RGI : CURRENT EVENTS



08-06-2022 : राधारमण के 33 विद्यार्थी टैल्ब्रोस में चयनित



राधारमण के 33 विद्यार्थी टैल्ब्रोस में चयनित
भोपाल: राधारमण समूह के मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल ब्रांच के  33 विद्यार्थियों का चयन विश्व की अग्रणी ऑटोमोबाइल ओरिजनल इक्विपमेंट निर्माता कंपनी में हुआ है. कंपनी द्वारा विगत दिनों समूह परिसर में सिलेक्शन कैंपस  का आयोजन किया गया था. इस कैंपस में लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के जरिये 33 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया. कंपनी से आये अधिकारियों ने बताया की टैल्ब्रोस यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों, दोपहिया, तिपहिया, कृषि मशीनरी, ऑफ-लोडर और औद्योगिक वाहनों के लिए विभिन्न प्रकार व जरूरतों वाले ओरिजिनल इक्विपमेंट्स का निर्माण करती है.
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना में चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें देते हुए कहा है कि राधारमण समूह हमेशा से देश विदेश की दिग्गज कंपनियों का पसंदीदा समूह रहा है जहां वे प्रतिवर्ष अपने लिए योग्य कर्मचारियों को खोजने के लिए आती हैं. इसका कारण समूह की शानदार शिक्षा, प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए तैयार विद्यार्थियों की उपलब्धता है. अब तक हजारों विद्यार्थियों को देश विदेश की इन कंपनियों में बड़े पैकेज व उच्च पदों पर नियुक्तियां मिल चुकी हैं. 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के 33 विद्यार्थी टैल्ब्रोì - 08-06-2022                




                राधारमण के 33 विद्यार्थी टैल्ब्रोì - 15-06-2022                




                राधारमण के 33 विद्यार्थी टैल्ब्रोì - 15-06-2022