RGI : CURRENT EVENTS



20-04-2023 : राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित



राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित
भोपाल :  राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल   द्वारा रातीबड़ स्थित शासकीय स्कूल में स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्कूल के बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने वाली औषधी पिलाई गयी. यह शिविर डॉ. श्रुति वर्मा एवं डॉ. रेखा सोलंकी के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि जिस तरह बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीन दी जाती है. उसी तरह बच्चों में रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ाने के लिए सुवर्णप्राशन विधि अपनाई जाती है. यह आयुर्वेदिक प्रतिरक्षण की एक प्रक्रिया हैं. इस विधि से बच्चों की इम्यूनिटी बूस्ट होती है. साथ ही इससे शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से होता है.
उन्होंने यह भी बताया कि सुवर्णप्राशन प्रक्रिया में बच्चों को घी, शहद और स्वर्ण भस्म का मिश्रण पिलाया जाता है. इस प्रक्रिया को अपनाने से न सिर्फ इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है, बल्कि इससे बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है. शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने से इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है, जिसकी वजह से बच्चे बार-बार बीमार होने लगते हैं

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा स् - 20-04-2023                




                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा स् - 27-04-2023                




                राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा स् - 27-04-2023