RGI : CURRENT EVENTS



24-02-2023 : राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार्मासिस्ट 2के23 संपन्न



राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार्मासिस्ट 2के23 संपन्न 
भोपाल : समाज में फार्मासिस्टों की भूमिका तथा आमजन में फार्मेसी के योगदान से अवगत कराने के उद्देश्य से राधारमण समूह द्वारा प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले फार्मासिस्ट 2के23 सप्ताह का आयोजन राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्युटिकल साइंसेज में किया गया. इस दौरान जहाँ एक और तकनीकी और शैक्षिक सत्रों का आयोजन हुआ तो वहीँ दूसरी ओर खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गईं. 
डॉ एल के ओमरे, डायरेक्टर, राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य और बीमारियों के नियंत्रण के लिए खोज व अनुसन्धान के जरिये महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। 
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि फार्मेसी की दुनिया बहुत विशाल संभावनाओं से भरी हुई है. इस क्षेत्र में दवाइयों के विकास व बीमारी पर नियंत्रण के लिए नित नई खोजें होती रहती हैं जिनका लाभ पूरी मानवता को मिलता है. 
फार्मेसी वीक के समापन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ साथ पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे सप्ताह भर चली गतिविधियों व प्रतियोगिताएं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम के अंत में डॉ. कपिल मालवीय द्वारा धन्यवाद भाषण दिया गया.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार - 24-02-2023                




                राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार - 24-02-2023                




                राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार - 25-02-2023                




                राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार - 25-02-2023                




                राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार - 25-02-2023                




                राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार - 25-02-2023                




                राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार - 25-02-2023                




                राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार - 25-02-2023