RGI : CURRENT EVENTS



19-11-2015 : राधारमण में एजूकेशन में लेटेस्ट ट्रेंड पर वर्कशॉप



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्य्ट्स में अपने फैकल्टी मेम्बर्स तथा विद्यार्थियों को शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम बदलावों की जानकारी देने के लिए आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में विगत दिवस ऐसा ही एक वर्कशॉप आयोजित की गई। इस चार दिवसीय वर्कशॉप में आरजीपीवी द्वारा अंग्रेजी विषय तथा कम्युनिकेशन स्किल्स के संबंध में पाठ्यक्रम में लाए गए बदलावों पर चर्चा की गई। अंग्रेजी के विद्वान एवं समूह के फैकल्टी मेम्बर डॉ. जे.एस. ठाकुर ने इस वर्कशॉप को संबोधित किया। विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेम्बर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आरजीपीवी ने इन बदलावों के जरिए अंग्रेजी भाषा और कम्युनिकेशन स्किल्स को और बेहतर बनाने के लिए लाए गए सिलेबस पेश किया है। उन्होंने इस सिलेबस को मॉडल टेस्ट पेपर्स व मॉडल क्विज आदि की ममद से बेहतर ढंग से समझाया तथा कहा कि इसका लाभ विद्यार्थियों के साथ साथ इस विषय को पढ़ाने वाले फैकल्टी मेम्बर्स को भी मिलेगा। 
इस संबंध में राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि तेजी से बदलते कॉरपोरेट वल्र्ड तथा उसकी जरूरतों के मुताबिक विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए ऐसे बदलाव आवश्यक हैं। इस नए बदलाव से विद्यार्थी आने वाले समय में उद्योग की मांग के अनुरूप मैनपावर के रूप में विकसित हो सकेंगे तथा उन्हें रोजगार मिलने में सहायता मिलेगी। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में एजूकेशन में लेटेस्ट ट - 19-11-2015