Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events Detail

  • Current Events

    Apex Lab Placement News
  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition


Title : राधारमण में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस मैपिंग पर वेबीनार संपन्न भोपाल।
Details : राधारमण में रिमोट सेंसिंग और जीआईएस मैपिंग पर वेबीनार संपन्न भोपाल। राधारमण समूह में विगत दिवस रिमोट सेंसिंग और जीआईएस मैपिंग विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ एवं प्रदेश सरकार के आईटी ऑफिसर मुकेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस वेबीनार में समूह के आईटी विषय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। राधारमण समूह के निदेशक आर. के. पांडे तथा सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह एवं पंकज राव माहोरे ने इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। संस्था के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर जयपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि शीघ्र ही राधारमण ग्रुप में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जीआईएस लैब की स्थापना की जाएगी जिससे सिविल ,कंप्यूटर, ईसी सहित अन्य ब्रांच के विद्यार्थी लाभ उठा पाएंगे मुकेश गुप्ता ने बताया कि रिमोट सेंसिंग हमें पृथ्वी के बारे में जानकारी का एक सतत और निरंतर स्रोत प्रदान करता है, जबकि भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) इस सभी भौगोलिक डेटा को संभालने के लिए एक पद्धति है। इन दोनों विषयों का संयोजन हमें पृथ्वी की सतह के बड़े पैमाने पर विश्लेषण करने की सुविधा प्रदान करता है और साथ ही, कई ग्रहों के बारे में अधिक से अधिक विस्तृत ज्ञान प्रदान करते हैं और इनके बारे में हमारी समझ में सुधार करते हैं। ये विश्लेषण प्राकृतिक संसाधनों के स्थायी प्रबंधन, संरक्षित क्षेत्रों के नेटवर्क को डिजाइन करने और वैश्विक परिवर्तन के खतरों को संबोधित करने पर निर्णय लेने के लिए आवश्यक होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके जरिये हम सैटेलाइट की पोजीशनिंग और हवाई जहाजों की लोकेशन के बारे में भी आसानी से जान पाते हैं। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि इस वेबीनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को इन अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में नवीनतम जानकारी से अवगत कराना था। उन्होंने कहा कि उनका समूह समय समय पर ऐसे आयोजनों के जरिये विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान के पहलुओं से भी परिचित कराता रहता है ताकि पढ़ाई पूरी करने के बाद विद्यार्थी इण्डस्ट्री रेडी बन सकें।.

 

 राधारमण में रिमोट सेंसिंग और जीआई - 15-09-2021                


 राधारमण में रिमोट सेंसिंग और जीआई - 15-09-2021