RGI : CURRENT EVENTS



26-03-2023 : राधारमण समूह में आज 26 मार्च 2023 को विहान का अंतिम दिवस



राधारमण समूह में आज 26 मार्च 2023 को विहान का अंतिम दिवस था जिसमें मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगू भाई  पटेल जी पधारे थे जिन्होंने छात्रों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी । विहान के पूरे प्रोग्राम को चित्रों के माध्यम से जनता के समक्ष लाने के लिए समूह के 4 विद्यार्थियों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा उन्होंने अपनी फोटोग्राफी से विहान के पूरे चित्रों को जनता के सामने प्रस्तुत किया जिसमें एमडी अशफाक आलम विशाल कुमार मंडल राहुल कुमार मंडल और मनु कुमार सिंह को माननीय चेयरमैन श्री आरआर सक्सेना सर ने बेस्ट फोटोग्राफी के अवार्ड से सम्मानित किया और इन छात्रों को आशीर्वाद दिया कि वह भविष्य में इसे तरह से अपने कार्य में अग्रसर रहें

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण समूह में आज 26 मार्च 2023 को विह - 26-03-2023