RGI : CURRENT EVENTS



11-12-2021 : डीआईजी इरशाद वली हुए राधारमण विद्यार्थियों से रूबरू



डीआईजी इरशाद वली हुए राधारमण विद्यार्थियों से रूबरू
दिये पढ़ाई-लिखाई और जीवन में सफल होने के गुरूमंत्र
भोपाल। भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने विगत दिवस राधारमण समूह के एमबीए डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित lecture Series " Samvaad: Life Lessons from Legends" पर  सेमिनार को संबोधित किया।  सेमीनार पूर्व उनका स्वागत समूह के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल ,समूह के आर एंड डी डायरेक्टर डॉ. पी.के. लाहिरी, ब्रांड प्रमोशन हेड सूर्यदेव सिंह,ने किया
इस अवसर पर श्री वली ने कहा कि यूपीएससी या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए टॉपर विद्यार्थी होने की जरूरत नहीं होती। कोई भी विद्यार्थी ईमानदारी से किये गए हार्डवर्क और दृढ़ इच्छाशक्ति से इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर सकता है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के घंटों की बजाय पढ़ाई की क्वालिटी पर ध्यान लगाना चाहिए। पढ़ते समय पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाना चाहिए साथ ही चीजों को ज्यादा लंबे समय तक याद रखने के लिए उन्हें लिख-लिखकर पढ़ना और समझना चाहिए।
आत्म अनुशासन और हार्ड वर्क से हमें हमारी अपनी असली ताकत का अंदाजा लगता है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना के बाद अगर कोई और महामारी सामने है तो वह डिप्रेशसन की समस्या है जिसकी मुख्य वजह हमारी अपनी काल्पनिक नेगेटिविटी है। साथ ही हमारी उच्च महत्वाकांक्षा और उसे पूरा करने के लिए की जानी वाली बहुत कम मेहनत भी इसकी वजह है।
समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने  विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे श्री वली द्वारा बताये गए गुरूमंत्रों को अपनाएं जिससे निश्चित ही उनके जीवन में सफलता व खुशियां आएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमेशा सकारात्मक बने रहने के लिए हमें मन में अच्छे विचार रखने चाहिए तथा सफल लोगों के जीवन का अनुसरण करना चाहिए।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                डीआईजी इरशाद वली हुए राधारमण विद् - 11-12-2021                




                डीआईजी इरशाद वली हुए राधारमण विद् - 11-12-2021                




                डीआईजी इरशाद वली हुए राधारमण विद् - 11-12-2021                




                डीआईजी इरशाद वली हुए राधारमण विद् - 11-12-2021