RGI : CURRENT EVENTS



17-09-2018 : राधारमण में इंटरव्यू स्किल्स पर दिये विशेषज्ञ ने टिप्स



भोपाल। इंटरव्यू के दौरान केवल आपकी क्वालिफिकेशन सफलता नहीं दिलाती बल्कि अन्य स्किल्स जैसे कम्युनिकेशन, कान्फीडेंस, मोटीवेशन और टीम में काम करने की योग्यता को भी देखा जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि अच्छा जॉब पाने के लिए आप इन स्किल्स पर जरूर काम करें।
यह कहना था पुणे स्थित जोरिएंट सॉल्यूशंस से आए एचआर विशेषज्ञ क्रिस्टो फर्नांडिस का। वे रातीबड़ स्थित राधारमण समूह के विद्यार्थियों को इंटरव्यू स्किल्स विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमीनार में संबोधित कर रहे थे। समूह के एंटरप्रेन्यरशिप सेल द्वारा आयोजित इस सेमीनार में उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरव्यू की तैयारी, कम्युनिकेशन बेहतर करने के तरीके, पर्सनल इंटरव्यू और बॉडी लैंग्वेज को इम्प्रूव करने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में काम आने वाले टेक्निकल स्किल्स को सुधारने के बारे में भी सविस्तार जानकारी दी। सेमीनार के अंत में श्री क्रिस्टो ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि सॉफ्ट स्किल्स की कमी की वजह से विद्यार्थी अच्छी नौकरियों के अवसर गवां बैठते हैं। यदि वे अपनी पढ़ाई के दौरान ही इन स्किल्स को सीखते रहें तो निश्चित ही वे पहले ही प्रयास में अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में इंटरव्यू स्किल्स पर दिये विशेषज्ञ ने टिप्स - 17-09-2018                




                राधारमण में इंटरव्यू स्किल्स पर दिये विशेषज्ञ ने टिप्स - 17-09-2018                




                राधारमण में इंटरव्यू स्किल्स पर दिये विशेषज्ञ ने टिप्स - 17-09-2018                




                राधारमण में इंटरव्यू स्किल्स पर दिये विशेषज्ञ ने टिप्स - 17-09-2018                




                राधारमण में इंटरव्यू स्किल्स पर दिये विशेषज्ञ ने टिप्स - 17-09-2018                




                राधारमण में इंटरव्यू स्किल्स पर दिये विशेषज्ञ ने टिप्स - 17-09-2018