RGI : CURRENT EVENTS



21-03-2023 : राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2023 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आरंभ



राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2023 स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आरंभ
भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स का राज्यस्तरीय वार्षिक स्पोर्ट्स टूर्नामेंट विहान 2023 का आज से आगाज हुआ। इस तीन दिवसीय उत्सव में खेलकूद से लेकर आर्ट, कल्चर तक अनेकों प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इस आयोजन में प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के विधार्थी भी भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. उत्सव का औपचारिक उद्घाटन राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने किया.आयोजन के प्रथम दिन कैरम, शतरंज, लूडो व गली क्रिकेट प्रतियोगिताएँ हुईं. आज केरम, शतरंज व लूडो के सभी मुकाबले व फाइनल खेले गए. केरम का मुकाबला सी एस ई प्रथम वर्ष के विद्यार्थी परवीन कुमार पटेल ने जीता जबकि इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा के सेकंड इयर छात्र विकास कुमार द्वितीय विजेता रहे. वहीं शतरंज की बाजी फार्मेसी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी देवेन्द्र मार्स्कोले ने अपनी चतुर चालों से अपनी नाम कर ली. डी फार्मा विद्यार्थी विवेक कुमार प्रतियोगिता के रनर अप रहे. 
एमबीए फर्स्ट इयर के हिमांशु मिश्र लूडो चैंपियन बने जबकि बी फार्मा सेकंड इयर के छात्रा आयुषी येरपुडे द्वितीय स्थान पर आकर रनर अप बनीं. 
गली क्रिकेट पहले दौर के मुकाबलों में आरसीपी और आरआईपीएस के बीच खेले गए एक मुकाबले में आरआईपीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 96 रन बनाये जोकि अब तक का सबसे बड़ा स्कोर रहा. इस लक्ष्य का पीछा कर रही आरसीपी की टीम केवल 49 रन बनाकर आल आउट हो गई और यह मुकाबला आरआईपीएस ने जीत लिया.दूसरे मुकाबले में आरसीपी सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम Ц आरईसी इलेवन- को 44 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को आरईसी इलेवन में 5.4 ओवर में आसानी से पूरा कर जीत हासिल की.

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2023 स&# - 21-03-2023                




                राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2023 स&# - 21-03-2023                




                राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2023 स&# - 21-03-2023                




                राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2023 स&# - 21-03-2023                




                राधारमण में राज्यस्तरीय विहान 2023 स&# - 21-03-2023