RGI : CURRENT EVENTS



17-12-2021 : एलुमनी स्पीक में भाग लेने नीदरलैंड से आई राधारमण की पूर्व छात्रा भोपाल।



एलुमनी स्पीक में भाग लेने नीदरलैंड से आई राधारमण की पूर्व छात्रा
भोपाल। राधारमण समूह द्वारा नवप्रवेषित विद्यार्थियों के लिए आयोजित एलुमनी स्पीक कार्यक्रम में नीदरलैंड से आई समूह की पूर्व छात्रा सोनम नेगी ने अपने अनुभव साझा किए। सोनम नेगी राधारमण ग्रुप के राधारमण इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के प्रथम बैच के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा रही हैं तथा वर्तमान में वह इंडियन एमएनसी एस्पायर सिस्टम्स नीदरलैंड में अपनी सेवाएं दे रही हैं.। उन्होंने अपने संबोधन में इंजीनियरिंग में करियर ऑप्शंस के बारे में चर्चा की तथा इस क्षेत्र में करियर बनाने की स्ट्रेटेजी कैसे बनाएं इस बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि फर्स्ट ईयर से ही आपका विजन बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए कि आपको क्या करना है क्योंकि इंजीनियरिंग क्षेत्र में भी कैरियर के अलग-अलग प्रकार और बहुत विकल्प हैं। उन्होंने कहा कि आप किसी भी फील्ड को चुने आपको साउंड टेक्निकल नॉलेज और एक्सीलेंट कम्युनिकेशन स्किल होना जरूरी है कम शब्दों में सही और सटीक बात कैसे कहें इसकी कला भी विकसित करने की जरूरत है।उन्होंने विद्यार्थियों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर उन्होंने राधारमण ग्रुप में उपलब्ध संसाधनों का अपने कॉलेज के दिनों में फर्स्ट ईयर से ही सटीक उपयोग किया होता और यहां के एक्सपीरियंस फैकल्टी की सारी बातें मानी होती तो आज और भी ज्यादा सफल होती इसलिए फर्स्ट ईयर के बच्चों को कॉलेज के अनुशासन में रहकर प्रोफेसर की बातों का अक्षरशः: पालन करना चाहिए....
और व्यर्थ के कामों में अपना समय नष्ट नहीं करना चाहिए
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह समूह की शिक्षा की गुणवत्ता की ही देन है कि आज न केवल भारत बल्कि दुनिया के कई देशों में समूह से निकले विद्यार्थी उच्च पदों व शानदार वेतनमान पर कार्यरत है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                एलुमनी स्पीक में भाग लेने नीदरलैं - 17-12-2021                




                एलुमनी स्पीक में भाग लेने नीदरलैं - 17-12-2021                




                एलुमनी स्पीक में भाग लेने नीदरलैं - 17-12-2021                




                एलुमनी स्पीक में भाग लेने नीदरलैं - 17-12-2021