RGI : CURRENT EVENTS



20-03-2018 : विहान स्पोर्ट्स का हुआ आगाज



विहान स्पोर्ट्स का हुआ आगाज
राधारमण विहान स्पोर्ट्स फेस्ट के मुकाबले आरंभ
भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आज से विहान स्पोर्ट्स फेस्ट 2018 का आगाज हुआ जिसके तहत बेडमिंटन, कैरम, शतरंज और गली क्रिकेट के आरंभिक मुकाबले हुए। पहले दिन बेडमिंटन के 12, कैरम के 8, शतरंज के 9 तथा गली क्रिकेट के 2 तथा मिनी फुटबाल के 3 मुकाबले हुए तथा इनके विजेताओं ने अगले राउण्ड में प्रवेश किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना तथा ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेलों का औपचारिक उद्घाटन किया।
मुकाबला राधारमण के देवेन्द्र कुश्वाहा और आरआईटीएस के शुभम के बीच हुआ जिसमें देवेन्द्रे 15-8 से विजयी रहे। महिला वर्ग में आरआईटीएस की आकांक्षा यादव तथा आरईसी की आर्या कुमारी के बीच भिड़ंत हुई जिसमें आकांक्षा 15-11 से विजयी रहीं। दूसरा मुकाबला आरआईटीएस की मंजरी बुचके व आरआईटीएस-एमबीए की शुभी अग्रवाल के बीच खेला गया जिसे मंजरी ने 24-22 से जीत लिया। 
कैरम सिंगल्स में करण गोपे और राकेश कुमार के बीच टक्कर हुई जिसमें करण विजेता रहे। दूसरा मुकाबला अभिषेक सिंह व रामगोपाल बंसल के बीच संपन्न हुआ जिसमें अभिषेक बाजी मार ले गए। कैरम डबल्स में पहला मुकाबला रवि जायसवाल और गौरव बिस्वास की जोड़ी ने राजू कुमार और अजीत की जोड़ी को शिकस्त दी। इसी प्रकार एक अन्य मुकाबले में आर नवीन व वीरेन्द्र राज ने साहब हुसैन व करण कुमार को हराया। 
शतरंज के अंतर्गत अभिषेक कुमार ने आयुष चौबे को मात दी। वहीं कांति मिश्रा व पंकज के बीच खेली गई बाजी कांति ने अपने नाम की। आशीष और धीरज के बीच हुआ मुकाबला आशीष के नाम रहा। 
गली क्रिकेट में आरजीआई के शहजादे टीम व सत्यम के रॉकर्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें शहजादे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और शानदार प्रदर्शन के बल पर मैच जीत लिया। दूसरा मुकाबला रेड अलर्ट व रॉकर्स के बीच खेला गया जिसे रेड अलर्ट ने 64 रनों से जीत लिया।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                विहान स्पोर्ट्स का हुआ आगाज - 20-03-2018                




                विहान स्पोर्ट्स का हुआ आगाज - 20-03-2018                




                विहान स्पोर्ट्स का हुआ आगाज - 20-03-2018                




                विहान स्पोर्ट्स का हुआ आगाज - 20-03-2018                




                विहान स्पोर्ट्स का हुआ आगाज - 20-03-2018                




                विहान स्पोर्ट्स का हुआ आगाज - 20-03-2018