RGI : CURRENT EVENTS
25-03-2023 : राधारमण ग्रुप में तरन्नुम के लाइव परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक-1
राधारमण ग्रुप में तरन्नुम के लाइव परफॉर्मेंस पर झूमे दर्शक भोपाल : राधारमण ग्रुप के वार्षिक समारोह विहान 2023 में आज बॉलीवुड सिंगर तरन्नुम मलिक जैन ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों को न सिर्फ मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि उन्हें अपनी गायकी से जमकर थिरकाया भी. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा सहित अनेक आमंत्रित अतिथियों ने भाग लिया. तरन्नुम की लोकप्रियता के चलते युवाओं में उनको देखने व सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार था. जैसे ही तरन्नुम ने म्यूजिक के साथ स्टेज पर एंट्री ली दर्शकों ने खड़े होकर सीटियों और तालियों से उनका जोरदार स्वागत किया. झिलमिलाती लाइट्स और हाई वोल्टेज म्यूजिक के बीच और काला शा काला...कजरा मोहब्बत वाला... कुडियानी अंख लड़ गई... चन्ना मेरे व चन्ना मेरे या....कैसी तेरी खुदगर्जी...कैसे तुझसे दिल न लगाए कोई... ओ आशिका तूने क्या दिल दिया... और तू जो मिला पूरी हो गई अधूरी दुआ... जैसे हिट गाने एक के बाद एक सुनाये जिससे पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर गया. तरन्नुम ने युवाओं की फरमाइश पर कुछ अन्य गीत भी प्रस्तुत किये. इवेंट के बाद मीडिया से बात करते हुए, तरन्नुम ने इस तरह के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "राधारमण समूह के लिए प्रदर्शन करना एक सुखद अनुभव रहा, और मैं इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनने के अवसर के लिए वास्तव में आभारी हूं।" विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राधारमण समूह ने एक बार फिर अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता और नवीनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है।इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये. कार्यक्रम में समूह के विभिन्न कॉलेजों के डायरेक्टर्स एवं फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थेPosted By :