RGI : CURRENT EVENTS



26-04-2022 : राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने दिये करियर और व्यक्तिगत लक्ष्यों को हासिल करने के टिप्स भोपाल।



राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने दिये करियर और व्यक्तिगत लक्ष्यों को हासिल करने के टिप्स
भोपाल। राधारमण समूह द्वारा विद्यार्थियों के करियर व जीवन लक्ष्यों को लेकर चलाई जा रही Т संवाद:-  लाइफ लेसन्स फ्रॉम लीजेंड्सТ श्रृंखला के तहत आज एनएलआईयू, भोपाल की प्रोफेसर व कानून तथा मानव अधिकार विशेषज्ञा डॉ. देबाश्री सरकार का उद्बोधन हुआ। उन्होंने ТТचुनौतियों का सामना करने व जीवन के अर्थ को पानेТТ नामक विषय पर चर्चा की। 
सुश्री देबाश्री ने कहा हर वह व्यक्ति जिसमें सीखने की ललक हो वह विद्यार्थी होता है. सफलता की चाह रखने वाले विद्यार्थियों को कभी भी नैतिकता, शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, आत्मविश्वास, संगत, और पढाई में व्यवधान डालने वाले तत्वों से समझौता नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा ТТयदि किसी दुर्घटना में आपकी हड्डियां टूट जाती हैं तो वे दो-तीन महीने में जुड़ सकती हैं लेकिन यदि आपका कॉन्फिडेंस टूट जाता है तो आप उसे जीवन भर नहीं जोड़ पाते।ТТ
समय प्रबंधन पर सीख देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन की प्राथमिकताओं को तय करना चाहिए। उदाहरण के लिए सोशल मीडिया और अन्य गैर जरुरी गतिविधियों पर उन्हें समय गंवाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में शिक्षा को जीत के लिए की जाने वाली दौड़ की तरह लिया जाता है जबकि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य ज्ञान अर्जन व चीजों को सीखना होता है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा पूरी होने के बाद जॉब पाना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना कि उस जॉब में बने रहना। जॉब में बने रहने के लिए स्किल्स बहुत जरूरी होते हैं।
"संवाद:- लाइफ लेशंस फ्रॉम लीजेंड्स" राधारमण ग्रुप में आयोजित होने वाली एक श्रृंखला है जिसका आरंभ 2008 में प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत के उद्बोधन से हुआ था जिसके बाद इस श्रृंखला में सांसद श्री मनोज तिवारी,  बॉलीवुड डायरेक्टर प्रकाश झा, एक्टर विनीत सिंह, प्रसिद्ध वैज्ञानिक टेसी थॉमस आदि जैसी महान विभूतियों ने भी अपने उद्बोधन दिए हैं I
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि यह एक अत्यंत उपयोगी सेमीनार था जिसमें सुश्री देबाश्री ने न केवल विद्यार्थियों के जीवन में काम आने वाले महत्वपूर्ण सुझाव दिये बल्कि उन्हें कैसे जीवन में अपनाना है यह भी बताया। कार्यक्रम में राधारमण समूह के सभी डायरेक्टर्स, फैकल्टी मेम्बर्स व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने  - 26-04-2022                




                राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने  - 26-04-2022                




                राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने  - 26-04-2022                




                राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने  - 26-04-2022                




                राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने  - 26-04-2022                




                राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने  - 26-04-2022                




                राधारमण में डॉ. देबाश्री सरकार ने  - 26-04-2022