RGI : CURRENT EVENTS



07-08-2018 : बीई फोर्थ सेम में राधारमण के विद्यार्थियों का शानदार परीक्षा परिणाम



प्रेस विज्ञप्ति
बीई फोर्थ सेम में राधारमण के विद्यार्थियों का शानदार परीक्षा परिणाम
भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीई फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने शानदार रिजल्ट दर्ज कराये हैं। घोषित परिणामों के अनुसार राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) के सीई ब्रांच के सुन्दरम कुमार ने 9.25 एसजीपीए के साथ न केवल अपनी ब्रांच बल्कि पूरे समूह में भी टाॅप किया। सीएस ब्रांच की द्विविजा चैधरी ने 9.13 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच में प्रथम स्थान हासिल किया। एमई ब्रांच में 9 एसजीपीए के साथ भास्कर कुमार ब्रांच टाॅपर रहे तो वहीं ईएक्स के विवेक शर्मा ने 8.38 एसजीपीए के साथ ब्रांच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) के मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के राकेश शर्मा ने 9.13 एसजीपीए के साथ टाॅप किया। सीएस में 9 एसजीपीए के साथ अंशु बेनीवाल प्रथम रहीं। सीई में 8.69 एसजीपीए के साथ आलोक बाडिया प्रथम आए। आईटी में हिमांशु साहू ने 8.31 एसजीपीए के साथ टाॅप किया। ईएक्स में सौरभ ने 7.88 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार ईसी में एनाक्क्षी दास 8.63 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच में प्रथम आईं।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए अपने प्रदर्शन को आगे और भी बेहतर बनाने की सलाह दी है।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                बीई फोर्थ सेम में राधारमण के विद्यार्थियों का शानदार परीक्षा परिणाम - 07-08-2018