Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण परिसर में बसंत पंचमी पर मां सरस्‍वती की पूजा संपन्‍न
14-02-2024

राधारमण परिसर में बसंत पंचमी पर मां सरस्‍वती की पूजा संपन्‍न भोपाल। बसंत पंचमी के अवसर पर राधारमण समूह परिसर में माता सरस्‍वती की पूजा अर्चना भक्ति और उल्‍लास के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं समूह के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विधिवत पूजन किया एवं माता सरस्‍वती से बुद्धि, विद्या और ज्ञान के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सरस्‍वती वंदना सहित कुछ अन्‍य प्रस्‍तुतियां दी गईं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने इस अवसर पर कहा कि इस दिन सच्ची भक्ति के साथ माता सरस्वती की पूजा करने पर पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है और बुद्धि-विवेक तथा नृत्य संगीत में ज्ञान आदि क्षेत्रों में पारंगतता प्राप्‍त होती है।

  More Detail
Current Event

Congratulations Our Toppers of B.Tech Rec 5th Semester. Kudos to our Top Achievers!
13-02-2024

Congratulations Our Toppers of B.Tech Rec 5th Semester. Kudos to our Top Achievers! #mechanicalengineering #engineeringprograms #careeropportunities #highpayingjobs #educationforsuccess #mechanicalengineers #rgibhopal #careeroptions #btech #radharamangroupofInstitutes #topper #toppers

  More Detail
Current Event

राधारमण में कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनामिक्स विषय पर सेमिनार आयोजित
09-02-2024

राधारमण में कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनामिक्स विषय पर सेमिनार आयोजित भोपाल : राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में आज कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनेमिक्स (सीएफडी) विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस सेमिनार में सीएफडी एनालिस्ट डॉ विशाल गुप्ता ने इस तेजी से विकसित हो रही तकनीक के बारे में बताया कि कम्प्यूटेशनल फ्लूइड डायनामिक्स द्रव यांत्रिकी की एक शाखा है जो कंप्यूटर का उपयोग करके तरल पदार्थ जैसे तरल पदार्थ, गैस और प्लाज्मा के प्रवाह को मॉडल करती है। यह तकनीक इंजीनियरों को तरल पदार्थ से संबंधित समस्याओं का अनुकरण और विश्लेषण करने में सक्षम बनाती है जैसे कि हाइपरसोनिक गति से यात्रा करते समय विमान के पंख पर हवा कैसे बहती है, सबसे कुशल गैस टरबाइन कैसे बनाया जाए, और वायुगतिकी में सुधार करके एफ 1 रेस कार की ईंधन खपत को कैसे कम किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि सीएफडी गणना से प्राप्त तीव्र और अपेक्षाकृत सस्ते परिणाम पर्यावरण इंजीनियरिंग से लेकर एयरोस्पेस तक विभिन्न क्षेत्रों में इंजीनियरों को तेजी से बेहतर उत्पाद डिजाइन करने में मदद करते हैं। भौतिक प्रोटोटाइप के बजाय सिमुलेशन पर काम करके, वे लागत कम कर सकते हैं और जितनी जल्दी हो सके डिजाइन में सुधार कर सकते हैं। सेमिनार के अंत में डॉ. पी.के. लाहिड़ी, डॉ. आर.के. पांडे, एस बी खरे डीन एडमिन, एवं डॉ. अजय कुमार सिंह एचओडी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । कार्यक्रम की स्मृति में अध्यक्ष द्वारा डॉ. विशाल गुप्ता (सीएफडी और सिमुलेशन विश्लेषक) को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने इस सेमिनार को उपयोगी बताते हुए कहा कि सी एफ डी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिलकर आने वाले समय में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डिजाइनिंग से लेकर निर्माण तक नए परिवर्तन लाएंगे.

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप के नर्सिंग छात्रों ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली
05-02-2024

राधारमण ग्रुप के नर्सिंग छात्रों ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली भोपाल। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने कैंसर जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में रैली व नुक्कड़ नाटक प्रमुख थे। यह रैली राधारमन ग्रुप से निकलकर रातीबल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक निकाली गई इन कार्यक्रमों के जरिए नर्सिंग विद्यार्थियों ने जन मानस को कैंसर होने के कारणों, लक्षणों, जांच, उपचार व बचाव से जुड़ी जानकारी प्रदान की। क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल अधिकारी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कॉलेज की प्राचार्य डॉ वेनिस मारिया के नेतृत्व में ये आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सहायक प्रोफेसर डॉ समर हसन,सहायक प्रोफसर प्रोफेसर श्वता राय,नर्सिंग स्टॉफ और नर्सिंग छात्र उपस्थित थे राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कैंसर बहुत बड़ी स्वास्थ्य समस्या है। इसके देरी से निदान की वजह से लाखों लोगों की जान चली जाती है। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लोगों को इस बीमारी के प्रति सचेत करते हैं जिससे कई जानों को बचाया जा सकता है।

  More Detail
Current Event

CONGRATULATIONS! Kudos To Our Top Achievers - B.Tech RITS 7th Semester Students
03-02-2024

CONGRATULATIONS! Kudos To Our Top Achievers - B.Tech RITS 7th Semester Students #mechanicalengineering #engineeringprograms #careeropportunities #highpayingjobs #educationforsuccess #mechanicalengineers #rgibhopal #careeroptions #radharamangroupofInstitutes #topper #toppers

  More Detail
Current Event

राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (आर आई टी एस ) के सी एस ई ब्रांच के मुहम्मद नाबील 9.46 एस जी पी ए के साथ समूह के ग्रुप टॉपर रहे.
01-02-2024

राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (आर आई टी एस ) के सी एस ई ब्रांच के मुहम्मद नाबील 9.46 एस जी पी ए के साथ समूह के ग्रुप टॉपर रहे. आर आई टी एस का ओवरआल रिजल्ट 92 प्रतिशत रहा. आर आई टी एस के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के ज़ीशान इकबाल 9.2 एस जी पी ए के साथ कॉलेज के मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे जबकि मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के अमन कुमार शर्मा 9.04 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आये. ई एक्स ब्रांच के बीरु महतो 8.63 एसजीपीए के साथ चौथे स्थान पर आये. आर आई टी एस का परीक्षा परिणाम ई सी विषय में तो 100 प्रतिशत रहा. वहीं ई एक्स विषय के 97.37 विधार्थी उत्तीर्ण हुए. इसी प्रकार सिविल इंजीनियरिंग का परिणाम 96.97 तो सी एस ई का परिणाम 94.12 प्रतिशत रहा.समूह के दूसरे महाविद्यालय... #mechanicalengineering #engineeringprograms #careeropportunities #highpayingjobs #educationforsuccess #mechanicalengineers #rgibhopal #careeroptions #btech #radharamangroupofInstitutes #topper #toppers

  More Detail
Current Event

राधारमण इंस्टीट्यूट में बीटेक के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
01-02-2024

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सीएसई ब्रांच के नवीन कुमार सिंह ने 9.13 एस जी पी ए के साथ कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि ई एक्स ब्रांच के इमरान अली ने 9.04 एस जी पी ए प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है. सी ई ब्रांच के प्रिंस कुमार 8.92 एस जी पी ए के साथ तीसरे स्थान रहे तो वहीं एम ई के अंकित कुमार 8.33 एस जी पी ए लेकर चौथे स्थान पर रहे.. #mechanicalengineering #engineeringprograms #careeropportunities #highpayingjobs #educationforsuccess #mechanicalengineers #rgibhopal #careeroptions #btech #radharamangroupofInstitutes #topper #toppers

  More Detail
Current Event

राधारमण इंस्टीट्यूट में बीटेक के छात्रों का शानदार प्रदर्शन: चेयरमैन ने कहा-विद्यार्थियों को गुणवत्ता की शिक्षा और बेहतरीन शैक्षिक माहौल देने के प्रति संकल्पित
31-01-2024

राधारमण इंस्टीट्यूट में बीटेक के छात्रों का शानदार प्रदर्शन: चेयरमैन ने कहा-विद्यार्थियों को गुणवत्ता की शिक्षा और बेहतरीन शैक्षिक माहौल देने के प्रति संकल्पित

  More Detail
Current Event

बी टेक सातवें सेमेस्टर में एक बार फिर राधारमण ने लहराया परचम
31-01-2024

बी टेक सातवें सेमेस्टर में एक बार फिर राधारमण ने लहराया परचम भोपाल : अपने शानदार परीक्षा परिणाम और बेहतर प्लेसमेंट के लिए मध्य भारत में विख्यात राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने एकबार पुनः आरजीपीवी द्वारा बी टेक सातवें सेमेस्टर के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है. समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के सीएसई ब्रांच के नवीन कुमार सिंह ने 9.13 एस जी पी ए के साथ कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि ई एक्स ब्रांच के इमरान अली ने 9.04 एस जी पी ए प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया है. सी ई ब्रांच के प्रिंस कुमार 8.92 एस जी पी ए के साथ तीसरे स्थान रहे तो वहीं एम ई के अंकित कुमार 8.33 एस जी पी ए लेकर चौथे स्थान पर रहे. समूह के दूसरे महाविद्यालय राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (आर आई टी एस ) के सी एस ई ब्रांच के मुहम्मद नाबील 9.46 एस जी पी ए के साथ समूह के ग्रुप टॉपर रहे. आर आई टी एस का ओवरआल रिजल्ट 92 प्रतिशत रहा. आर आई टी एस के सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के ज़ीशान इकबाल 9.2 एस जी पी ए के साथ कॉलेज के मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे जबकि मेकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के अमन कुमार शर्मा 9.04 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आये. ई एक्स ब्रांच के बीरु महतो 8.63 एसजीपीए के साथ चौथे स्थान पर आये. आर आई टी एस का परीक्षा परिणाम ई सी विषय में तो 100 प्रतिशत रहा. वहीं ई एक्स विषय के 97.37 विधार्थी उत्तीर्ण हुए. इसी प्रकार सिविल इंजीनियरिंग का परिणाम 96.97 तो सी एस ई का परिणाम 94.12 प्रतिशत रहा. आरआईटीएस के डायरेक्टर डॉक्टर आर के पांडे तथा आर ई सी के डायरेक्टर अनुराग जैन ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका समूह विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और बेहतरीन शैक्षिक माहौल देने के प्रति कृत संकल्पित है. समूह में देश के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों से निकले उच्च शिक्षित व शिक्षण का दशकों का अनुभव रखने वाले फैकल्टी मेंबर्स की वजह से समूह लगातार शानदार परीक्षा परिणाम हासिल करते आ रहा है.

  More Detail
Current Event

राधारमण में हुआ झंडावंदन भोपाल । राधारमण समूह परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया
26-01-2024

राधारमण में हुआ झंडावंदन भोपाल । राधारमण समूह परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और समूह के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मिठाई बांटी। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि भारत पूरी दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसने बीते 75 वर्षों में अपने आप को जबर्दस्‍त रूप से मजबूत किया है। आज हम विश्‍व की चौथी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बना गए हैं। यह हमारे संविधान के कारण ही संभव हुआ है जो सभी को समान अवसर प्रदान करता है और सभी का सम्‍मान करता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि राधारमण समूह भी बीते वर्षों में मध्‍यभारत का एक मजबूत और प्रतिष्ठित उच्‍च शिक्षा समूह बनकर उभरा है। समूह के विद्यार्थी भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्‍व में अपनी योग्‍यता के चलते समूह का नाम रोशन कर रहे इस अवसर पर राधारमण समूह के डायरेक्टर आर एंड डी डॉ पीके लहरी राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज केप्राचार्य डॉ. भूपेंद्र मिश्रा, उप प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रघुवंशी, आरआई टी एस के डायरेक्टर डॉ. आर के पांडेय राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन,राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर शैलेंद्र लहरिया , राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस के डायरेक्टर राजीव मालवीय तथा डीन एसबी खरे मौजूद रहे।

  More Detail
Current Event

राधारमण के विवेक और रवि आरजीपीवी नेशनल टीम में चयनित
19-01-2024

राधारमण के विवेक और रवि आरजीपीवी नेशनल टीम में चयनित भोपाल : राधारमण समूह के दो विद्यार्थी विवेक गिरी और रवि कुमार का सिलेक्शन आरजीपीवी की नेशनल टीम में हुआ है. यह टीम 29 जनवरी से कानपुर में होने वाले सेंट्रल जोन में नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप को जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. जिन खिलाडियों का चयन इस टीम में हुआ है उनमें विवेक गिरी, रवि कुमार ,सतीश पाल, अखिलेश सिंह, विश्व विकास पांडे, तबरेज आलम, विकास बडगिया, बंटी कुमार, सौरभ पंडित, अनिकेत पाटिल, सुमित द्विवेदी, अनुराग कुमार, सत्यम सरमानी, दीपेंद्र गामी तथा अंकित महानंदन शामिल हैं. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने चयनित विद्यार्थियों सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए नेशनल टूर्नामेंट में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीतकर लाने का आव्हान किया है. उल्लेखनीय है की राधारमण समूह विगत दस से अधिक वर्षों से राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आरजीपीवी के सहयोग से करते आ रहा है. इन वर्षों में समूह ने इस खेल को प्रदेश स्तर पर नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह में राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओ के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
13-01-2024

राधारमण समूह में राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओ के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया राष्ट्रीय युवा दिवस पर राधारमण समूह द्वारा राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज रिसर्च हाॅस्पिटल परिसर में स्वामी विवेकानंदजी के विचारों के प्रचार प्रसार के लिये प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कर्मचारी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अशोक वार्ष्णेय जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े हुए अनेक प्रकरण सुनाए एवं उनके जीवन में प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सेवा करने का संदेश दिया । कार्यक्रम में आरोग्य भारती केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री मिहिर जी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित वक्तव्य प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में समूह के सीनियर डायरेक्टर श्री पी. के. लहरी एवं राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर श्री अनुराग जैन जी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉक्टर गायत्री तेलंग ने किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के डायरेक्टर आर एंड डी डॉ पीके लहरी राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र मिश्रा , उप प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रघुवंशी, उपस्थित थे

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप में क्लॉउड कंप्यूटिंग पर सेमिनार
12-01-2024

राधारमण ग्रुप में क्लॉउड कंप्यूटिंग पर सेमिनार

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया
12-01-2024

राधारमण समूह में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया भोपाल। राष्ट्रीय युवा दिवस पर राधारमण समूह व भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा भोपाल द्वारा राधारमण आयुर्वेदिक मेडिकल रिसर्च हाॅस्पिटल परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों एवं समूह के सदस्यों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस शिविर में छात्र एवं छात्राएं दोनो ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर रेडक्रास से आए अधिकारियों ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एकबार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान से न तो किसी तरह की कमजोरी आती है और न ही शरीर को कोई नुकसान होता है। दिये गए रक्त की भरपाई भी अगले 24 घंटों में हो जाती है। इस अवसर पर राधारमण समूह के डायरेक्टर आर एंड डी डॉ पीके लहरी राधारमण आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र मिश्रा, उप प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रघुवंशी, आरआई टी एस के डायरेक्टर डॉ. आर के पांडेय राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर अनुराग जैन,राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर शैलेंद्र लहरिया , राधारमण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस के डायरेक्टर राजीव मालवीय तथा डीन एसबी खरे मौजूद रहे। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि रक्तदान जीवनदान होता है। हम अपना रक्त देकर किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। दुर्घटनाग्रस्त एवं किसी गंभीर बीमारी से गुजर रहे लोगों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम का समापन
01-01-2024

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम का समापन भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल भोपाल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित 15 दिवसीय ट्रांज़िशनल करिकुलम कार्यक्रम आज संपन्‍न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य विद्यार्थियों को आयुर्वेद पाठ्यक्रम से अवगत कराना था। इस दौरान दिग्‍गज संस्‍थानों से आए विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद के इतिहास से लेकर वर्तमान समय तक के विभिन्‍न पहलुओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामेश्वर शर्मा एवं अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली के डीन प्रो. डॉ महेश व्यास, आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन के उप सचिव पंकज शर्मा, फेडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली के संस्थापक डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ आर के गुप्ता जॉइंट डायरेक्टर आयुष विभाग मध्य प्रदेश ,डॉ बृजेश सक्सेना अंडर सेक्रेटरी टूरिज्म टूरिज्म डिपार्मेंट, की म‍हत्‍वपूर्ण उपस्थिति रही। वहीं समापन कार्यक्रम का मुख्‍य आतिथ्‍य प्रदेश के अग्रणी आयुर्वेद संस्‍थान शासकीय खुशीलाल आयुर्वेद चिकित्‍सालय एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्‍टर उमेश शुक्‍ला ने किया। उन्‍होंने समापन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को चरक शपथ ग्रहण करवाई। उन्‍होंने कॉलेज में मौजूद शिक्षण सुविधाओं एवं फैकल्‍टी मेम्‍बर्स की सराहना की और विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि संस्‍थान के विद्यार्थियों का भविष्‍य सुरक्षित हाथों में है। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने कहा कि इंजीनियरिंग सहित अन्‍य विषयों में शिक्षण से लेकर प्‍लेसमेंट तक अनेक कीर्तिमान स्‍थापित करने वाला राधारमण समूह आने वाले समय में आयुर्वेद के क्षेत्र में भी सफलता के परचम लहरायेगा।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों ने जाना गोल्डन ऑवर के बारे में
30-12-2023

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों ने जाना गोल्डन ऑवर के बारे में भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल भोपाल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के विद्यार्थियों को आयुर्वेद पाठ्यक्रम से अवगत कराने के उद्देश्‍य से ट्रांज़िशनल करिकुलम कार्यक्रम का आयोजन जा रहा है इस कार्यक्रम में आज रोड सेफ्टी विषय पर एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस एक्सपर्ट लेक्चर का विषय भारतवर्ष में रोड सेफ्टी की आवश्यकता था। इस लेक्चर के मुख्य वक्ता राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल विभागाध्यक्ष डॉ अजय प्रताप सिंह थे उन्होंने अपने उद्बोधन में गोल्डन ऑवर के महत्त्व के बारे में बताया. मेडिकल स्टूडेंट्स को स्टूडेण्ट लाइफ में रोड सेफ्टी के महत्त्व के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि जब भी कोई दुर्घटना होती है और उसमें किसी को गंभीर चोट आती है, तो उसे दुर्घटना के एक घंटे के अंदर, अगर सही इलाज मिल जाता है. तो उसकी जान को कम से कम खतरा होने की संभावना होती है इसीलिए इसे गोल्डन ऑवर कहते हैं. साथ ही उन्होंने एक डॉक्टर के रोड एक्सीडेंट्स विक्टिम्स की जान बचाने में किए जाने वाले विभिन्न उपायों पर चर्चा की. समूह के चेयरमैन श्री आर. आर. सक्सेना ने इस लेक्चर को छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी बताते हुए कहा कि यदि छात्रों के साथ ही सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें रोड दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद कर सही समय पर इलाज उपलब्ध कराया जाए तो भारत में एक्सीडेंट की दर को काफी कम किया जा सकता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम
23-12-2023

राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च हॉस्पिटल भोपाल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के विद्यार्थियों को आयुर्वेद पाठ्यक्रम से अवगत कराने के उद्देश्‍य से ट्रांज़िशनल करिकुलम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामेश्वर शर्मा एवं आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ इंडिया, दिल्ली के संस्थापक डॉ. अभिषेक गुप्ता बतौर अतिथि पधारे. इस अवसर पर श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद के महत्‍व के बारे में बताते हुए आह्वान किया कि वे इस महान चिकित्‍सा परंपरा को आगे ले जाने में अपनी पूरी शक्ति लगाएं। डॉ. अभिषेक गुप्ता ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद के क्षेत्र में उद्यमी बनने की प्रेरणा दी. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद 7000 करोड़ का बाज़ार है और इसमें उद्यम की अपार संभावना है. उन्होंने विद्यार्थियों को सिखाया कि सफल उद्योग कैसे स्थापित किया जा सकता है, उद्यमिता में क्या चुनौतियां आती हैं और उनका सामना कैसे किया जाता है. राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि राधारमण आयुर्वेद महाविद्यालय आयुर्वेद की उत्तम शिक्षा एवं चिकित्सा देने हेतु प्रतिबद्ध है. डॉ. गोविंद मोयल ने मंच संचालन किया एवं डॉ. दर्पण गाँगिल ने आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र मिश्रा, उप प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रघुवंशी, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. दर्पण गाँगिल, डॉ. महेंद्र रघुवंशी, डॉ. राजू मीणा एवं अन्य द्वारा आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किये जाने वाले ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता के पोस्टर का अनावरण भी किया गया.

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय रिसर्च अस्पताल, भोपाल के ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम के व्याख्यानमाला में आज डॉक्टर नितिन तिवारी जी ने छात्रों को आयुर्वेद के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए
22-12-2023

राधारमण आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय रिसर्च अस्पताल, भोपाल के ट्रांजिशनल करिकुलम कार्यक्रम के व्याख्यानमाला में आज डॉक्टर नितिन तिवारी जी ने छात्रों को आयुर्वेद के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने बताया कि कैसे हम एक सफल व्यवसाई चिकित्सक और वेलनेस कोच बन सकते है । Dr अंकित नेमा जी ने अपना केस प्रेजेंटेशन किया जिसमे छात्रों को पाइल्स फिशर फिस्टुला के बारे में विस्तृत जानकारी देकर लाभान्वित किया ।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने किया विन्‍ध्‍या हर्बल्‍स का भ्रमण
21-12-2023

राधारमण विद्यार्थियों ने किया विन्‍ध्‍या हर्बल्‍स का भ्रमण भोपाल। राधारमण आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल भोपाल के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने विगत दिवस बरखेडा पठानी स्थित शासकीय आयुर्वेदिक औषधि निर्माता कंपनी विंध्य हर्बल्स का शैक्षिक भ्रमण किया। महाविद्यालय की ओर से इस भ्रमण का नेतृत्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दर्पण गाँगिल ने किया। इस दौरान कंपनी वैद्य संजय शर्मा व अधिकारियों ने छात्रों को हर्बल गार्डन में उगाए जा रही 200 से अधिक औषधीय जड़ी बूटियों, झाडि़यों, पेड़ों और सुगंधित पौधों की जानकारी देने से लेकर आयुर्वेदिक औषधियों के निर्माण तक की जानकारी विस्‍तारपूर्वक दी। उन्होंने छात्रों को उन जड़ी-बूटियों से भी अवगत कराया गया जिनमें कई एंटीऑक्सिडेंट और कैंसर विरोधी गुण थे। इसके अलावा विद्यार्थियों ने कई दुर्लभ और लुप्तप्राय पौधे देखे जिनकी खेती अनुसंधान और औषधीय उपयोग के लिए बगीचे में की गई थी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों ने विभिन्न जड़ी बूटियों से आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण कैसे किया जाता है इसको भी प्रत्यक्ष रूप से देखा। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्‍सेना ने कहा कि आयुर्वैदिक पाठ्यक्रम में वर्तमान में इस तरह के भ्रमण विद्यार्थियो के लिए ज्ञानवर्धक होने के साथ साथ उन्‍हें आयुर्वेद के व्‍यवहारिक पक्ष से भी अवगत कराते हैं। कालेज के प्राचार्य डॉ भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह भ्रमण अत्‍यंत उपयोगी रहा। उप प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रघुवंशी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुंदन डोडवे, व्याख्याता डॉ राजू मीणा ने विंध्य हर्बल का आभार व्यक्त किया

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद विद्यार्थियों ने किया पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद हास्पिटल एवं संस्थान का शैक्षिक भ्रमण
15-12-2023

राधारमण आयुर्वेद विद्यार्थियों ने किया पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद हास्पिटल एवं संस्थान का शैक्षिक भ्रमण भोपाल : राधारमण आयुर्वेद कॉलेज के B.A.M.S. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद हास्पिटल एवं संस्थान का शैक्षिक भ्रमण किया. भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक चिकित्सालय के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत करना था. विद्यार्थियों के दल का नेतृत्व डाॅ. गोविंद मोयल सहित डाॅ. राजू मीना, डाॅ. देवेन्द्र राजपूत एवं डाॅ. रितिका सिंह ने किया. नेतृत्व कर रहे दल व विद्यार्थिओं ने अस्पताल के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला से सौजन्य भेंट की. विद्यार्थियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुपर स्पेशियलिटी पंचकर्म यूनिट सहित विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया गया व जानकारी प्रदान की गई. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि उनका समूह अपने विद्यार्थियों को अकादमिक पहलुओं के साथ साथ व्यावहारिक पहलुओं के प्रत्यक्ष अनुभव के लिए समय समय पर ऐसे भ्रमण आयोजित कराता है.

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT