RGI : CURRENT EVENTS



15-02-2019 : राधारमण के 7 विद्यार्थी जीपैट 2019 में हुए सफल



राधारमण के 7 विद्यार्थी जीपैट 2019 में हुए सफल
भोपाल। राधारमण काॅलेज ऑफ फार्मेसी तथा राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस के 7 विद्यार्थी एम फार्मा के लिए ली जाने वाली राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट यानी जीपैट में शानदार रैंक के साथ सफल हुए हैं। हाल ही में जारी परीक्षा परिणामों के मुताबिक राधारमण इन्स्टीट्यूट  ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस के देवेन्द्र कुश्वाह ने 586 के साथ काॅलेज में अव्वल रहे तो वहीं सत्यम विश्वकर्मा एआईआर 635, अनीश कुमार ने 3463 तथा परशराम कुश्वाह ने 3651 की एआईआर प्राप्त की राधारमण काॅलेज ऑफ फार्मेसी की ईशा लिंगायत को 2478 की ऑल इंडिया रैंक मिली है जबकि शुभम सूत्रधार व विकास यादव 3116 रैंक पर रहे
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके एम फार्मा कोर्स के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करना प्रत्येक विद्यार्थी का लक्ष्य होता है। इस प्रवेश परीक्षा में हमारे विद्यार्थियों का अच्छी रैंक लाना एकबार पुनः यह विद्यमान विश्वस्तरीय शिक्षण सुविधाओं और अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स की मौजूदगी की पुष्टि करता है। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के 7 विद्यार्थी जीपैट 2019 में हुए सफल - 15-02-2019