RGI : CURRENT EVENTS



30-07-2019 : राधारमण विद्यार्थी को अमेरिका में मिली शानदार नौकरी



राधारमण विद्यार्थी को अमेरिका में मिली शानदार नौकरी
भोपाल।  कोर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अनडिस्प्युटेड लीडर माने जाने वाले राधारमण समूह के विद्यार्थी मुकेश कुमार को एक साथ अमेरिका, जापान और यूएई से बतौर रिसर्चर जॉब ऑफर मिला है। मुकेश कुमार इनमें से अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में काम करने का निर्णय लिया है। मुकेश को अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक नौकरी ज्वाइन करनी है। राधारमण समूह से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई करने के बाद मुकेश कुमार ने गेट में सफलता पाई और आईआईटी भुवनेश्वर में प्रवेश लेकर एमटेक उत्तीर्ण की है। पढ़ने-लिखने में होशियर मुकेश के नाम अनेक उपलब्धियां दर्ज हैं। मुकेश के दो शोधपत्र प्रतिष्ठित जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं तथा जल्द ही दो और लेख प्रकाशित होने जा रहे हैं। केन्द्रीय मानव संसाधन विभाग मुकेश को यूरोप जाकर रिसर्च करने के लिए भी फंड प्रदान किया है। 
म्ुकेश ने बताया कि उनकी इस सफलता में राधारमण समूह में मिले इंटरनेशनल लेवल के एक्सपोजर, फैकल्टी मेम्बर्स के गाईडेंस तथा माता-पिता का आशीर्वाद शामिल है। 
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने मुकेश को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा है कि पूर्व में भी समूह के अनेक विद्यार्थी समूह के फेकल्टी मेम्बर्स से मिले मार्गदर्शन एवं प्रतिभा के चलते विश्व के अनेक देशों में अच्छे पैकेज पर नौकरियां प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षमता प्रत्येक विद्यार्थी के भीतर छिपी होती है बस उसे बाहर निकालने के लिए सही मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। उनके समूह के सभी फैकल्टी मेम्बर्स दिन-रात विद्यार्थियों के साथ मेहनत करते हैं ताकि उन्हें अच्छा करियर प्रदान किया जा सके। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह में विगत तीन वर्षाें में 520 कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया है, जिसमें 5382 छात्रों का चयन हुआ है। इनमें अधिकतम पैकेज 24 लाख रुपए सालाना तक का रहा है। यही कारण है कि हाल ही में देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे के आॅल इंडिया सर्वे में राधारमण समूह को देश में आठवां स्थान न्यूनतम फीस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा श्रेणी में प्राप्त हुआ था।   

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण विद्यार्थी को अमेरिका मे - 30-07-2019                




                राधारमण विद्यार्थी को अमेरिका मे - 30-07-2019                




                राधारमण विद्यार्थी को अमेरिका मे - 30-07-2019