RGI : CURRENT EVENTS



22-03-2021 : राधारमण में एंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस कैम्प आयोजित



राधारमण में एंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस कैम्प आयोजित
भोपाल। राधारमण समूह में तीन दिवसीय एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट अवेयरनेस कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प भारत सरकार के डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी, नेशनल साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट बोर्ड व मध्यप्रदेश कंसलटेंसी आॅर्गनाइजेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कैम्प में  राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस तथा राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस दौरान जिन प्रमुख विषयों के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया उनमें एंटरप्रेनरशिप की अवधारणा, नये कारोबार को आरंभ करने में आने वाली चुनौतियां व अवसर, एंटरप्रेनर होने के गुण, लीडरशिप क्वालिटी, ह्यूमन एंड बिहेवियरल साइंस, टेक्नालाॅजी डेवलपमेंट व मैनेजमेंट, फायनेंशियल एनालिसिस, वित्तीय संस्थाओं की भूमिका, जिला उद्योग केन्द्र व केन्द्र सरकार की नीतियां आदि प्रमुख थे। जिन विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को संबोधित किया उनमें डी. एम. महाशब्दे, के.के. तोलानी, डाॅ. रश्मि, दिगम्बर महाजन, डाॅ. पी.के. लाहिरी, डाॅ. अनुराग जैन, डाॅ. विशाल गुप्ता व प्रोफेसर नीलोफर शेख शामिल थे।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह कैम्प प्रेक्टिकल नाॅलेज से भरपूर था जिससे विद्यार्थियों को स्वयं का कारोबार स्थापित करने की न सिर्फ प्रेरणा मिली बल्कि पूरा मार्गदर्शन भी मिला। उन्होंने कहा कि देश में नौकरियों की कमी को लेकर बड़ी संख्या में अब युवाओं का ध्यान स्वयं के रोजगार को स्थापित करने की दिशा में जा रहा है। बड़ी संख्या में युवा स्टार्ट अप्स सफल भी हो रहे हैं।  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में एंटरप्रेनरशिप अवेयर& - 22-03-2021                




                राधारमण में एंटरप्रेनरशिप अवेयर& - 22-03-2021                




                राधारमण में एंटरप्रेनरशिप अवेयर& - 22-03-2021