RGI : CURRENT EVENTS



27-05-2022 : राधारमण में साइंटिफिक नर्सिंग केयर पर सेमिनार आयोजित



राधारमण में साइंटिफिक नर्सिंग केयर पर सेमिनार आयोजित
भोपाल: राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग में साइंटिफिक नर्सिंग केयर विषय पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार को प्रोफेसर हेरियत कुमार, प्रोफेसर राजेश तथा एसोसिएट प्रोफेसर एल्बी पॉल ने सम्बोधित किया. सेमिनार में मरीजों की देखभाल से जुडी विभिन्न बातों को विस्तार से बताया गया. जिन प्रमुख विषयों पर इस दौरान चर्चा की गई उनमें हॉस्पिटल में होने वाले संक्रमण, एनवायर्नमेंटल हाइजीन एंड कफ एटिकेट, फिजिकल एग्जामिनेशन, पेशेंट लिनन एंड इट्स केयर, पेशेंट बैड साइड, नर्सिंग प्रोसीजर्स आदि शामिल थे.
विशेषज्ञों ने बताया कि नर्सें आज के समाज में स्वास्थ्य संवर्धन से लेकर बीमारियों को रोकने तक आमजन और रोगियों को शिक्षित करने तथा उनके पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण काम में देखभाल और सहायता कर अहम भूमिका निभाती हैं।
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सेमिनार था जिसमे नर्सिंग क्षेत्र के विशेषज्ञों ने नर्सिंग की शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को बहुत ही उपयोगी जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान किया. इसका फायदा विद्यार्थियों को न केवल अच्छे अंक लाने में मिलेगा बल्कि पढाई पूरी करने के बाद अपनी नौकरी में भी मिलेगा.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में साइंटिफिक नर्सिंग के - 27-05-2022                




                राधारमण में साइंटिफिक नर्सिंग के - 27-05-2022                




                राधारमण में साइंटिफिक नर्सिंग के - 27-05-2022                




                राधारमण में साइंटिफिक नर्सिंग के - 27-05-2022                




                राधारमण में साइंटिफिक नर्सिंग के - 27-05-2022