03-03-2025 : विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल, और टग ऑफ़ वॉर में दिखा रोमांचक मुकाबला
विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल, और टग ऑफ़ वॉर में दिखा रोमांचक मुकाबला
भोपाल, 04 मार्च: राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स, रातीबड़ में आयोजित तीन दिवसीय विहान स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल का रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। फ़ाइनल मुकाबले में जबरदस्त उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें आरसीपी टीम ने 24-18 के स्कोर से जीत दर्ज की और विजेता बनी।
इसके अलावा, टग ऑफ़ वॉर में भी शानदार मुकाबले देखने को मिले, जिसमें महिला वर्ग में BAMS प्रथम वर्ष 2023-24 बैच की टीम ने जीत दर्ज की और 2024-25 बैच की टीम उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में BAMS प्रथम वर्ष 2023-24 बैच की दो टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें एक टीम विजयी रही।
इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन आर. आर. सक्सेना ने कहा, खेलों का छात्रों के जीवन में अत्यधिक महत्व है। ये न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करते हैं। वॉलीबॉल और अन्य खेलों में छात्रों का जोश और समर्पण देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
Posted By :