RGI : CURRENT EVENTS



23-04-2022 : पृथ्वी दिवस पर राधारमण कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण भोपाल



पृथ्वी दिवस पर राधारमण कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण
भोपाल:  पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल ने परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने नीम और गुलाब के पौधे लगाने की पहल की। छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने प्रकृति को संरक्षित करने और पृथ्वी पर शुद्ध शून्य प्रभाव पर ध्यान देने के साथ कार्बन क्रेडिट अर्जित करने के लिए लगातार काम करने की शपथ भी ली। छात्रों ने इन पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया. उल्लेखनीय है कि हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।
समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना इन गतिविधियों में विशेष रुचि ली और उपस्थित सभी छात्रों और संकाय सदस्यों को ऐसी गतिविधियों में दिलचस्पी लेने के लिए प्रोत्साहित किया। समूह के वरिष्ठ निदेशक, डॉ. पी.के. लाहिड़ी ने छात्रों को इस प्रकार की ग्रामीण आउटरीच गतिविधियों द्वारा पृथ्वी को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                पृथ्वी दिवस पर राधारमण कॉलेज में ì - 23-04-2022                




                पृथ्वी दिवस पर राधारमण कॉलेज में ì - 23-04-2022                




                पृथ्वी दिवस पर राधारमण कॉलेज में ì - 23-04-2022