RGI : CURRENT EVENTS



22-08-2019 : राधारमण ने किया एमएसएमई से करार



विद्यार्थियों के स्टार्ट अप आयडियाज को मार्गदर्शन व जरूरी प्रशिक्षण प्रदान करेगा।  
भोपाल। राधारमण समूह ने मध्यप्रदेश सरकार के एमएसएमई विभाग से हाल ही में एक करार किया है। समूह की ओर से इस करार पर राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस के डायरेक्टर डॉ. आर.के. पांडे तथा एमएसएमई विभाग की ओर से नोडल ऑफिसर वी.सी. दुबे ने हस्ताक्षर किए। करार के तहत विभाग द्वारा राधारमण समूह में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। एंटरप्रेनरशिप एक्स्पर्ट्स से लैस यह सेंटर समूह के विद्यार्थियों के स्टार्ट अप आयडियाज को एक सफल कारोबार में तब्दील करने संबंधी मार्गदर्शन व जरूरी प्रशिक्षण प्रदान करेगा।
राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि जो विद्यार्थी नौकरी में न जाकर स्वयं का कारोबार स्थापित करना चाहते हैं उनके लिए यह सेंटर बहुत मददगार साबित होगा। इस इन्क्यूबेशन सेंटर में विशेषज्ञ विद्यार्थियों को बिजनेस आयडिया की बाजारी हकीकत से लेकर बिजनेस प्लान तैयार करने, संसाधन जुटाने, प्रोडक्ट को विकसित करने व उसे बाजार के अनुरूप बनाने से लेकर उसकी मार्केटिंग तक तमाम बारीकियों का प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्रदान करंेगें।   

Posted By :
 

CURRENT EVENTS

                राधारमण ने किया एमएसएमई से करार - 22-08-2019                




                राधारमण ने किया एमएसएमई से करार - 22-08-2019                




                राधारमण ने किया एमएसएमई से करार - 22-08-2019                




                राधारमण ने किया एमएसएमई से करार - 22-08-2019                




                राधारमण ने किया एमएसएमई से करार - 22-08-2019