RGI : CURRENT EVENTS



14-03-2023 : आयुर्वेद महाविद्यालय के बी. ए. एम. एस. पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के सत्र आरंभ के उपलक्ष्य में "ओरियंटेशन प्रोग्राम" का आयोजन



पस्या शिक्षा समिति द्वारा वर्ष 2003 से राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के नाम से विभिन्न अग्रणी शिक्षण संस्थानों का संचालन किया जा रहा है। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है की इस वर्ष से ही भारतीय चिकित्सा पद्धति केंद्रीय आयोग, नई दिल्ली द्वारा राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय को मान्यता प्रदान की है। आयुर्वेद महाविद्यालय के बी. ए. एम. एस. पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के सत्र आरंभ के उपलक्ष्य में ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। 
कार्यक्रम में आप सादर आमंत्रित है। 
-: मुख्य अतिथि :- डॉ. मधुसूदन देशपांडे पूर्व सीसीआईएम सदस्य, अध्यक्ष ओजस फाउंडेशन, भोपाल । एवं डॉ. सुरेश चंद्र सक्सेना एक्स मैंबर ऑफ सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन, रिटायर्ड प्रोफेसर एवं हेड ऑफ द पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट आयुर्वेदिक मेडिसिन कॉलेज ग्वालियर (वीडियो संदेश द्वारा संबोधन) -: 
विशिष्ट अतिथि :- वैद्य गोपालदास मेहता वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक, समाज सेवी एवं ट्रस्टी, भाई उद्धव दास मेहता न्यास, भोपाल। एवं डॉ. उमेश शुक्ला प्राचार्य, पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान, भोपाल (वीडियो संदेश द्वारा संबोधन) 
-: मुख्य वक्ता :- डॉ महेश व्यास डायरेक्टर, ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली (जूम मीटिंग द्वारा संबोधित करेंगे) 
कार्यक्रम स्थल : आर.ई.सी. सेमिनार हॉल, राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट कैंपस, रातीबड, भोपाल दिनांक : 15 मार्च 2023 (बुधवार) समयः प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक
 भवदीय 
आर. आर. सक्सेना
चेयरमैन राधारमण ग्रुप

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                आयुर्वेद महाविद्यालय के बी. ए. एम. ए&# - 14-03-2023