RGI : CURRENT EVENTS

28-01-2021 : राधारमण ने किया उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपने शिक्षकों व अन्य कर्मियों का सम्मान
राधारमण ने किया उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपने शिक्षकों व अन्य कर्मियों का सम्मान भोपाल। राधारमण समूह ने वर्ष 2020 में किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपने शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों को ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री भूपेंद्र सिंह पटेल द्वारा सम्मानित किया है। इन सभी का सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। इस कार्यक्रम में समूह के सीनियर डायरेक्टर डॉ. पी के लहरी सहित सभी काॅलेजों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल व विभागाध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सम्मानित किये गये कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी निष्ठा, ईमानदारी एवं कत्र्तव्यपरायणता के चलते समूह आज सम्पूर्ण मध्यभारत का अग्रणी उच्च शिक्षा समूह बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी संस्था को पहचान व मुकाम दिलाने में उसके कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्हें खुशी है कि उनके संस्थान में मौजूद कर्मचारी समर्पित भाव से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं।
Posted By :