भोपाल की धमाकेदार जीत: राधारमण आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण समूह के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भोपाल की टीम ने रीवा को 112 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह जीत न केवल खेल भावना का प्रदर्शन है, बल्कि भोपाल के खिलाड़ियों की लगन और मेहनत का भी परिचायक है। राधारमण समूह शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य गतिविधियों में भी उत्कृष्टता की मिसाल पेश कर रहा है। 📸 तस्वीरों में देखिए इस ऐतिहासिक जीत के क्षण और विजेता टीम का जोश! 🌟 हमारे खिलाड़ियों और आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएँ!
RAJ EXPRESS - DAINIK JAGRAN - DAINIK CLEARMIST - SACH EXPRESS -