RGI : CURRENT EVENTS



20-08-2019 : राधारमण के विद्यार्थी श्वेतांक यूनाईटेड नेशन्स में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व



राधारमण के विद्यार्थी श्वेतांक एशिया वर्ल्ड मॉडल यूनाईटेड नेशन्स में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 2018 बैच के छात्र इंजीनियर श्वेतांक कुमार एशिया वर्ल्ड मॉडल यूनाईटेड नेशन्स के तीसरे संस्करण में भारत की ओर से भाग लेंगे। इंडोनेशिया के बाली शहर में इस वर्ष 13 से 16 नवंबर तक होने जा रही इस कान्फ्रेंस में वे बतौर भारत के डेलीगेट शिरकत करेंगे। श्वेतांक भारत के उन 50 चुनिंदा विद्यार्थियों में से हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेस में शामिल होने का मौका मिल रहा है। यह कान्फ्रेंस वास्तविक यूनाईटेड नेशन्स कान्फ्रेंस का बनावटी रूप होती है जिसमें विश्व की वास्तविक समस्याओं को सुलझाने के लिए रिसर्च, ड्राफ्ंिटग, लॉबिंग व डीबेट के बाद एक रिजॉलूशन पास किया जाता है। इसमें विश्व के विभिन्न देशों के विद्यार्थी भाग लेते हैं। 
श्वेतांक की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि श्वेतांक के चयन ने एकबार पुनः यह साबित किया है कि राधारमण समूह में विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिष्ठित कान्फ्रेंस में श्वेतांक का चयन होना राधारमण ग्रुप एवं मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के विद्यार्थी श्वेतांक य - 20-08-2019                




                राधारमण के विद्यार्थी श्वेतांक य - 20-08-2019