RGI : CURRENT EVENTS



24-02-2020 : राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ-2



राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ
इंजीनियर राजनीति से लेकर क्रिकेट तक सफल: पी सी शर्मा
भोपाल। एक इंजीनियर न केवल इंजीनियरिंग बल्कि करियर के किसी भी क्षेत्र में सफल होता है। राजनीति से लेकर क्रिकेट तक तमाम क्षेत्रों में इसकी अनेक मिसालें मौजूद हैं। राधारमण समूह मैनिट, भोपाल की ही तरह एक लोकप्रिय संस्थान है जिसके विद्यार्थियों को जल्द और अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट मिल जाता है। यह अपने आप में एक मिनी मैनिट जैसा संस्थान है। यह बात आज राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कही। इस तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के उद्घाटन समारोह में समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना, ग्रुप डायरेक्टर जे एल राणा तथा सभी काॅलेजों के डायरेक्टर्स मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ।
फेस्ट के पहले दिन डांस काम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 35 विद्यार्थियों ने अपनी डांसिंग प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान जिन प्रस्तुतियों को जबर्दस्त सराहना मिली उनमें सोलो डांसिंग में अर्चना शर्मा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, सोलो में सन्नी द्वारा मुकाबला, मुकाबला, सोलो में प्रज्ञा द्वारा बी माय बेड बाॅय, डुएट में निशा खरे व छाया खरे द्वारा चने के खेत में ग्रुप डांस में नमन ग्रुप तथाा सोलो में कंचन के गजगामिनी शामिल थे।
इस आयोजन के दूसरे दिन का प्रमुख आकर्षण बाॅलीवुड के जाने माने सिंगर शाहिद मालिया रहंगेे जो अपने म्यूजिक क्रू के साथ एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है कि फिल्म यमला पगला दीवाना से फिल्मी जगत में एंट्री करने वाले मलिया पिछले नौ वर्षों से सिंगिंग के जरिये युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। वे अब तक लगभग 30 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं।
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस फेस्ट का समूह के सभी विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह आयोजन उनमें छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करता है। साथ ही इस आयोजन के जरिये विद्यार्थी अपनी किताबी दुनिया से बाहर आकर तरोताजा महसूस करते हैं।  



आमंत्रण - प्रेस  कवरेज हेतु
*आदरणीय पत्रकार बंधुओं*,


*बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शाहिद माल्या आ रहे हैं भोपाल*


राधारमण समूह में चल रहे वार्षिकोत्सव विहान 2020में दिनांक  25 फरवरी को 12:30 बजे से  *बालीवुड के जाने माने सिंगर शाहिद माल्या*रहेंगे जो अपने म्यूजिक क्रू के साथ म्यूजिकल इवेंट पेश करेंगे। फिल्म यमला पगला दीवाना से फिल्मी जगत में एंट्री करने वाले माल्या पिछले नौ वर्षों से सिंगिंग के जरिये युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। वे अब तक लगभग 30 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं।  वे विहान 2020 सिंगिंग कंपटीशन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा वार्षिकोत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। आप सभी पत्रकार बंधुओं कार्यक्रम की कवरेज हेतु आप सादर आमंत्रित है



*स्थान: राधारमण कॉलेज परिसर*
 फतेहपुर डोगरा भदभदा रोड भोपाल
समय- दोपहर 12:30 बजे
दिनांक : *25 फरवरी 2020*

निवेदक
प्रकाश पाटील 
मीडिया रिलेशन ऑफिसर राधारमण ग्रुप भोपाल  
9425378759

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ-2 - 24-02-2020                




                राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ-2 - 24-02-2020                




                राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ-2 - 24-02-2020                




                राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ-2 - 24-02-2020                




                राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ-2 - 24-02-2020                




                राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ-2 - 24-02-2020                




                राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान आरंभ-2 - 24-02-2020