RGI : CURRENT EVENTS



29-10-2018 : राधारमण विद्यार्थियों ने किया सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र का शैक्षिक भ्रमण



राधारमण विद्यार्थियों ने किया सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र का शैक्षिक भ्रमण
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस के ईसी एवं
ईएक्स ब्रांच के सेकण्ड व थर्ड ईयर विद्यार्थियों ने हाल ही में बैतूल
जिले के सारणी में स्थित सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र संयंत्र का शैक्षिक
भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को संयंत्र में मौजूद
वरिष्ठ अधिकारियों -अखिलेश तिवारी व प्रतीष गुप्ता- ने कोयले से बिजली
पैदा करने वाले 50 से अधिक वर्ष पुराने इस ताप विद्युत संयंत्र की
कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि
संयंत्र की क्षमता 1330 मेगावाट है। साथ ही उन्हें इस संयंत्र की पाॅवर
जनरेशन तकनीक और कंट्रोल सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया।
अधिकारियों ने इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर
भी दिए।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस भ्रमण को उपयोगी बताते हुए
कहा कि किसी भी विषय के किताबी पहलु को जब हम व्यवहारिक पहलु के साथ
मिलाकर जानने व समझने की कोशिश करते हैं तो वह विषय हमें ज्यादा अच्छी
तरह से समझ में आता है। ऐसे शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को काॅलेज में
सीखी जा रही बातों को इण्डस्ट्री में उपयोग होते हुए देखने का अवसर
प्रदान करते हैं जिससे उन्हें इण्डस्ट्री रेडी बनने में मदद मिलती है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने किया सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र का शैक्षिक भ्रमण - 29-10-2018                




                राधारमण विद्यार्थियों ने किया सतपुड़ा थर्मल पाॅवर संयंत्र का शैक्षिक भ्रमण - 29-10-2018