RGI : CURRENT EVENTS



05-11-2017 : राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट-2017



राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट-2017
मिलेनियम और आरजीपीवी ने जीते अपने-अपने मुकाबले
भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में चल रहे राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मुकाबले हुए। इन मुकाबलों की औपचारिक घोषणा डीएसपी ट्रॉफिक पुलिस श्री अजय बाजपेयी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर की। पहला मुकाबला ट्रिनिटी एवं मिलेनियम कॉलेज के बीच हुआ। ट्रिनिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों में मिलेनियम की टीम ने 9 विकिट खोकर 144 रन बनाए। इस स्कोर में सैफ मिर्जा और तफजिल अहमद ने 19-19 रन की पारी खेल टीम को मजबूती दी। दोनों ने ही दो चौके व एक-एक छक्का लगाया। कुल 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनिटी की टीम 17.1 ओवरों में आल आउट होकर केवल 117 रन बना सकी और मैच हार गई। मिलेनियम के सागर कुमार को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकिट लिए।
दूसरा मैच आरजीपीवी और एसएटीआई, विदिशा के बीच हुआ। आरजीपीवी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवरों में 7 विकिटों के नुकसान पर 165 रन बनाए। इस स्कोर में पार्थ गुरू का 39 रन तथा दिव्यांश दीक्षित का 31 रनों का योगदान रहा। एसएटीआई विदिशा 15.5 ओवरों में 98 रन बनाकर आल आउट हो गई और 67 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई। आरजीपीवी के अभिषेक शुक्ला को उनकी अच्छी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकिट प्राप्त किये।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट-2017 - 05-11-2017                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट-2017 - 05-11-2017                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट-2017 - 05-11-2017                




                राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट-2017 - 05-11-2017