RGI : CURRENT EVENTS



23-01-2017 : राधारमण के 11 विद्यार्थी रोटोडाइन में चयनित



राधारमण के 11 विद्यार्थी रोटोडाइन में चयनित
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में इन दिनों देश-विदेश की कंपनियों का तांता लगा हुआ है। यहां एक के बाद एक दिग्गज कंपनियां अपने लिए योग्य कर्मचारी चुनकर ले जाने ओपन व क्लोज कैम्पसों का आयोजन कर रहीं हैं। ऐसे ही एक कैम्पस में राधारमण समूह के 11 विद्यार्थी देश की अग्रणी इंजीनियरिंग सेवा प्रदाता कंपनी रोटोडाइन इण्डस्ट्रीज में चयनित हुए हैं। कंपनी द्वारा विगत दिनों मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के बीई एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के वर्ष 2016-17 के विद्यार्थियों के लिए एक कैम्पस का आयोजन किया गया था। इस कैम्पस में कंपनी से आए चयनकर्ताओं ने ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए विद्यार्थियों के विषय ज्ञान तथा कौशल की परीक्षा ली। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले 11 विद्यार्थियों को फाइनली सिलेक्ट किया है। 
राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह कैम्पस में लगातार कंपनियों का कैम्पस के लिए आना यहां मौजूद विद्यार्थियों के टेलेंट को सिद्ध करता है। समूह द्वारा विद्यार्थियों को जॉब मार्केट के लायक बनाने के लिए समूह द्वारा पर्सनालिटी ग्रूमिंग से लेकर इण्डस्ट्रियल विजिट तक अनेक गतिविधियों को संचालन किया जाता है जिससे वे पढ़ाई पूरी करने के साथ साथ इण्डस्ट्री के लिए  रेडी  हो जाते हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण के 11 विद्यार्थी रोटोडाइन  - 23-01-2017                




                राधारमण के 11 विद्यार्थी रोटोडाइन  - 23-01-2017