Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

भगवान श्री_विश्वकर्मा_जी की राधारमण इंजरिंग कॉलेज में विशेष पूजा अर्चना कर साथ ही कर्मचारियों शुभकामनाएं दी
17-09-2021

वास्तुकला के देव, कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ एवं सृष्टि के रचयिता भगवान श्री_विश्वकर्मा_जी की राधारमण इंजरिंग कॉलेज में विशेष पूजा अर्चना कर साथ ही कर्मचारियों शुभकामनाएं दी

  More Detail
Current Event

राधारमण में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस मैपिंग पर वेबीनार संपन्न भोपाल।
15-09-2021

राधारमण में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस मैपिंग पर वेबीनार संपन्न भोपाल। राधारमण समूह में विगत दिवस रिमोट सेंसिंग और जीआईएस मैपिंग विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ एवं प्रदेश सरकार के आईटी ऑफिसर मुकेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस वेबीनार में समूह के आईटी विषय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। राधारमण समूह के निदेशक आर. के. पांडे तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह एवं पंकज राव माहोरे ने इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। संस्था के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर जयपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि शीघ्र ही राधारमण ग्रुप में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जीआईएस लैब की स्थापना की जाएगी जिससे सिविल ,कंप्यूटर, ईसी सहित अन्य ब्रांच के विद्यार्थी लाभ उठा पाएंगे मुकेश गुप्ता ने बताया कि रिमोट सेंसिंग हमें पृथ्वी के बारे में जानकारी का एक सतत और निरंतर स्रोत प्रदान करता है, जबकि भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) इस सभी भौगोलिक डेटा को संभालने के लिए एक पद्धति है। इन दोनों विषयों का संयोजन हमें पृथ्वी की सतह के बड़े पैमाने पर विश्लेषण करने की सुविधा प्रदान करता है और साथ ही, कई ग्रहों के बारे में अधिक से अधिक विस्तृत ज्ञान प्रदान करते हैं और इनके बारे में हमारी समझ में सुधार करते हैं। ये विश्लेषण प्राकृतिक संसाधनों के स्थायी प्रबंधन, संरक्षित क्षेत्रों के नेटवर्क को डिजाइन करने और वैश्विक परिवर्तन के खतरों को संबोधित करने पर निर्णय लेने के लिए आवश्यक होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके जरिये हम सैटेलाइट की पोजीशनिंग और हवाई जहाजों की लोकेशन के बारे में भी आसानी से जान पाते हैं। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि इस वेबीनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को इन अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में नवीनतम जानकारी से अवगत कराना था। उन्होंने कहा कि उनका समूह समय समय पर ऐसे आयोजनों के जरिये विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान के पहलुओं से भी परिचित कराता रहता है ताकि पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी इण्डस्ट्री रेडी बन सकें।

  More Detail
Current Event

राधारमण में छह दिवसीय इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड व्हीकल्स पर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित भोपाल।
08-09-2021

राधारमण में छह दिवसीय इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड व्हीकल्स पर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज, भोपाल में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों में सरल और नवीन विकास विषय पर एक सप्ताह का शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। देश के विभिन्न शहरों से आए विषय विशेषज्ञों ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। समूह की ओर से इन विशेषज्ञों का स्वागत डॉ. अनुराग जैन ने किया। आमंत्रित विशेषज्ञों में अजय वर्मा, पूर्व महाप्रबंधक, भेल, भोपाल; डॉ. अनिल कुमार, प्रोफेसर, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा और डॉ अभिषेक शर्मा, प्रोफेसर, मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर थे। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम पर टिप्पणी करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आरआर सक्सेना ने बताया कि छह दिनों के कार्यक्रम में विषयगत क्षेत्रों को ओवरव्यू, प्रदर्शन मापदंडों, भारतीय परिदृश्य, भविष्य की संभावनाओं और इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकारी नीतियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। समूह के सीनियर डायरेक्टर डॉ. पी.के. लाहिरी ने कार्यक्रम के तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया कि कार्यक्रम में तकनीकी क्षेत्रों में ट्रैक्टिव प्रयास, इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रेन, ब्रेकिंग सिस्टम, आर्थिक पहलू, मानकीकरण, गुणवत्ता पहलू, पर्यावरणीय विचार, बैटरी प्रबंधन, बैटरी रीसाइक्लिंग के साथ चार्जिंग सिस्टम और अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया। इसके अतिरिक्त, आईसी इंजनों के लिए वैकल्पिक ईंधन के रूप में टायर पायरोलिसिस तेल पर व्याख्यान भी दिए गए।

  More Detail
Current Event

राधारमण में 15 दिवसीय कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग टेनिंग का आयोजन भोपाल।
18-08-2021

राधारमण में 15 दिवसीय कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग टेनिंग का आयोजन भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस में इन दिनों 15 दिवसीय कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग टेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सी व सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग की बारीकियों का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जायेगा। ट्रेनिंग कार्यक्रम में हैंड्स ऑन प्रैक्टिस, लाइव कोडिंग, टेस्ट, लैब्स के ऑनलाइन सेशन के साथ लाइव प्रोजेक्ट पर भी काम करवाया जायेगा। इसमें सब्जेक्ट एक्सपर्ट डॉ वाय के राणा, डॉ रवि वर्मा, हिमांशु यादव, निशांत बरसैंया, पूजा मीणा और भावना वर्मा है। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन डॉ. आर के पाण्डेय , टीपीओ रोबिन सेमुल और एचओडी चेतन अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक आपदा ने भारत ही नहीं पूरे विश्व में टेक्नालॉजी के प्रयोग को बहुत तेजी से बढ़ा दिया है। आज कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। टेक्नालॉजी से जुड़ी कंपनियों के कारोबार में तेजी से वृद्धि हो रही है और उनके पास अच्छे मैनपावर की कमी है। यही वजह है कि इस फील्ड में अब विद्यार्थी एकबार पुनः रूख कर रहे हैं। राधारमण समूह कम्प्यूटर साइंस क्षेत्र में पहले से ही शानदार शिक्षण, प्रशिक्षण व प्लेसमेंट के लिए लोकप्रिय है जिसकी वजह से विद्यार्थी भी आज बड़ी संख्या में यहां प्रवेश ले रहे हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण में गुड लेबोरेटरी प्रेक्टिसेस विषय पर आॅनलाइन कार्यशाला आयोजित
26-07-2021

राधारमण में गुड लेबोरेटरी प्रेक्टिसेस विषय पर आॅनलाइन कार्यशाला आयोजित भोपाल। राधारमण समूह के काॅलेज राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंसेस में विगत दिवस गुड लेबोरेटरी प्रेक्टिसेस विषय पर एक दिवसीय आॅनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ एवं क्रोमो एचपीएलसी ट्रेनिंग सेंटर, भोपाल के डायरेक्टर निशीथ श्रीवास्तव ने इस विषय से जुड़ी बारीकियों पर चर्चा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में लेबोरेटरी विज्ञान की मूलभूत बातों के साथ साथ एनालिसिस से जुड़ी जरूरी बातों, एक अच्छी लेबोरेटरी की विशेषताएं व एनालिटिक्स की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने ग्लासवेयर की क्लीनिंग व इन्स्टूमेंट्स केलीब्रेशन, एक्सपेरीमेंट के दौरान होने वाली गलतियां व साॅल्यूशन प्रिपेरेशन के दौरान रखी जाने वाली सावधारियों के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने रिसर्च व एनालिलिटिक्स क्षेत्र में अपने 32 वर्षों के इंडस्ट्रियल अनुभवों को भी साझा किया। काॅलेज के डायरेक्टर डाॅ. लवकेश कुमार ओमरे ने कार्यशाला में भाग ले रहे विद्यार्थियों से कहा कि बेहतर परिणामों व भविष्य में करियर ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए रिसर्च पर अपना ध्यान फोकस करें। कार्यशाला में काॅलेज के विद्यार्थियों के अतिरिक्त फैकल्टी मेम्बर्स भी मौजूद थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल अनुभवों से अवगत कराने के उद्देश्य से समय समय पर ऐसी विशेषज्ञ कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। इन कार्यशालाओं से विद्यार्थियों को काॅलेज में सीखी जाने वाली बातों के उद्योग जगत में होने वाले इस्तेमाल को जानने व समझने का मौका मिलता है।

  More Detail
Current Event

बीटेक फर्स्ट सेमिस्टर में राधारमण विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
06-07-2021

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीटेक फर्स्ट सेमिस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने शानदार रिजल्ट हासिल किये हैं। घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की अन्नपूर्णा कुमारी 9.19 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम आईं। वहीं अशोक यादव 9.14 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आए। जबकि मेहदी इमाम व अंकित कुमार 9.05 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर आए। वहीं मोहम्मद आरिफ 8.81 एसजीपीए के साथ चौथे स्थान पर रहे। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के रोशन कुर्रे व आकिब आलम 9.43 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर आए। बालेश्वर कुमार, पुनीत कुमार, प्रदीप पाल व संतोष कुमार 9.33 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर आए। इसी प्रकार संदीप मिश्रा व रमन राज 9.29 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए। प्रीतिं सिंह व दिशा नायक 8.62 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में चौथे स्थान पर आईं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समूह विगत एक से अधिक दशक से शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट की वजह से पूरे मध्यभारत के ख्यातिनाम संस्थानों की सूची में शामिल है। समूह में मौजूद मैनिट सहित देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा विश्वस्तरीय शिक्षण-प्रशिक्षण सुविधाओं के चलते वर्षभर पढ़ाई लिखाई का माहौल रहता है जिससे विद्यार्थी हमेशा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण में ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर नेशनल वेबीनार आयोजित भोपाल।
26-04-2021

राधारमण में ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर नेशनल वेबीनार आयोजित भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल साइंसेस में विगत दिवस रीसेंट ट्रेंड्स इन नोवल ड्रग डिलीवरी सिस्टम्स विषय पर एक दिवसीय नेशनल वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में डाॅ. सीमा कोहली, विभागाध्यक्षा, फार्मेसी डिपार्टमेंट, शासकीय केएनपी, जबलपुर तथा डाॅ. प्रीति के सुरेश, प्रोफेसर व भूतपूर्व विभाग अध्याच्छा, यूनीवर्सिटी इन्स्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी, पंडित रविशंकर शुक्ला यूनीवर्सिटी, रायपुर ने इस विषय पर चर्चा की। डाॅ. सीमा कोहली ने विभिन्न क्षेत्रों में ड्रग रीपरपजिंग विषय पर चर्चा की साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वे किस तरह वर्तमान संदर्भ में ड्रग डिलीवरी से जुडे़ विभिन्न विषयों पर रिसर्च का काम कर सकते हैं। डाॅ. प्रीति के सुरेश ने रिसर्च व रिव्यू फाइंडिंग विषय पर अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने आकुलर ड्रग से जुड़े विभिन्न पक्षों के बारे में बताया। दोनों ही वक्ताओं के उद्बोधन मेडीसिन डेवलपमेंट से जुड़ी नई अवधारणाओं, तकनीकों तथा नई खोजों पर केन्द्रित थे। आरआईपीएस की ओर से डाॅ. लवकेश कुमार ओमरे ने अतिथियों का परिचय कराया व धन्यवाद ज्ञापित किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि दोनों ही प्रबुद्ध वक्ताओं का इस वेबीनार में शामिल होना खुशी की बात है। इनके द्वारा साझा की गई जानकारी निसंदेह फैकल्टी मेम्बर्स विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि राधारमण समूह समय समय पर इस तरह के वेबीनारों के जरिये नवीनतम खोजों व अनुसंधानों के बारे में विद्यार्थियों व फैकल्टी मेम्बर्स को अवगत कराते रहता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में वैक्सीनेशन केंप आयोजित
05-04-2021

राधारमण में वैक्सीनेशन केंप आयोजित भोपाल। राधारमण आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीनेशन केंप का आयोजन किया गया। रातीबड़ प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर के सहयोग से राधारमण परिसर में आयोजित इस केंप में बड़ी संख्या में समूह के फैक्ल्टी मेम्बर्स व अन्य स्टाफ मेम्बर्स को कोविड़ से बचाव के वैक्सीन लगाए गए। राधारमण आयुर्वेद हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ गायत्री तेलंग ने बताया कि इन दिनों कोवीड की रफ्तार फिर एक बार बढ़ रही है और इस महामारी से सभी चिंतित हैं। इस बीमारी के विरुद्ध सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से इस वैक्सीनेशन केंप को आयोजित किया है। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि हमारा समूह एक जिम्मेदार संस्थान होने के नाते अपने सभी स्टाफ मेम्बर्स को वैक्सीनेशन के साथ साथ कोरोना से बचने के अन्य उपायों के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह को उत्तराखण्ड मै मिले दो प्रतिष्ठित पुरस्कार भोपाल।
25-03-2021

राधारमण समूह को उत्तराखण्ड मै मिले दो प्रतिष्ठित पुरस्कार भोपाल। देहरादून में आयोजित समारोह में राधारमण समूह के दो महाविद्यालयों - राधारमण काॅलेज ऑफ़ फार्मेसी को बेस्ट इंस्टीट्यूट फॉर केंपस प्लेसमेंट इन मध्य प्रदेश अवार्ड प्रदान किया गया जबकि राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस को बेस्ट फार्मेसी इंस्टीट्यूट इन भोपाल मध्य प्रदेश अवार्ड से सम्मानित किया गया। समूह की ओर से ये अवार्ड आरआईपीएस के डायरेक्टर डाॅ. लवकेश कुमार ओमरे ने लिया। इस कार्यक्रम उत्तराखंड के एमएसएमई, उद्योग व सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी की अध्यक्षता मै संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डा राजीव सिंह रघुवंशी, सचिव एवम् साइंटिफिक डायरेक्टर, इंडियन फार्माकोपिया कमीशन, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ड्रग कंट्रोलर कार्यालय नईदिल्ली के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर श्री अतुल नासा, इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी जनरल दारा बी पटेल, यूएसपी की सीनियर डायरेक्टर मृणाल जयंत, एम्स ऋषिकेश के डायरेक्टर डाॅ. बिजेन्द्र सिंह व आध्यात्मिक गुरू साध्वी भगवती सरस्वती आमंत्रित अतिथि इस अवसर पर मौजूद थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह के ये दोनों महाविद्यालय पूरे मध्यभारत में विश्वस्तरीय शिक्षण सुविधाओं, उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स, शत प्रतिशत परीक्षा परिणामों तथा प्लेसमेंट के चलते विख्यात हैं। उन्होंने कहा कि राधारमण समूह की इस विशेषता के चलते न केवल मध्यप्रदेश बल्कि अन्य राज्यों के विद्यार्थियों का भी पसंदीदा शिक्षण समूह है। उल्लेखनीय है कि समूह के ये दोनों महाविद्यालय फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया से संबद्ध हैं।।

  More Detail
Current Event

राधारमण में एंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस कैम्प आयोजित
22-03-2021

राधारमण में एंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस कैम्प आयोजित भोपाल। राधारमण समूह में तीन दिवसीय एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प भारत सरकार के डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी, नेशनल साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट बोर्ड व मध्यप्रदेश कंसलटेंसी आॅर्गनाइजेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कैम्प में राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस तथा राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस दौरान जिन प्रमुख विषयों के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया उनमें एंटरप्रेनरशिप की अवधारणा, नये कारोबार को आरंभ करने में आने वाली चुनौतियां व अवसर, एंटरप्रेनर होने के गुण, लीडरशिप क्वालिटी, ह्यूमन एंड बिहेवियरल साइंस, टेक्नालाॅजी डेवलपमेंट व मैनेजमेंट, फायनेंशियल एनालिसिस, वित्तीय संस्थाओं की भूमिका, जिला उद्योग केन्द्र व केन्द्र सरकार की नीतियां आदि प्रमुख थे। जिन विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया उनमें डी. एम. महाशब्दे, के.के. तोलानी, डाॅ. रश्मि, दिगम्बर महाजन, डाॅ. पी.के. लाहिरी, डाॅ. अनुराग जैन, डाॅ. विशाल गुप्ता व प्रोफेसर नीलोफर शेख शामिल थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह कैम्प प्रेक्टिकल नाॅलेज से भरपूर था जिससे विद्यार्थियों को स्वयं का कारोबार स्थापित करने की न सिर्फ प्रेरणा मिली बल्कि पूरा मार्गदर्शन भी मिला। उन्होंने कहा कि देश में नौकरियों की कमी को लेकर बड़ी संख्या में अब युवाओं का ध्यान स्वयं के रोजगार को स्थापित करने की दिशा में जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा स्टार्ट अप्स सफल भी हो रहे हैं।

  More Detail
Current Event

ब्रिटेन व भारत के दिग्गजों ने किया राधारमण वेबीनार को संबोधित
23-02-2021

ब्रिटेन व भारत के दिग्गजों ने किया राधारमण वेबीनार को संबोधित भोपाल। डाटा साइंस एक हाइली पेड करियर आॅप्शन है। डाटा साइंटिस्ट अनस्ट्रक्चर्ड विशाल डाटा को समझने और उसके विश्लेषण काम काम करता है। डाटा साइंस की पढ़ाई कर विद्यार्थी डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, डाटा इंजीनियर, बिजनेस इंटेलीजेंस एनालिस्ट अथवा मार्केटिंग एनालिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं। डाटा साइंस से जुड़ी ऐसी ही बहुत सी जानकारियां विगत दिवस राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एंड साइंस द्वारा आयोजित वेबीनार में विशेषज्ञों ने दी। करियर आॅपरचूनिटीज इन डाटा साइंस नामक विषय पर आयोजित इस वेबीनार में देश-विदेश के विशेषज्ञों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी हेवलेट पैकार्ड के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर डाॅ. संदीप जैन इस वेबीनार के मुख्य वक्ता थे। लंदन से जुड़ीं डाटा साइंस विशेषज्ञा तृप्ति जाधव ने भी इस दौरान अपने विचार व्यक्त किए। जिन अन्य विशेषज्ञों को इस दौरान सुनने का मौका मिलना उनमें दीपाली देशमुख व डाॅ. देबाशीष गुप्ता शामिल थे। आरआईटीएस के निदेशक डाॅ. आर के पाण्डेय ने वेबीनार के आरंभ में स्वागत भाषण दिया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस वेबीनार के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि हम सभी एक विशाल डाटा के हिस्से है। इस डाटा के विश्लेषण से बहुत सी महत्वपूण सूचनाएं हासिल की जाती हैं जिनका इस्तेमाल बहुत से क्षेत्रों में होता है। डाटा साइंस आज के दौर का तेजी से बढ़ रहा करियर आॅप्शन है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ने किया उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपने शिक्षकों व अन्य कर्मियों का सम्मान
28-01-2021

राधारमण ने किया उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपने शिक्षकों व अन्य कर्मियों का सम्मान भोपाल। राधारमण समूह ने वर्ष 2020 में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपने शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों को ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री भूपेंद्र सिंह पटेल द्वारा सम्मानित किया है। इन सभी का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। इस कार्यक्रम में समूह के सीनियर डायरेक्टर डॉ. पी के लहरी सहित सभी काॅलेजों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल व विभागाध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सम्मानित किये गये कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी निष्ठा, ईमानदारी एवं कत्र्तव्यपरायणता के चलते समूह आज सम्पूर्ण मध्यभारत का अग्रणी उच्च शिक्षा समूह बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी संस्था को पहचान व मुकाम दिलाने में उसके कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्हें खुशी है कि उनके संस्थान में मौजूद कर्मचारी समर्पित भाव से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण में हुआ स्वामी विवेकानंद के जीवन पर व्याख्यान
16-01-2021

राधारमण में हुआ स्वामी विवेकानंद के जीवन पर व्याख्यान स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में अपनाकर व्यक्ति सफल हो सकता है. भोपाल। राधारमण समूह परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर मनाये जाने वाले इस दिवस पर समूह के सभागार में व्याख्यान का आयोजन किया गया। कोरोना गाइडलाइन के चलते जहां एक ओर सोशल डिस्टेंशिंग के साथ शिक्षक एवं प्रबंधन के लोग इसमें लाइव शामिल हुए तो वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों एवं जनसामान्य के लिए इसका प्रसारण फेसबुक लाइव व गूगल मीट के जरिये किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विश्वास चैहान, प्रशासनिक सदस्य, मध्यप्रदेश प्रायवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन, ने बताया कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को जीवन में अपनाकर व्यक्ति सफल हो सकता है.स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के लिये भारतीय सरकार ने घोषित किया था। स्वामी विवेकानंद का दर्शन और उनके आदर्श की ओर देश के सभी युवाओं को प्रेरित करने के लिये भारतीय सरकार द्वारा ये फैसला किया गया था। स्वामी विवेकानंद के विचारों और जीवन शैली के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के द्वारा देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने का फैसला किया गया था। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने युवा दिवस के महत्व के बारे में कहा कि इसे मनाने का मुख्य लक्ष्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व को फैलाना है। भारत को विकसित देश बनाने के लिये उनके बड़े प्रयासों के साथ ही युवाओं के अनन्त ऊर्जा को जागृत करने के लिये यह बहुत अच्छा तरीका है।

  More Detail
Current Event

DR PARIJAT WITH LARIYA SIR ATTENDED SEMINAL IN 2018 CAME FROM SINGAPORE
14-12-2020

DR PARIJAT SIR,WHO HAD ATTENDED SEMINAL IN 2018 CAME FROM SINGAPORE WITH LARIYA SIR

  More Detail
Current Event

राधारमण फैकल्टी के दो चौप्टर विश्व के दो प्रतिष्ठित प्रकाशनों में प्रकाशित
23-11-2020

राधारमण फैकल्टी के दो चौप्टर विश्व के दो प्रतिष्ठित प्रकाशनों में प्रकाशित भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस के फैकल्टी मेम्बर व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रवि वर्मा द्वारा सायबर सिक्युरिटी विषय पर लिखे गये दो चौप्टर अमेरिका के दो विश्व प्रसिद्ध प्रकाशकों द्वारा अपनी पुस्तकों में प्रकाशित किये गए हैं। इन प्रकाशकों में सीआरसी प्रेस व विले पब्लिकेशन शामिल हैं। इन प्रकाशकों द्वारा विश्वस्तरीय लेखकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं जैसे विद्वानों व पेशेवरों द्वारा मानविकी, सामाजिक विज्ञान, व्यवहार विज्ञान, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और चिकित्सा क्षेत्रों में लिखे गये लेखों को प्रकाशित किया जाता है। इन प्रकाशनों द्वारा पूरे विश्व से लेख आमंत्रित किये जाते हैं जिनमें से श्रेष्ठ पाये जाने वाले चुनिंदा लेखों का प्रकाशन पुस्तकों, पत्रिकाओं व जर्नलों आदि में किया जाता है। डॉ. वर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय समूह में मौजूद मैनिट जैसे नेशनल संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स को दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने वरिष्ठ सहयोगियों से सदैव प्रोत्साहन मिलता रहा है जिसकी वजह से वे ऐसी उपलब्धियां हासिल कर पाते हैं। इस उपलब्धि पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि डॉ. वर्मा के लेख का चयन 15 देशों से चयनित हुए लेखकों के बीच होना निश्चित ही गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना से ही राधारमण समूह ने न केवल अपने विद्यार्थियों को पढ़ने व सीखने का विश्वस्तरीय माहौल प्रदान किया है बल्कि अपने फैकल्टी मेम्बर्स को भी शिक्षा व रिसर्च के लिए प्रोत्साहित करने का काम किया है। यही वजह है कि समूह के अनेकों फैकल्टी मेम्बर्स की शोध का प्रकाशन विश्वप्रसिद्ध जर्नलों में बीते वर्षों में होता रहा है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में प्रोफेशनल एटीट्यूड बिल्ंिडग विषय पर नेशनल वेबीनार का आयोजन
11-11-2020

राधारमण में प्रोफेशनल एटीट्यूड बिल्ंिडग विषय पर नेशनल वेबीनार का आयोजन विशेषज्ञों ने कहा प्रमोशन और सम्मान पाने के लिए अपनाएं प्रोफेशनल एटीट्यूड भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) में विगत दिवस प्रोफेशनल एटीट्यूड बिल्ंिडग विषय पर एक दिवसीय वेबीनार आयोजित किया गया। इस निशुल्क वेबीनार को आरआईटीएस के डायरेक्टर डॉ. आर.के. पाण्डे, पब्लिक स्पीकर व इण्डस्ट्री एक्सपर्ट श्री आर.के. सक्सेनाए राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा तथा राधारमण समूह के डायरेक्टर - आर एण्ड डी - डॉ. पी.के. लाहिरी ने संबोधित किया। विशेषज्ञों ने बताया कि कार्यस्थल में एक पेशेवर रवैया बनाना और बनाए रखना आपको अपने सहयोगियों और प्रबंधकों के सम्मान को अर्जित करने में मदद करता है। साथ ही इससे आपको करियर में आगे बढ़ने में भी मदद मिलती है। आपके निजी जीवन से आपका पेशेवर रवैया बैल्कुल अलग होता है. निजी जीवन की प्राथमिकताएं भी पेशेवर जीवन की प्राथमिकताओं से बिल्कुल अलग होती हैं. इसलिए कई बार दोनों के बीच सामंज्स्य बिठा पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. लेकिन कॅरियर में सफलता पाने के लिए इसमें सामंजस्य बिठाना बहुत जरूरी है। आपके पेशेवर व्यक्तित्व में भावुकता का कोई स्थान नहीं होता. इस बात के एक नहीं कई संदर्भ हो सकते हैं. आज समय की मांग ऐसी है कि हर इंसान कार्यस्थल पर खुद को अच्छा प्रोफेशनल साबित करना चाहता है और इसके लिए वह जी-जान से मेहनत भी करता है लेकिन इसके लिए केवल मेहनत ही काफी नहीं है, बल्कि करियर में सफल होने के लिए अपनी भावनाओं की सही ढंग से अभिव्यक्ति और उन पर नियंत्रण भी बहुत जरूरी है। वेबीनार पर टिप्पणी करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि मर्यादित भाषा, सही वस्त्रों का चयन, अपने काम को सही समय पर व सही तरह से करना, ऑफिस में अपने सहकर्मियों की मदद करना, टीमवर्क व टीम स्प्रिट की भावना रखना आदि कुछ ऐसे गुण हैं जिन्हें विकसित कर आप न केवल अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं बल्कि करियर में तरक्की पा सकते हैं।

  More Detail
Current Event

कोविड के दौर में भी राधारमण समूह अव्वल
29-10-2020

कोविड के दौर में भी राधारमण समूह अव्वल भोपाल। कोविड के बीच विद्यार्थियों को मिलने वाली शिक्षा का स्तर बरकरार रखने के लिए मध्यभारत का अग्रणी हायर एजूकेशन संस्थान राधारमण समूह पूरी तरह से सक्रिय है। यह बात हाल ही में जारी सेमेस्टर परिणामों में राधारमण विद्यार्थियों के शानदार परीक्षा परिणामों के द्वारा सिद्ध हुई है। समूह द्वारा लॉकडाउन के तुरंत बाद वैकल्पिक उपाय के तौर पर ऑनलाइन क्लासों का सिलसिला आरंभ किया गया था जिसमें फैकल्टी मेम्बर्स ने विद्यार्थियों को घर बैठे ही वह शिक्षा प्रदान की जोकि उन्हें कॉलेज आने पर ही मिलती थी। कोविड से सुरक्षा की बात को ध्यान में रखते हुए समूह ने यह निर्णय लिया है कि वह मध्यप्रदेश सहित बिहार व झारखंड आदि राज्यों के विद्यार्थियों को नये एडमीशन व एजूकेशन का काम ऑनलाइन भी करेगा। ऐसे में विद्यार्थी अब अपने घर बैठे ही ऑनलाइन क्लासों के जरिये इंजीनियरिंग, एमबीए, फार्मेसी व अन्य उपलब्ध पाठ्यक्रमों की शिक्षा ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मैनिट जैसे राष्ट्रीय संस्थानों से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स व विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर के चलते यहां के विद्यार्थी न केवल परीक्षा में अव्वल आते हैं बल्कि अच्छी ट्रेनिंग की वजह से उन्हें शिक्षा पूरी करते ही शानदार पैकेज पर देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब के आफर मिल जाते हैं। साथ ही समूह केे एंटरप्रेनरशिप विंग की मदद व मार्गदर्शन से अनेक विद्यार्थी अपना स्वरोजगार स्थापित कर न केवल अपने लिये बल्कि औरों के लिए आमदनी के अवसर निर्मित करते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण की फैकल्टी ने ऑस्ट्रेलिया में पेटेंट दाखिल किया
21-10-2020

राधारमण की फैकल्टी ने ऑस्ट्रेलिया में पेटेंट दाखिल किया भोपाल। एक के बाद एक अनेक उपलब्धियां हासिल करने वाले मध्यभारत के अग्रणी उच्च शिक्षा संस्थान राधारमण ग्रुप के नाम एक और उपलब्धि जल्द ही दर्ज होने जा रही है। समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. अनुराग जैन ने एपिक-रीसायकिलिंग सी एंड डी वेस्ट ऑटोमेटिक प्रोसेस फॉर रीसायकिलिंग सी एंड डी वेस्ट इन्क्लूडिंग कांक्रीट पार्ट एंड कनवर्ट यूजफुल मटेरियल विषय पर की गई शोध व इनवेंशन के लिए इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार की एजेंसी में अपना पेटेंट दाखिल किया है। उनका यह इन्वेंशन निर्माण व ढहाये गए निर्माण से उत्पन्न वेस्ट मटेरियल की वैज्ञानिक पद्धति से रीसायकिलिंग करने के संबंध में है। उल्लेखनीय है कि डॉ. जैन अब तक 150 से अधिक रिसर्च पेपर लिख चुके हैं जिनका प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में किया गया है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने डॉ. जैन की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनका समूह मैनिट जैसे राष्ट्रीय स्तर के इंजीनियरिंग संस्थान से निकले उच्च शिक्षित एवं अनुभवी शिक्षाविदों के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। यही वजह है कि यहां हमेशा शिक्षण-प्रशिक्षण और इनोवेशन व इन्वेंशन के लिए उपयुक्त माहौल व विश्वस्तरीय सुविधाएं मौजूद रहती हैं। यहां के न सिर्फ फैकल्टी मेम्बर्स वैज्ञानिक सोच रखते हैं बल्कि समूह के विद्यार्थियों ने भी अपनी अनेक खोजों से प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। समूह से निकले हजारों विद्यार्थी भारत व विदेशों में उच्च पदों पर शानदार पैकेज पर काम कर रहे हैं। समूह की इस विशेषता के चलते प्रतिवर्ष देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आती हैं व बड़े पैकेज पर विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करती हैं।

  More Detail
Current Event

फार्मेसी में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम
23-09-2020

फार्मेसी में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम भोपाल। एआईसीटीई, नईदिल्ली एवं फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त राधारमण समूह के दोनों फार्मेसी कॉलेजों ने हाल ही में घोषित आठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। आरजीपीवी द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र लारिया ने बताया कि ईशा लिंगायत ने 9.45 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीते वर्ष ईशा लिंगायत इस सूची में दूसरे स्थान पर रही थीं। सैयद अनवर 9.27 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आए। वहीं आदर्श राय, मनीष ओमप्रकाश बरनवाल व ओम नारायण मिश्रा 9.09 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए। राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस (आरआईपीएस) का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर लवकेश ओमरे के अनुसार सचिन मेतांगले 9.27 एसजीपीए के साथ कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आए। वहीं चंदन यादव 9.27 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अनीश कुमार 9.09 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा परीक्षा परिणामों का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के अथक प्रयास एवं कॉलेज द्वारा छात्रों को दी गई उच्च स्तरीय फैसिलिटी को दिया फार्मेसी क्षेत्र में नौकरियों एवं स्वरोजगार की बड़ी संभावनाओं के चलते आज बहुत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का रूझान इस ओर हो रहा है। इस क्षेत्र में जहां सरकारी नौकरियां मिल रहीं हैं तो वहीं दिग्गज फार्मास्युटिकल कंपनियां भी शानदार पैकेज पर नियुक्तियां प्रदान कर रही हैं। वहीं स्व रोजगार की दिशा में कदम रखने के इच्छुक विद्यार्थी भी अपनी निर्माण इकाईयां लगाने से लेकर कंसलटेंसी प्रदान करने तक विभिन्न कार्य कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण के मैकेनिकल इंजीनियरिंग 53 विद्यार्थी फारेसिया में चयनित
11-09-2020

राधारमण के मैकेनिकल इंजीनियरिंग 53 विद्यार्थी फारेसिया में चयनित भोपाल। कोविड के इस दौर में जहां एक ओर बड़ी संख्या में नौकरियां जा रही हैं वहीं दूसरी ओर राधारमण समूह के विद्यार्थियों को रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो रहे हैं। हाल ही में आयोजित कैम्पस के दौरान विश्व की अग्रणी ऑटोमोटिव टेक्नालॉजी कंपनी फारेसिया ने समूह के 53 विद्यार्थियों का चयन किया है। यह कैम्पस मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिग्री व डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। फारेसिया विश्व की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए चार क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है जिनमें सीटिंग, इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक्स व क्लीन मोबिलिटी शामिल हैं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि विश्वस्तरीय शिक्षा के साथ साथ राधारमण समूह शानदार प्लेसमेंट के लिए संपूर्ण मध्यभारत में जाना जाता है। इस हेतु समूह को हाल ही में बेस्ट इन्स्टीट्यूट फॉर केम्पस प्लेसमेंट अवार्ड भी प्राप्त हुआ था। समूह में बीते वर्षों में 520 कैम्पस आयोजित किये गये जिनमें 5382 विद्यार्थियों का चयन देश-विदेश की दिग्गज कंपनियों में हुआ। इनमें से कुछ चयनित विद्यार्थियों को अधिकतम 24 लाख रूपये तक के पैकेज भी प्राप्त हुए।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 NEXT