RGI : CURRENT EVENTS



20-11-2018 : राधारमण में तकनीकी शिक्षा पर व्याख्यान आयोजित



राधारमण में तकनीकी शिक्षा पर व्याख्यान आयोजित
भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) में आज तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा हेतु एक व्याख्यान आयोजित किया गया। टेक्नीकल एजूकेशन इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम, आरजीपीवी से आए प्रोफेसर एस सी चौबे  इस कार्यक्रम के वक्ता थे।  उन्होंने अपने उद्बोधन में तकनीकी शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि तकनीकी शिक्षा एक लगातार बदलता हुआ क्षेत्र है जिसमें नित नये बदलाव होने की वजह से इसके पाठ्यक्रमों को वक्त की जरूरत के मुताबिक बनाये रखना जरूरी होता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उद्योग जगत की मांग और शिक्षण-प्रशिक्षण के तौर तरीकों पर भी हमें गौर करना होगा और इसके लिए शिक्षकों के स्किल्स से जुड़े कार्यक्रम भी चलाने होंगे। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर पावर इलेक्ट्रानिक्स डिवाइसेस के बारे में भी चर्चा की। 
कार्यक्रम का संचालन कर रहे  आरआईटीएस   के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पाण्डे ने कहा कि इस तरह के व्याख्यानों से विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को निश्चित ही लाभ होता है। 
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह इन बदलावों पर सतत नजर रखता है और अपने शिक्षकों व विद्यार्थियों को अपडेट रखने की दिशा में सदैव प्रयासरत रहता है। उन्होंने प्रोफेसर चैबे द्वारा बताये गये सुझावों पर सहमति जताई और कहा कि उनके सुझाव प्रासंगिक हैं

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में तकनीकी शिक्षा पर व्याख्यान आयोजित - 20-11-2018