RGI : CURRENT EVENTS



27-12-2018 : राधारमन के डॉ. विशाल गुप्ता ने 7वीं इंटरनेशनल कांफ्रेस में प्रस्तुत किया शोध पत्र



आईआईटी मुंबई में 10 से 12 दिसंबर तक सातवीं इंटरनेशनल और 45 वीं नेशनल फ्लूड मशीन्स और फ्लूड पॉवर कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। कांफ्रेंस में राधारमन इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ. विशाल गुप्ता ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। उनके रिसर्च पेपर का टाइटल था - इफेक्ट आॅफ नंबर आॅफ बकेट्स आॅन फ्लो कैरेक्टरस्टिक्स इन पेल्टन टर्बाइन। यह पहला मौका नहीं है। इसके पहले भी डॉ. विशाल गुप्ता द्वारा "न्यूमेरिकल एनालिसिस डायरेक्ट टाइप ग्रीनहाउस ड्रायर " शीर्षक से शोध पत्र को जीटी इंडिया में प्रस्तुत किया गया था। यह द अमेरिकन सोसाइटी आॅफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (मैकेनिकल इंजीनियर्स के लिए सबसे पुराने समूहों में से एक) द्वारा आयोजित कांफ्रेंस है, जिसे आॅनलाइन भी देखा जा सकता है। डॉ. गुप्ता की इस उपलब्धि पर चैयरमेन आरआर सक्सेना ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने ग्रुप में रिसर्च एक्टिविटीज को बढ़ाने पर भी बल दिया। 

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमन के डॉ. विशाल गुप्ता ने 7वीं इंटरनेशनल कांफ्रेस में प्रस्तुत किया शोध - 27-12-2018                




                राधारमन के डॉ. विशाल गुप्ता ने 7वीं इंटरनेशनल कांफ्रेस में प्रस्तुत किया शोध - 27-12-2018                




                राधारमन के डॉ. विशाल गुप्ता ने 7वीं इंटरनेशनल कांफ्रेस में प्रस्तुत किया शोध - 27-12-2018                




                राधारमन के डॉ. विशाल गुप्ता ने 7वीं इंटरनेशनल कांफ्रेस में प्रस्तुत किया शोध - 27-12-2018                




                राधारमन के डॉ. विशाल गुप्ता ने 7वीं इंटरनेशनल कांफ्रेस में प्रस्तुत किया शोध - 27-12-2018                




                राधारमन के डॉ. विशाल गुप्ता ने 7वीं इंटरनेशनल कांफ्रेस में प्रस्तुत किया शोध - 27-12-2018