Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण में विज्ञान दिवस पर व्‍याख्‍यान का आयोजन
02-03-2023

राधारमण में विज्ञान दिवस पर व्‍याख्‍यान का आयोजन भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज, भोपाल में विगत दिवस राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर व्‍याख्‍यान एवं अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्‍ताओं ने अपने उदबोधनों में भौतिक विज्ञानी नोबेल पुरस्कार विजेता सर चंद्रशेखर वेंकट रमन के योगदान पर प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश कॉउन्सिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल एवं नेशनल कॉउन्सिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (भारत सरकार, दिल्ली) के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ दिलीप एम महाशब्दे, भूतपूर्व वरिष्ठ सलाहकार, एम पी कॉन लिमिटेड, भोपाल द्वारा प्किया गया एवं उनका व्याख्यान वैश्विक विज्ञान एवं वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित रहा। कृषि विज्ञानी डॉ. शेखर साराभाई, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, राष्ट्रीय संसांधन प्रबंधन विभाग, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार, विज्ञान रत्न प्राप्तकर्ता ने प्राकृतिक संसाधनों के उचित दोहन एवं उपयोग पर प्रकाश डाला। उन्नत सामग्री और प्रक्रिया अनुसंधान संस्थान, भोपाल के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. गौरव कुमार गुप्ता ने विभिन्न पदार्थों के उत्पादन एवं गुणात्मक उपयोग से सम्बंधित राष्ट्रीय एवं वैश्विक हित में व्याख्यान दिया. कार्यक्रम में विज्ञान से सम्बंधित चलचित्र एवं बहुवैकल्पिक प्रश्न प्रतियोगिता भी आयोजित किये गए. कार्यक्रम का संचालन मनीष शर्मा ने किया. श्री आर आर सक्सेना, चेयरमैन राधारमण ग्रुप ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया, सभी वक्ताओं एवं कार्यक्रम के प्रवर्तकों व आयोजकों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में डॉ. पी. के लाहिरी, सीनियर डायरेक्टर, आर जी आई, डॉ. अनुराग जैन, डायरेक्टर, आर.ई. सी. , डॉ. विशाल गुप्ता, प्रिंसिपल डिप्लोमा उपस्थित रहे.

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में सेबेशियस सिस्ट की सफल सर्जरी
28-02-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज में सेबेशियस सिस्ट की सफल सर्जरी भोपाल : राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल में विगत दिवस सेबेशियस सिस्ट से पीड़ित एक 32 वर्षीय महिला की सफल सर्जरी की गई. रातीबड़ निवासी यह महिला विगत 12 वर्षों से गर्दन में हुई इस समस्या से पीड़ित थी जिसे अब दर्द से निजात मिल गई है. अस्पताल के चिकित्सकों - डॉ. अंकित नेमा, डॉ. सुषमा अहिरवार, डॉ. रेखा सोलंकी, डॉ. श्रुति वर्मा तथा डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी - की टीम ने हजारों वर्ष पूर्व लिखी गई पुस्तक सुश्रुत संहिता में बताई गई विधि से इस सर्जरी को अंजाम दिया. इस सम्बन्ध में शल्य चिकित्सक डॉ. अंकित नेमा ने बताया कि सेबेशियस सिस्ट जिसे आयुर्वेद में मेदज ग्रंथि कहते हैं एक तरह की गाँठ होती है जो दिखने में पीली अथवा सफ़ेद होती है. यह सिर, गर्दन, कान, चेहरा, तथा पीठ आदि पर हो सकती है. शुरू में यह दर्दरहित होती है. यदि इसका उपचार न कराया जाए तो इसमें दर्द शुरू होने के साथ साथ इन्फेक्शन होने की सम्भावना रहती है. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने इस सफल सर्जरी पर चिकित्सकों की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आयुर्वेद एक प्राचीन किन्तु वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति है जिससे अनेक असाध्य रोगों को ठीक करने के साथ साथ बीमारियों से बचा भी जा सकता है. आज इस चिकित्सा पद्धति को पूरे विश्व द्वारा अपनाया जा रहा है.

  More Detail
Current Event

राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार्मासिस्ट 2के23 संपन्न
25-02-2023

राधारमण का वार्षिक कार्यक्रम फार्मासिस्ट 2के23 संपन्न भोपाल : समाज में फार्मासिस्टों की भूमिका तथा आमजन में फार्मेसी के योगदान से अवगत कराने के उद्देश्य से राधारमण समूह द्वारा प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले फार्मासिस्ट 2के23 सप्ताह का आयोजन राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्युटिकल साइंसेज में किया गया. इस दौरान जहाँ एक और तकनीकी और शैक्षिक सत्रों का आयोजन हुआ तो वहीँ दूसरी ओर खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गईं. डॉ एल के ओमरे, डायरेक्टर, राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट लोगों के स्वास्थ्य और बीमारियों के नियंत्रण के लिए खोज व अनुसन्धान के जरिये महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि फार्मेसी की दुनिया बहुत विशाल संभावनाओं से भरी हुई है. इस क्षेत्र में दवाइयों के विकास व बीमारी पर नियंत्रण के लिए नित नई खोजें होती रहती हैं जिनका लाभ पूरी मानवता को मिलता है. फार्मेसी वीक के समापन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के साथ साथ पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे सप्ताह भर चली गतिविधियों व प्रतियोगिताएं के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम के अंत में डॉ. कपिल मालवीय द्वारा धन्यवाद भाषण दिया गया.

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन
23-02-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन भोपाल : रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च सेंटर द्वारा 22 एवं 23 जनवरी को निशुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया गया. पहला शिविर मुंडला ग्राम पंचायत में संपन्न हुआ जिसमें कॉलेज की प्राचार्या एवं वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. गायत्री तैलंग सहित बाल रोग विशेषज्ञा डॉ. श्रुति वर्मा एवं शल्य विशेषज्ञ डॉ. अंकित नेमा ने बाल एवं महिला रोगों सहित कुछ गंभीर रोगों जैसे अर्श, बवासीर, मस्से व जोड़ों के दर्द आदि के लिए परामर्श प्रदान किया गया. दूसरा शिविर ग्राम डेहरिया में आयोजित किया गया जिसमे डॉ. गायत्री तैलंग, डॉ. रेखा सोलंकी तथा डॉ. गोविन्द मोयल ने अपनी सेवाएं दी. इस शिविर में जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, कमजोरी, महिलाओं में खून की कमी, तथा महिलाओं में मासिक धर्म सम्बन्धी समस्याओं के मरीजों की जांच की गई. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह अपने आसपास के समुदाय के लोगों के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने व आमजन में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से समय समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहता है. इन निशुल्क शिविरों में अब तक हजारों लोग आकर स्वास्थ्य लाभ ले चुके हैं.

  More Detail
Current Event

राधारमण में 27 से एडवांसेस इन डिजाइन टेक्‍नालॉजी प्रशिक्षण कार्यक्रम
23-02-2023

राधारमण में 27 से एडवांसेस इन डिजाइन टेक्‍नालॉजी प्रशिक्षण कार्यक्रम भोपाल। राधारमण इन्‍स्‍टीट़यूट ऑफ टेक्‍नालॉजी एंड साइंस में 27 फरवरी से एडवांसेस इन डिजाइन टेक्‍नालॉजी विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। डिपार्टमेंट ऑफ मेकेनिकल इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा उनमें मशीन टूल, इंजन काम्‍पोनेंट, डिजाइन टेस्टिंग, स्‍टीम जनरेटर, मेटल कास्टिंग, हीट ट्रान्सफर एलीमेंट, स्‍पेस आप्टिमाइजेशन ऑफ फिन्‍स, आटोकेड, एयरकंडीशनिंग सिस्‍टम, मेकेनिकल एंड थर्मल आस्‍पेक्‍ट इन डिजाइनिंग एडवांस्‍ड सिस्‍टम शामिल हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में, डिजाइन प्रौद्योगिकी में हुई प्रगति ने डिजाइन अवधारणाओं को बनाने, कल्पना करने और संवाद करने के तरीके को बदल दिया है।

  More Detail
Current Event

Students are celebrating fresher party in #RIPS #rgibhopal
22-02-2023

Students are celebrating fresher party in RIPS,rgibhopal

  More Detail
Current Event

पाइथन ट्रेनिंग संपन्न, प्रतिभागियों को मिले सर्टिफिकेट
17-02-2023

पाइथन ट्रेनिंग संपन्न, प्रतिभागियों को मिले सर्टिफिकेट राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए 13 से 17 फरवरी तक पायथन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बारीकियों से अवगत करना था. इस लैंग्वेज में महारत रखने वाले विशेषज्ञों - प्रोफेसर कोमल मोर्य तथा प्रोफेसर अंकित प्रजापति - ने यह प्रशिक्षण दिया। इस पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में के जरिये विद्यार्थियों ने नवीनतम बदलावों को विशेष केस स्टडी तथा लाइव प्रोजेक्ट के जरिये सीखा व जाना. मशीन लर्निंग व ए आई की तेजी से बदलती दुनिया की ताल से ताल मिलकर चलने में यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरी तरह से सफल रहा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशेषज्ञों का सम्मान किया गया, जिसमे राधारमन समूह के चेयर मैन श्री आर. आर. सक्सेना ने विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये तथा प्रतिभागियों व कार्यक्रम संचालको को उनके योगदान के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किये । समापन सत्र का संचालन डॉक्टर आर . के पांडे निर्देशक आर . आई. टी. एस., डीन श्री एस. बी. खरे. आर . आई. टी . एस., आर .जी .आई. एकेडमिक डीन डॉक्टर जयपाल बिष्ट तथा पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर पी . के. लेहरी. तथा एच . ओ . डी. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग प्रोफेसर चेतन अग्रवाल एवं विभाग की समस्त फैकल्टी उपस्थित रही.

  More Detail
Current Event

राधारमण में पायथन प्रोग्रामिंग वर्कशॉप
15-02-2023

राधारमण में पायथन प्रोग्रामिंग वर्कशॉप भोपाल : राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के सिक्स्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए 13 से 17 फरवरी तक पायथन प्रोग्रामिंग फोर बिगनर्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों को बेसिक्स ऑफ पाइथन एंड ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड अप्रोच विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई. वर्कशॉप विशेषज्ञों ने बताया कि पायथन एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग अक्सर वेबसाइट और सॉफ्टवेयर बनाने, कार्यों को स्वचालित करने और डेटा विश्लेषण करने के लिए किया जाता है। जिन प्रमुख बातों का प्रशिक्षण इस वर्कशॉप में दिया गया उनमें पाइथन इंस्टालेशन, कोड सैम्पल्स, ऑनलाइन डॉक्यूमेंटेशन तथा एक्टिव स्टेट पाइथन कुकबुक प्रमुख रहे. वर्कशॉप का आयोजन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर चेतन अग्रवाल, डॉ पी के लहरी एवम संस्था के डायरेक्टर डॉ आर के पांडे के निर्देशन में किया गया. इस सम्बन्ध में राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा की उनका समूह थ्योरेटिकल के साथ साथ विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज देने की जरुरत को बखूबी समझता है और ऐसे सत्रों का आयोजन समय समय पर करता रहता है. इसका लाभ विद्यार्थियों को उनके करियर निर्माण में मिलता है.

  More Detail
Current Event

पेट को स्वस्थ कैसे रखें अधीक्षका डाॅ. गायत्री तैलंगद्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
03-02-2023

पेट को स्वस्थ कैसे रखें राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल की अधीक्षका डाॅ. गायत्री तैलंगद्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी पेट को हेल्दी रखने से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। अगर आपका पेट जल्दी खराब होता है या फिर उसमें अपच और बदहजमी की समस्या ज्यादा होती है, तो शायद आपका पेट हेल्दी नहीं है। पेट हेल्दी नहीं होने के कारण इम्यूनिटी कमजोर होती है और इंफेक्शन होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। चूंकि पेट ही भोजन को पचाकर पोषक तत्वों को शरीर के सभी अंगों तक पहुंचाता है इसलिए पेट ठीक न हो, तो असर पूरे शरीर की सेहत पर पड़ता है।आइए जानते हैं पेट की समस्याओं से बचने के लिए आपको क्या करना चाहिए। https://www.youtube.com/watch?v=HjoOHBKP1CU&fbclid=IwAR1_zL5PxbdDKpkzBZGid860dmIV7DAJzpWISl1G0sR1iOMgl52Gi07ZalU

  More Detail
Current Event

राधारमण फैकल्‍टी डॉ. ज्‍योति की पुस्‍तक बरकतउल्‍लाह यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में शामिल
02-02-2023

राधारमण फैकल्‍टी डॉ. ज्‍योति की पुस्‍तक बरकतउल्‍लाह यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में शामिल भोपाल। राधारमण इन्‍स्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नालॉजी एंड साइंस एमबीए विभाग की अध्‍यक्षा डॉ. ज्‍योति सौलंकी द्वारा लिखित पुस्‍तक मैनेजमेंट इकानॉमिक्‍स का हाल ही में प्रकाशन हुआ है। यह पुस्तक बरकतउल्‍लाह विश्वविद्यालय के सिलेबस पर आधारित है। डॉ. ज्‍योति द्वारा लिखे गये दो शोधपत्र अंतर्राष्ट्रीय व दो राष्ट्रीय स्‍तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने डॉ. ज्‍योति की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वे बहुत प्रतिभाशाली हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में समूह के नाम को रोशन कर रही हैं.

  More Detail
Current Event

नेशनल स्तर पर आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट
27-01-2023

नेशनल स्तर पर आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी आरजीपीवी की टीम में राधारमन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर, राजस्थान में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में विवेक गिरी,राज सिंह और रवि कुमार का आरजीपीवी की टीम में चयन हुआ है। जिसमें आरजीपीवी टीम कि कप्तानी विवेक गिरी को सौंपी गई है। पिछले दो महीनों से चल रहे नोडल और स्टेट टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण इन खिलाड़ियों को यह सुनहरा अवसर मिला है।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज मैं दो दिवसीय बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया
27-01-2023

राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज मैं दो दिवसीय बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित
27-01-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर श्रुति वर्मा,डॉ रेखा सोलंकी द्वारा रातीबड़ स्थित ग्राम सरवर में जांच शिविर आयोजित कर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरण की गई

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप के परिसर में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर री राधा रमण सक्सेना ने ध्वजारोहण किया
26-01-2023

राधारमण ग्रुप के परिसर में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी के प्रेरणास्रोत राधारामन ग्रुप के चेयरमैन श्री राधा रमण सक्सेना ने ध्वजारोहण किया साथ ही बसंत पंचमी के अवसर पर वीणावादिनी माँ सरस्वती की पूजा,अर्चना की गई। इस कार्यक्रम में मां भारती की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण कर उनके बलिदान को याद कर नमन किया।

  More Detail
Current Event

Admission in BAMS for session 2023 is going on
23-01-2023

Admission in BAMS for session 2023 is going on. Interested candidate may contact us for admission guidance in MPs one of the top Pvt Ayurveda medical college. Address: Radharaman Group of Institutes Campus at Ratibad Bhopal – 462044 Email : admission.ramcrh@gmail.com helpline 0755 6666605 TOLL FREE NUMBER : 18002700660

  More Detail
Current Event

Admission in BAMS for session 2023 is going on.
22-01-2023

Admission in BAMS for session 2023 is going on. Interested candidate may contact us for admission guidance in MPs one of the top Pvt Ayurveda medical college. Address: Radharaman Group of Institutes Campus at Ratibad Bhopal – 462044 Email : admission.ramcrh@gmail.com helpline 0755 6666605 TOLL FREE NUMBER : 18002700660

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित
20-01-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा रातीबड़ स्थित ग्राम आमला में जांच शिविर आयोजित किया गया

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित
19-01-2023

राधारमण आयुर्वेद कॉलेज द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा ग्राम पंचायत सिकंदराबाद में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया. शिविर में डॉक्टर अश्विनी औऱ डॉ. मीनू मिश्रा के मार्गदर्शन में काॅलेज के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा द्वारा त्वचा, स्त्री, गठिया बाय, लीवर, मधुमेह, भगंदर सहित सर्दी खांसी, खून की कमी, पुराने बुखार, कमजोरी, सिरदर्द, व साइनस आदि के लिए परामर्श प्रदान कर औषधि वितरण किया गया. साथ इस इस दौरान न्यूनतम शुल्क पर जरूरतमंद मरीजों के खून की जांच भी की गई.

  More Detail
Current Event

आर जी पी वी परीक्षा परिणामों में राधारमण विद्यार्थियों ने लहराया परचम
13-01-2023

आर जी पी वी परीक्षा परिणामों में राधारमण विद्यार्थियों ने लहराया परचम भोपाल : राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्ववविद्यालय द्वारा घोषित बी ई सातवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने शानदार परीक्षा परिणाम हासिल किये किये हैं. घोषित परिणामों के मुताबिक राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के कंप्यूटर साइंस विषय के विद्यार्थी मोहित शर्मा 9.17 एस जी पी ए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम आये. वहीँ सिविल इंजीनियरिंग विषय के सागर तुरकर ने अपने विषय में 9.13 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में मुहम्मद आबिद ने 9.17 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विषय में गणेश राठौर ने 8.38 प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मुहम्मद रेहान खान ने 8.63 एस जी पी ए प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की अंजली ने 8.71 एस जी पी ए प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा तय्यबा अनम ने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विषय में 9.04 एस जी पी ए के साथ अपने विषय की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. कंप्यूटर साइंस विषय में संजय सिंह राठौर 8.75 एस जी पी ए के साथ प्रथम रहे. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में सागर कुमार ने 8.75 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. सिविल इंजीनियरिंग विषय में मीना ने 8.5 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना, राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन तथा आर आई टी एस के डरेक्टर डॉ. आर के पांडेय व सभी फैकल्टी मेंबर्स ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उल्लेखनीय है की विगत एक से अधिक दशक से राधारमण समूह अपने परीक्षा परिणामों तथा शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के चलते पूरे मध्य भारत में लोकप्रियता हासिल कर रहा है. विषय में सागर कुमार ने 8.75 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. सिविल इंजीनियरिंग विषय में मीना ने 8.5 एस जी पी ए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना, राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन तथा आर आई टी एस के डरेक्टर डॉ. आर के पांडेय व सभी फैकल्टी मेंबर्स ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. उल्लेखनीय है की विगत एक से अधिक दशक से राधारमण समूह अपने परीक्षा परिणामों तथा शानदार प्लेसमेंट रिकॉर्ड के चलते पूरे मध्य भारत में लोकप्रियता हासिल कर रहा है.

  More Detail
Current Event

भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 28 वे इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट
10-01-2023

भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 28 वे इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में दोहरे प्रदर्शन के लिए पीपल समाचार के महेंद्र को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने 44 बोलों पर 45 रन बनाए जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था बॉलिंग करते हुए उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच पुरस्कार वितरण कर विजेता टीम पीपुल्स समाचार , टाइम्स ऑफ इंडिया को शुभकामनाएं दी यह मुकाबला पीपुल्स समाचार ने 5 विकेट से जीत लिया

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT