RGI : CURRENT EVENTS



08-03-2022 : मोटीवेशनल स्पीकर डाॅ. विवेक बिन्द्रा ने राधारमण विद्यार्थियों को सिखाये मैनेजमेंट गुर भोपाल।



मोटीवेशनल स्पीकर डाॅ. विवेक बिन्द्रा ने राधारमण विद्यार्थियों को सिखाये मैनेजमेंट गुर
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मोटीवेशनल स्पीकर डाॅ. विवेक बिन्द्रा विगत दिवस राधारमण समूह के विद्यार्थियों के साथ उनके एप्प बड़ा बिजनेस के जरिये रूबरू हुए और उन्होंने विद्यार्थियों को मैनेजमेंट संबंधी गुर सिखाये। काम्पसप्रेनर नामक इस आयोजन में विद्यार्थियों के साथ साथ समूह के शिक्षक, प्राध्यापक, प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्रबंधन के लोग भी सम्मिलित हुए। डाॅ. बिन्द्रा ने विद्यार्थियों को 10 ऐसे टिप्स दिये जिनको अपनाकर कोई भी व्यक्ति अपने करियर में नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर सकता है। इनमें नेगेटिविटी से दूर रहना, मार्केट की जरूरतों को समझना व उसके अनुरूप अपने को ढालना, अवसरों को ढूंढना व उन्हें बिजनेस में कनवर्ट करना, उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझना व उसके अनुकूल उत्पाद व सेवाएं पेश करना आदि शामिल थे। साथ ही उन्होंने माइक्रो रिसर्च करने, टेक्नालाॅजी के इस्तेमाल, प्रोडक्ट के विस्तार तथा प्रोडक्ट के सतत विकास के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज जमाना तेजी से बदल रहा है और समय के साथ हम सभी को बदलना होगा। वर्तमान दौर में फास्ट लर्निंग की तरफ बढ़ते हुए बिजनेस बढ़ाने और एंटरप्रेनरशिप के बारे में सोचना चाहिए। राधारमण समूह के चेयरमेन ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों को नौकरी लेने की बजाय नौकरियां देने के बारे में सोचना चाहिए तथा उन्हें स्वरोजगार को स्थापित करने की दिशा में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका समूह समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है जिससे विद्यार्थियों को अपने करियर की दिशा निर्धारित करने में मदद मिलती है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                मोटीवेशनल स्पीकर डाॅ. विवेक बिन्द - 08-03-2022