RGI : CURRENT EVENTS



15-02-2023 : राधारमण में पायथन प्रोग्रामिंग वर्कशॉप



राधारमण में पायथन प्रोग्रामिंग वर्कशॉप 
भोपाल : राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए 13 से 17 फरवरी तक पायथन प्रोग्रामिंग फोर बिगनर्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया.  इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों को बेसिक्स ऑफ पाइथन एंड ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड अप्रोच विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई. वर्कशॉप विशेषज्ञों ने बताया कि पायथन एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग अक्सर वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बनाने, कार्यों को स्वचालित करने और डेटा विश्लेषण करने के लिए किया जाता है। जिन प्रमुख बातों का प्रशिक्षण इस वर्कशॉप में दिया गया उनमें पाइथन इंस्टालेशन, कोड सैम्पल्स, ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन तथा एक्टिव स्टेट पाइथन कुकबुक प्रमुख रहे. वर्कशॉप का आयोजन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर चेतन अग्रवाल,  डॉ पी के लहरी एवम संस्था के डायरेक्टर डॉ आर के पांडे के निर्देशन में किया गया. 
इस सम्बन्ध में राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा की उनका समूह थ्योरेटिकल के साथ साथ विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज देने की जरुरत को बखूबी समझता है और ऐसे सत्रों का आयोजन समय समय पर करता रहता है. इसका लाभ विद्यार्थियों को उनके करियर निर्माण में मिलता है.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में पायथन प्रोग्रामिंग व - 15-02-2023                




                राधारमण में पायथन प्रोग्रामिंग व - 15-02-2023                




                राधारमण में पायथन प्रोग्रामिंग व - 15-02-2023                




                राधारमण में पायथन प्रोग्रामिंग व - 15-02-2023                




                राधारमण में पायथन प्रोग्रामिंग व - 15-02-2023                




                राधारमण में पायथन प्रोग्रामिंग व - 15-02-2023