RGI : CURRENT EVENTS



30-09-2021 : राधारमण व आईएसटीडी, नईदिल्ली के बीच हुआ करारभोपाल।



राधारमण व आईएसटीडी, नईदिल्ली के बीच हुआ करारभोपाल।  देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे केऑल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को पूरे देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त  राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शंस व इंडियन सोसायटी फॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, नईदिल्ली के बीच विगत दिवस एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए। समझौते के तहत आई एस टी डी एवं राधारमण समूह के विद्वान् विषय विशेषज्ञ द्वारा आवश्यकता अनुसार छात्रों एवं युवाओं को शिक्षा एवं उचित मार्गदर्शन प्रदान करवाया जायेगा। इस अवसर पर आईएसटीडी के भोपाल चैप्टर के चेयरमैन श्री आर जी द्विवेदी, नेशनल ट्रेजर श्री सलिल चटर्जी तथा राधारमण समूह की ओर से डॉ. पी के लाहिरी, डॉ. आर के पांडे, तथा डॉ. लवकेश ओमरे उपस्थित थे।इस संयुक्त करार में आई एस टी डी एवं राधारमण समूह में कार्यरत आई आई टी, एन आई टी एवं अन्य उच्च कोटि के विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त एवं अध्यापन में लिप्त विद्वान एवं अनुभवी विषय विशेषज्ञयों द्वारा ज्ञान वर्धन करवाया जायेगा| इस करार पर टिप्पणी करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन श्री आर आर सक्सेना जी ने कहा कि आज के तेजी से बदलते हुए दौर में नवीनतम शिक्षण तकनीक व कामकाजी जगत में आ रहे परिवर्तनों से अपने आप को पूर्णतः: अवगत रखना बहुत जरूरी है। मुझे उम्मीद है कि आईएसटीडी एवं राधारमण समूह अपने अनुभवी शिक्षकों व विद्यवत जनों के समृद्ध ज्ञान के आधार पर एक दुसरे के पूरक सिद्ध तथा वैश्विक स्तर पर जन मानस के हित में होंगे|

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण व आईएसटीडी, नईदिल्ली के बì - 30-09-2021                




                राधारमण व आईएसटीडी, नईदिल्ली के बì - 30-09-2021                




                राधारमण व आईएसटीडी, नईदिल्ली के बì - 30-09-2021                




                राधारमण व आईएसटीडी, नईदिल्ली के बì - 30-09-2021