-2023

राधारमण में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर नेशनल सेमिनार आयोजित भोपाल : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में फार्मेसी के विभिन्न क्षेत्रों मै आर्टिफिशल इंटेलिजेंस आधारित नए अविष्कार विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम मै पूर्व प्रमुख सचिव (विधि) ए के मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। इस सेमिनार में देश की विभिन्न फार्मास्यूटिकल कंपनियों में क्वालिटी कण्ट्रोल एवम अन्य क्षेत्र में विभिन्न पदों जैसे की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पर अपनी सेवाएं दे चुके विशेषज्ञ डॉ. सुभाष पांडे तथा एस वी एन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के डीन डॉ. शैलेन्द्र पाटिल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया. कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ. लवकेश ओमरे ने अतिथियों का स्वागत किया. राधारमण ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. पी के लाहिरी तथा राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अनुराग जैन ने भी इस विषय पर प्रकाश डाला. डॉ जैन ने आर्टिफियल इंटेलिजेंस पर विस्तृत व्याख्यान भी दिया इस सम्बन्ध में राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज सूचना क्रान्ति के इस दौर में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की आमद ने दुनिया के सभी उद्योगों में तेजी से परिवर्तन लाने शुरू किये हैं. फार्मा क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. इसकी मदद से इस क्षेत्र में भी नए बदलावों को लाकर बेहतर दवाओं के निर्माण को अंजाम देने की पूरी सम्भावना है.

  More Detail
Current Event

आर जी पी वी आठवें सेमेस्टर परिणाम में राधारमण के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
29-05-2023

आर जी पी वी आठवें सेमेस्टर परिणाम में राधारमण के विद्यार्थियों ने लहराया परचम भोपाल : राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी ई आठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किये किये हैं. घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में एमडी आबिद ने 8.9 कंप्यूटर साइंस में मृत्युंजय सिंह 8.77 मैकेनिकल इंजीनियरिंग में शमशेर आलम 8.67 सिविल इंजीनियरिंग में संदीप साहू ने 8.5 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में मरगूब तनवीर 8.5 इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में कमर रेफाकत हुसैन 8.24अंक प्राप्त किए राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच के शोएब अख्तर ने 9.06 सीजीपीए प्राप्त कर समूह में टॉप किया। कंप्यूटर साइंस की छात्रा संदली रैकवार 8.94 मैकेनिकल में सागर कुमार ने 8.33 सिविल इंजीनियरिंग में महेंद्र ने 8.67 एस जी पी ए अंक प्राप्त किया. इस उपलब्धि पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि सफलता के उच्च आंकड़े पढ़ाई के प्रति हमारे फैकल्टी मेम्बर्स की गंभीरता और उनकी कड़ी मेहनत को प्रदर्शित करते हैं। आज के दौर में टीचिंग एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य है और इस चुनौती को हमारे फैकल्टी मेम्बर्स बखूबी निभाते हैं। इसका कारण उनका न केवल अत्यंत उच्च शिक्षित होना है बल्कि मैनिट, भोपाल जैसे संस्थानों में शिक्षण का लंबा अनुभव भी है। फैकल्टी मेम्बर्स अपने अनुभव और वर्तमान दौर में इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक विद्यार्थियों को तैयार करते हैं। इसका परिणाम न केवल विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में बल्कि उनके बेहतरीन प्लेसमेंट में भी दिखाई देता है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था।

  More Detail
Current Event

राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनिंग एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित भोपाल
25-05-2023

राधारमण में शार्ट टर्म वेब ट्रेनिंग एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित भोपाल: राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में 5 दिवसीय वेब डेवलपमेंट एवं एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग प्रोग्रामों को आयोजित किया ये दोनों ही शार्ट टर्म कार्यक्रम 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक किये जा रहे हैं. कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वेब डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत जावा स्क्रिप्ट, पी एच पी, माय एस क्यू एल, तथा एच टी एम एल आदि के प्रयोग से वेबसाइट डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वेब डेवलपमेंट प्रोग्रामिंग की बारीकियों को सिखाया जा रहा है. इस कोर्स के माध्यम से छात्र वेबसाइट डिज़ाइन करना सीख सकेंगे | इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्रों को हैंड्स ऑन प्रैक्टिस , लाइव कोडिंग, MCQ टेस्ट , लैब्स के ऑनलाइन सेशन के साथ साथ लाइव प्रोजेक्ट पर भी काम करवाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर एडवांसेज इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग कार्यक्रम के तहत डिज़ाइन एन्ड इनोवेशन ऑफ़ इंजन, हाइब्रिड एंड ई व्हीकल टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन इन इंजीनियरिंग, पैटर्न टेक्नोलॉजी, कास्टिंग टेक्नोलॉजी, सोलर एनर्जी तथा पावर सेक्टर आदि के बारे में जानकारी दी राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों के नॉलेज तथा इंजीनियरिंग की वास्तविक दुनिया में आ रहे बदलावों से अपडेट रखने के उद्देश्य से समय समय पर ऐसे प्रोग्रामों का आयोजन करता रहता है.

  More Detail
Current Event

Mission LiFE - Lifestyle for Environment Awareness program in RITS
17-05-2023

Mission LiFE - Lifestyle for Environment Awareness program in RITS Today Mission LiFE - Lifestyle for Environment awareness program was organized by Madhya Pradesh Urja Vikas Nigam Limited in Radharaman Institute of Technology and Science. Dr Surendra Bajpai, Head Energy Management Cell and Mr Pulkit Khosla from Madhya Pradesh Urja Vikas Nigam Limited discussed about objectives of Mission LiFE. ‘Mission Life’ was announced by Prime Minister Narendra Modi during the UN Climate Change and launched on October 20, 2022. It is envisioned to mobilise at least one billion Indians and other global citizens to take individual and collective action for protecting and preserving the environment in the period 2022 to 2027. Dr Bajpai also discussed about harmful effects of single-use plastic; knowledge about sustainable modes of transportation such as bicycles, e-bikes, e-cars; consciousness about wastage of water; knowledge about environment related labels, consumption habits and making them greener - assessing personal carbon footprint; use of natural energy etc. RGI Group Director Dr P.K Lahiri also motivated the audience and told how to save environment and our planet. More than 150 students and faculties of RITS participated in the program.

  More Detail
Current Event

इसरो का स्पेस ऑन व्हील्स पहुंचा राधारमण
15-05-2023

इसरो का स्पेस ऑन व्हील्स पहुंचा राधारमण भोपाल: पूरे विश्व में विज्ञान एवं तकनीक के लिए जाने जाने वाले भारतीय संस्थान इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी जागरूकता अभियान के तहत मध्य प्रदेश पहुंची स्पेस ऑन व्हील्स बस आज राधारमण समूह परिसर पहुंची. इसरो की उपलब्धियों को दर्शाने वाले मॉडल्स व तकनीक से लैस इस वाहन का भव्य स्वागत समूह के विद्यार्थियों व फैकल्टी मेंबर्स ने किया. प्रदेश में इस वाहन को मध्य प्रदेश कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है. समूह के प्रवास के दौरान विद्यार्थियों ने स्पेस ऑन व्हील्स के भीतर जाकर अंतरिक्ष विज्ञान के अद्भुत संसार के बारे में जाना. इस चलित प्रदर्शनी वाहन में इसरो द्वारा छोड़े गए सेटेलाइट, राकेट, और अंतरिक्ष से जुड़े अन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया गया है. इस दौरानश्री सुनील कुमार बी.सी., तकनीकी अधिकारी एमपीसीएसटी, भोपाल ने इस प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए. इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत स्पेस ऑन व्हील्स का राधारमण समूह में आना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि यह वाहन अपने आप में इसरो की बड़ी दुनिया को अपने आप में समेटे हुए है. इस प्रदर्शनी को देखकर वे स्वयं भी अभिभूत हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रदर्शनी से विधार्थियों को अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलेगी.

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित
27-04-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित भोपाल : राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा रातीबड़ स्थित शासकीय स्कूल में स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्कूल के बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने वाली औषधी पिलाई गयी. यह शिविर डॉ. श्रुति वर्मा एवं डॉ. रेखा सोलंकी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि जिस तरह बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीन दी जाती है. उसी तरह बच्चों में रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए सुवर्णप्राशन विधि अपनाई जाती है. यह आयुर्वेदिक प्रतिरक्षण की एक प्रक्रिया हैं. इस विधि से बच्चों की इम्यूनिटी बूस्ट होती है. साथ ही इससे शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से होता है. उन्होंने यह भी बताया कि सुवर्णप्राशन प्रक्रिया में बच्चों को घी, शहद और स्वर्ण भस्म का मिश्रण पिलाया जाता है. इस प्रक्रिया को अपनाने से न सिर्फ इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है, बल्कि इससे बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है. शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने से इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है, जिसकी वजह से बच्चे बार-बार बीमार होने लगते हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
17-04-2023

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा दिवस नीलबड़ स्थित गोल्डन सिटी कॉलोनी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा स्थानीय रहवासियों की आँख, कान, नाक, दांत, पेट व महिला रोगों से सम्बंधित विभिन्न जांचें की गईं तथा दवाइयाँ वितरित की गईं। जिन प्रमुख रोगों की जांच इस शिविर में की गई उनमें कंप्यूटर विज़न सिंड्रोम, ड्राई आईज, बच्चों में दृष्टि दोष, शुगर व ब्लड प्रेशर से आँखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव, ऐज रिलेटेड मैकुलर डिजनरेशन, कम सुनाई देना, कान में तरह तरह की आवाजें आना, कान का पर्दा फटा होना, दांतों में दर्द व झनझनाहट व मासिक धर्म सम्बन्धी समस्याएं शामिल थे. शिविर में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवायें दीं उनमें डॉक्टर अतुल कुमार अहिरवार तथा डॉक्टर सुषमा प्रमुख थे. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह सामाजिक सरोकारों तथा सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति पूरी तरह सजग है तथा समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन कर अपनी प्रतिबद्धता को निभाता रहता है.

  More Detail
Current Event

राधारमन वार्षिक उत्सव विहान 2023 सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ जिसमें 24 अप्रैल को हुई संगीत प्रतियोगिता के के परिणाम घोषित
29-03-2023

राधारमन वार्षिक उत्सव विहान 2023 सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ जिसमें 24 अप्रैल को हुई संगीत प्रतियोगिता के के परिणाम घोषित हो चुके हैं संगीत प्रतियोगिता में सोलो सोंग गायकी में विनर रहे शादाब हुसैन रनर अप नितेश कुमार वही डू इट के विनर रहे शिवांशी और नितेश और रनर अप रहे हसनैन एंड शादाब संगीत के इस प्रोग्राम में बहुत ही शानदार कव्वाली का प्रोग्राम किया गया जिसमें शादाब एंड ग्रुप के मेंबर्स ने कव्वाली से जबरदस्त माहौल बना दिया और संगीत को नया आयाम दिए इसी के चलते ग्रुप सॉन्ग में उनको प्रथम पुरस्कार दिया गया दीपक और प्रकाश ने इसी प्रतियोगिता में नाटक के माध्यम जीवन और मृत्यु को दर्शाया नाटक प्रतियोगिता में दीपक और प्रकाश को बहुत ही सराहनीय ली और प्रथम पुरस्कार दिया गया राधा रमन रसमूह के चेयरमैन सीआरआर सक्सेना ने इन सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही साथ भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ते रहें बढ़ते रहें यह आशीर्वाद दिया

  More Detail
Current Event

राधारमण रूप में आयोजित वार्षिक उत्सव विहान 2023 में फैशन शो के रिजल्ट घोषित
28-03-2023

राधारमण रूप में आयोजित वार्षिक उत्सव विहान 2023 में फैशन शो के रिजल्ट घोषित मिस्टर आर जी आई अमर सिंह एवं मिश आर जी आई प्रतिमा पटेल रही इसके अलावा फैशन शो में कई अन्य अवार्ड भी दिए गए जिसमें मिस्टर फैशनेबल साहिल खान एवं मिस फैशनेबल अरूणिका पटेल मिस्टर क्लासियस्ट प्रवीण पटेल मिस क्लासियस्ट नेहा मिस्टर यूनिक दीपक मिस यूनिक दिव्या को मिस्टर ईव सोनू कुमार दास मिस ईव साक्षी कुमारी को दिया गया राधा रमन समूह के चेयरमैन श्री आर आर सक्सेना जी ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किए और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी राधा रमन समूह में आयोजित फैशन शो भोपाल के अंदर बहुत ही सुंदर और प्रचलित आयोजन होता है

  More Detail
Current Event

राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित-2
26-03-2023

राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित भोपाल: राधारमण वार्षिकोत्सव विहान 2023 के अंतिम दिन समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित महामहिमने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पढाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. उन्हें शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए और पिज़्ज़ा बर्गर जैसे फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों ही मिलकर शिक्षा नीति को बेहतर बनाने और शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की दिशा में कार्यरत हैं. मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत सरण सिंह, आई आई एम इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय तथा भोपाल के समाजसेवी जाने-माने सर्जन डॉ. अभिजीत देशमुख इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृती चिन्ह भेंट किये. इस अवसर पर वार्षिकोत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. साथ ही समूहके उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जिनका प्लेसमेंट देश विदेश की विभिन्न कंपनियों में हुआ है. इनमें अदनान उर रहमान, विनय कुमार ठाकुर, अमृता पटेल, आयुष धोटे, मृत्युंजय सिंह तथा अतुल पटेल शामिल थे. अतिथि द्वारा दिया गया उद्बोधन असफलता, नवाचार के प्रयासों का प्रतीक मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह ने कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि असफलता, नवाचार के प्रयासों का प्रतीक होती है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए युवाओं में सदाचरण, अध्ययन शीलता, आशावाद, दृढ़ निश्चय और स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है. समाजसेवी डॉ. अभिजीत देशमुख ने युवाओं को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि निरंतर कौशल उन्नयन, विकास और नवाचार का आधार होता है. युवाओं से कहा कि सबके साथ और सहयोग से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सहयोग करें. भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि लक्ष्य के लिए पूर्ण क्षमता के साथ संकल्पित प्रयास ही व्यक्ति का स्वधर्म है. उन्होंने कहा कि नवाचार के लिए धन होने की अवधारणा निराधार है.

  More Detail
Current Event

राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित
26-03-2023

राधारमण में मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित भोपाल: राधारमण वार्षिकोत्सव विहान 2023 के अंतिम दिन समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने छात्र एवं शिक्षकों को किया सम्मानित महामहिमने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पढाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. उन्हें शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए और पिज़्ज़ा बर्गर जैसे फ़ास्ट फ़ूड से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों ही मिलकर शिक्षा नीति को बेहतर बनाने और शिक्षा को रोजगारपरक बनाने की दिशा में कार्यरत हैं. मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत सरण सिंह, आई आई एम इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर हिमांशु राय तथा भोपाल के समाजसेवी जाने-माने सर्जन डॉ. अभिजीत देशमुख इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि थे. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उन्हें स्मृती चिन्ह भेंट किये. इस अवसर पर वार्षिकोत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. साथ ही समूहके उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जिनका प्लेसमेंट देश विदेश की विभिन्न कंपनियों में हुआ है. इनमें अदनान उर रहमान, विनय कुमार ठाकुर, अमृता पटेल, आयुष धोटे, मृत्युंजय सिंह तथा अतुल पटेल शामिल थे. अतिथि द्वारा दिया गया उद्बोधन असफलता, नवाचार के प्रयासों का प्रतीक मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह ने कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि असफलता, नवाचार के प्रयासों का प्रतीक होती है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए युवाओं में सदाचरण, अध्ययन शीलता, आशावाद, दृढ़ निश्चय और स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है. समाजसेवी डॉ. अभिजीत देशमुख ने युवाओं को आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि निरंतर कौशल उन्नयन, विकास और नवाचार का आधार होता है. युवाओं से कहा कि सबके साथ और सहयोग से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सहयोग करें. भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के निदेशक हिमांशु राय ने कहा कि लक्ष्य के लिए पूर्ण क्षमता के साथ संकल्पित प्रयास ही व्यक्ति का स्वधर्म है. उन्होंने कहा कि नवाचार के लिए धन होने की अवधारणा निराधार है.

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह में आज 26 मार्च 2023 को विहान का अंतिम दिवस
26-03-2023

राधारमण समूह में आज 26 मार्च 2023 को विहान का अंतिम दिवस था जिसमें मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगू भाई पटेल जी पधारे थे जिन्होंने छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी । विहान के पूरे प्रोग्राम को चित्रों के माध्यम से जनता के समक्ष लाने के लिए समूह के 4 विद्यार्थियों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा उन्होंने अपनी फोटोग्राफी से विहान के पूरे चित्रों को जनता के सामने प्रस्तुत किया जिसमें एमडी अशफाक आलम विशाल कुमार मंडल राहुल कुमार मंडल और मनु कुमार सिंह को माननीय चेयरमैन श्री आरआर सक्सेना सर ने बेस्ट फोटोग्राफी के अवार्ड से सम्मानित किया और इन छात्रों को आशीर्वाद दिया कि वह भविष्य में इसे तरह से अपने कार्य में अग्रसर रहें

  More Detail
Current Event

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राधारमण शिक्षा समूह द्वारा आयोजित वार्षिक पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ
26-03-2023

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राधारमण शिक्षा समूह द्वारा आयोजित वार्षिक पुरुस्कार एवं सम्मान समारोह का शुभारम्भ आज सरस्वती देवी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।

  More Detail
Current Event

महामहिम राज्यपाल जी द्वारा राधारमण ग्रुप के वार्षिक उत्सव विहान माननीय चेयरमैन महामहिम को सम्मानित करते हुए
26-03-2023

महामहिम राज्यपाल जी द्वारा राधारमण ग्रुप के वार्षिक उत्सव विहान माननीय चेयरमैन महामहिम को सम्मानित करते हुए

  More Detail
Current Event

राधारमन ग्रुप के वार्षिक उत्सव विहान के गीत गायन प्रतियोगिता मैं मुख्य अतिथि विधायक रामेश्वर शर्मा जी
26-03-2023

राधारमन ग्रुप के वार्षिक उत्सव विहान के गीत गायन प्रतियोगिता मैं मुख्य अतिथि विधायक रामेश्वर शर्मा जी ने कहा कि राधारमण समूह ने एक बार फिर अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने श्री रामेश्वर शर्मा जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया. कार्यक्रम में समूह के विभिन्न कॉलेजों के डायरेक्टर्स एवं फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थे.

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में तरन्नुम के लाइव परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक-2
25-03-2023

राधारमण ग्रुप में तरन्नुम के लाइव परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक भोपाल : राधारमण ग्रुप के वार्षिक समारोह विहान 2023 में आज बॉलीवुड सिंगर तरन्नुम मलिक जैन ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को न सिर्फ मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि उन्हें अपनी गायकी से जमकर थिरकाया भी. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अनेक आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया. तरन्नुम की लोकप्रियता के चलते युवाओं में उनको देखने व सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही तरन्नुम ने म्यूजिक के साथ स्टेज पर एंट्री ली दर्शकों ने खड़े होकर सीटियों और तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया. झिलमिलाती लाइट्स और हाई वोल्टेज म्यूजिक के बीच और काला शा काला...कजरा मोहब्बत वाला... कुडियानी अंख लड़ गई... चन्ना मेरे व चन्ना मेरे या....कैसी तेरी खुदगर्जी...कैसे तुझसे दिल न लगाए कोई... ओ आशिका तूने क्या दिल दिया... और तू जो मिला पूरी हो गई अधूरी दुआ... जैसे हिट गाने एक के बाद एक सुनाये जिससे पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर गया. तरन्नुम ने युवाओं की फरमाइश पर कुछ अन्य गीत भी प्रस्तुत किये. इवेंट के बाद मीडिया से बात करते हुए, तरन्नुम ने इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "राधारमण समूह के लिए प्रदर्शन करना एक सुखद अनुभव रहा, और मैं इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनने के अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूं।" विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राधारमण समूह ने एक बार फिर अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है।इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये. कार्यक्रम में समूह के विभिन्न कॉलेजों के डायरेक्टर्स एवं फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थे

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में तरन्नुम के लाइव परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक-1
25-03-2023

राधारमण ग्रुप में तरन्नुम के लाइव परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक भोपाल : राधारमण ग्रुप के वार्षिक समारोह विहान 2023 में आज बॉलीवुड सिंगर तरन्नुम मलिक जैन ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को न सिर्फ मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि उन्हें अपनी गायकी से जमकर थिरकाया भी. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अनेक आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया. तरन्नुम की लोकप्रियता के चलते युवाओं में उनको देखने व सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही तरन्नुम ने म्यूजिक के साथ स्टेज पर एंट्री ली दर्शकों ने खड़े होकर सीटियों और तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया. झिलमिलाती लाइट्स और हाई वोल्टेज म्यूजिक के बीच और काला शा काला...कजरा मोहब्बत वाला... कुडियानी अंख लड़ गई... चन्ना मेरे व चन्ना मेरे या....कैसी तेरी खुदगर्जी...कैसे तुझसे दिल न लगाए कोई... ओ आशिका तूने क्या दिल दिया... और तू जो मिला पूरी हो गई अधूरी दुआ... जैसे हिट गाने एक के बाद एक सुनाये जिससे पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर गया. तरन्नुम ने युवाओं की फरमाइश पर कुछ अन्य गीत भी प्रस्तुत किये. इवेंट के बाद मीडिया से बात करते हुए, तरन्नुम ने इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "राधारमण समूह के लिए प्रदर्शन करना एक सुखद अनुभव रहा, और मैं इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनने के अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूं।" विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राधारमण समूह ने एक बार फिर अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है।इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये. कार्यक्रम में समूह के विभिन्न कॉलेजों के डायरेक्टर्स एवं फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थे

  More Detail
Current Event

राधारमण में चल रहे वार्षिक उत्सव विहान- 2023 राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल जी उपस्थित रहेंगे
25-03-2023

राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में चल रहे वार्षिक उत्सव विहान- 2023 में दिनांक 26 मार्च दोपहर 11:00 बजे मध्य प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल जी विद्यार्थियों को पुरस्कार बांटने एवं उत्साहवर्धन हेतु स्वयं उपस्थित रहेंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान राधारमण के विहान में हुआ सिंगिंग और फैशन शो भोपाल।
24-03-2023

राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान राधारमण के विहान में हुआ सिंगिंग और फैशन शो भोपाल। राधारमण समूह का टेक्नो कल्चरल फेस्ट विहान 2023 मैं सिंगिंग और फैशन शो आयोजन किया गया। रंग बिरंगी लेजर लाइटों व बीट साउंड पर फैशन शो के दौरान भाग ले रहे विद्यार्थियों ने पारंपरिक, वेस्टर्न, ट्रेडिशनल,फ्यूजन, थीम पर डिजाइन की गई ड्रेसों में प्रोफेशनल मॉडलों की तरह रैम्प वॉक कर दर्शकों की तालियां बंटोरीं। इस शो के जरिये पार्टिसिपेंट्स ने दुनियाभर के फैशन जगत की झलक को पेश किया सिंगिंग के सोलो व डुएट परफॉर्मेंस हुए जिसमें प्रतिभागियों ने नए.पुराने कव्वाली,सदाबहार हिन्दी फिल्मी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी गायन प्रतियोगिता में शादाब हुसैन मितेश तथा शिवानी ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी कव्वाली में शादाब हुसैन और साथियों ने समा बांध दिया गीत गान प्रतियोगिता में बॉलीवुड क्लासिक दोनों का मिश्रण देखते ही बनता हैसाथ ही ड्रामा की प्रस्तुति में दीपक व साथियों ने जनता का मनोरंजन के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश भी दिया इसी तारतम में कवि सम्मेलन में विहान के कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया जिन्हें सुनकर दर्शक झूम उठे। प्रतिभागियों को सुन रहे दर्शकों ने उनकी गायकी की सराहना की और कहा कि वे और अधिक रियाज कर सुरों की इस दुनिया में और आगे तक जा सकते हैं बॉलीवुड की मशहूर गायिका कल तरन्नुम मलिक 25 तारीख को 1:00 बजे राधारमण में देगी अपनी प्रस्तुति

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT