RGI : CURRENT EVENTS



09-07-2019 : राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में सीखे मॉडर्न टीचिंग के गुण



राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में सीखे मॉडर्न टीचिंग के गुण
भोपाल। वक्त और उद्योग जगत की मांग के अनुसार टीचिंग स्किल्स में भी बदलाव आता है। जो संस्थान अपने फैकल्टी मेम्बर्स को इन स्किल्स से अपडेट रखते हैं उनके विद्यार्थी न केवल पढ़ाई के दौरान संस्थान का नाम रोशन करते हैं बल्कि उसके बाद शानदार प्लेसमेंट या स्वयं का कारोबार स्थापित कर ख्याति प्राप्त करते हैं। राधारमण समूह में एक सप्ताह तक चलने वाला ऐसा ही एक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में फैकल्टी मेम्बर्स को आर्ट ऑफ क्लासरूम टीचिंग एण्ड टीचिंग टेक्निक्स पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में जिन पहलुओं को शामिल किया गया उनमें टीचिंग का महत्व, मोटीवेशन, क्लासरूम टीचिंग की खास बातें, टाइम मैनेजमेंट, टीचर की पर्सनेलिटी, टीचिंग से जुड़े मॉडर्न टूल्स व टेक्नालॉजी आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने किया। इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा  डॉ. गायत्री अग्निहोत्री तथा डॉ. पी.के. लाहिरी, डॉ आर. के पान्डेय, ने  फैकल्टी मेम्बर्स को संबोधित किया। सर्वश्रेष्ठ लेक्चर प्रेजेंटेशन के लिए राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी की टीचर श्रीमती कौशल्या वर्मा को चुना गया ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले रहे समस्त फैकेल्टी मेंबर्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
स्मूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने फैकल्टी मेम्बर्स से लेकर विद्यार्थियों तक को लेटेस्ट नॉलिज से अपडेट रखने के लिए वर्षभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समूह में विश्वस्तरीय ज्ञान का प्रकाश फैलाना है जिससे फैकल्टी व स्टूडेंट्स दोनों ही लाभान्वित हो सकें। ऐसे कार्यक्रम ज्ञान के स्तर को उपर ले जाते हैं तथा काम्पीटिशन में आगे बनाये रखने में मदद करते हैं  

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प् - 09-07-2019                




                राधारमण में फैकल्टी डेवलपमेंट प् - 09-07-2019