RGI : CURRENT EVENTS



31-01-2024 : बी टेक सातवें सेमेस्टर में एक बार फिर राधारमण ने लहराया परचम



बी टेक सातवें सेमेस्टर में एक बार फिर राधारमण ने लहराया परचम
भोपाल : अपने शानदार परीक्षा परिणाम और बेहतर प्लेसमेंट के लिए मध्य भारत में विख्यात राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने एकबार पुनः आरजीपीवी द्वारा बी टेक सातवें सेमेस्टर के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है. 
समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सीएसई ब्रांच के नवीन कुमार सिंह ने 9.13 एस जी पी ए के साथ कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि ई एक्स ब्रांच के इमरान अली ने 9.04  एस जी पी ए प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है. सी ई ब्रांच के प्रिंस कुमार 8.92 एस जी पी ए के साथ तीसरे स्थान रहे तो वहीं एम ई के अंकित कुमार 8.33 एस जी पी ए लेकर चौथे स्थान पर रहे. 
समूह के दूसरे महाविद्यालय राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (आर आई टी एस ) के सी एस ई ब्रांच के मुहम्मद नाबील 9.46 एस जी पी ए के साथ समूह के ग्रुप टॉपर रहे. आर आई टी एस का ओवरआल रिजल्ट 92 प्रतिशत रहा. आर आई टी एस के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के ज़ीशान इकबाल 9.2 एस जी पी ए के साथ कॉलेज के मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे जबकि मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के अमन कुमार शर्मा 9.04 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आये. ई एक्स ब्रांच के बीरु महतो 8.63 एसजीपीए के साथ चौथे स्थान पर आये.  
आर आई टी एस का परीक्षा परिणाम ई सी विषय में तो 100 प्रतिशत रहा. वहीं ई एक्स विषय के 97.37 विधार्थी उत्तीर्ण हुए. इसी प्रकार सिविल इंजीनियरिंग का परिणाम 96.97 तो सी एस ई का परिणाम 94.12 प्रतिशत रहा. 
आरआईटीएस के डायरेक्टर डॉक्टर आर के पांडे तथा आर ई सी के डायरेक्टर अनुराग जैन ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. 
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका समूह विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और बेहतरीन शैक्षिक माहौल देने के प्रति कृत संकल्पित है. समूह में देश के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों से निकले उच्च शिक्षित व शिक्षण का दशकों का अनुभव रखने वाले फैकल्टी मेंबर्स की वजह से समूह लगातार शानदार परीक्षा परिणाम हासिल करते आ रहा है.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                बी टेक सातवें सेमेस्टर में एक बार फिर राधारमण ने लहराया परचम - 31-01-2024