RGI : CURRENT EVENTS



13-12-2016 : राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं लाइका टोटल स्टेशन की बारीकियां



राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं लाइका टोटल स्टेशन की बारीकियां
भोपाल। बिल्ंिडग, सड़क, पुल या बड़े ब्रिज आदि के निर्माण के लिए सबसे पहली जरूरत होती है उपलब्ध जमीन पर होने वाले निर्माण के सही एंगल और डिस्टेंस का मापा जाना। इसमें की गई गलती पूरे निर्माण पर बड़ा असर डाल सकती है। यह बात राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में विगत दिवस बीई सिविल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए आयोजित एक दिवसीय सेमीनार में विषय विशेषज्ञों ने दी। लाइका टोटल स्टेशन नामक इस सेमीनार को एस. जैन एवं नीरज सैनी ने संबोधित किया। इस सेमिनार में विद्यार्थियों को बताया गया कि लाइका टोटल स्टेशन से एंगल्स और डिस्टेंस कैसे निकाली जाती है, तथा किस प्रकार सिविल इंजीनियरिंग में सर्वे हेतु लाइका टोटल स्टेशन का उपयोग किया जाता है। इसके साथ-साथ न्यू एडवांस टेक्नोलाजी के बारे में भी विशेषज्ञों ने जानकारी दी। इस दौरान यह भी समझाया गया सर्वे  करते समय इसका उपयोग किस तरह किया जाता।
राधारमण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के चेयरमेन श्री आर. आर. सक्सेना एवं सीनियर डायरेक्टर गायत्री अगिनहोत्री ने इस सेमीनार को उपयोगी बताते हुए कहा कि नवीनतम टेक्नालाजी के सही उपयोग से किसी भी निर्माण को न केवल खूबसूरत बनाया जा सकता है बल्कि तकनीकी दृष्टि से सटीक भी बनाया जा सकता है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थियों ने सीखीं ल - 13-12-2016