RGI : CURRENT EVENTS



16-03-2016 : राधारमण के 28 विद्यार्थी डीविन ग्रुप में शॉर्टलिस्ट



भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के 28 विद्यार्थी देश की जानी मानी स्पेश्यिालिटी कन्स्ट्रक्शन प्रोडक्ट कंपनी डीविन ग्रुप में शॉर्टलिस्ट हुए हैं। कंपनी द्वारा हाल ही में समूह परिसर में एक पूल कैम्पस आयोजित किया गया था। इस कैम्पस में बीई सिविल व मैकेनिकल तथा एमबीए फायनेंस के विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। कंपनी अधिकारियों ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन, रिटन टेस्ट व इन्टरव्यू के जरिए प्रतिभागियों की योग्यता एवं कौशल का परीक्षण किया तथा अंत में 28 विद्यार्थियों को अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया। कंपनी द्वारा चयनित विद्यार्थियों को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने सभी  विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी है। उल्लेखनीय है कि देश विदेश की दिग्गज कंपनियां समूह में उपलब्ध योग्य विद्यार्थियों के चयन के लिए बड़ी संख्या में कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आती हैं। इन प्लेसमेंट्स के जरिए यहां के विद्यार्थियों को 24 लाख रुपए सालाना तक के पैकेज पर नियुक्तियां प्राप्त हो चुकी हैं। समूह में विगत तीन वर्षों में 287 कंपनियों ने विजिट कर 3352 विद्यार्थियों को चयनित कर रोजगार प्रदान किया है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के 28 विद्यार्थी डीविन ग्र - 16-03-2016                




                राधारमण के 28 विद्यार्थी डीविन ग्र - 16-03-2016                




                राधारमण के 28 विद्यार्थी डीविन ग्र - 16-03-2016                




                राधारमण के 28 विद्यार्थी डीविन ग्र - 16-03-2016