Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

15वां राधारमण - आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज.भोपाल नोडल ने सागर नोडल को 21 रन से हराया
20-12-2019

15वां राधारमण - आरजीपीवी स्टेट क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल नोडल ने सागर नोडल को 21 रन से हराया भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आज से 15वें आरजीपीवी-राधारमण स्टेल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट के पहले दिन भोपाल व सागर नोडल टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसे भोपाल नोडल ने 21 रन से जीत लिया। मैच आरंभ होने के पूर्व राधारमण ग्रुप के वाइस चेयरमैन भूपेंद्र सिंह पटेल, आर आई टी एस के डायरेक्टर डॉ आर के पांडे तथा प्रोफेसर सीएससी डिपार्टमेंट डॉक्टर युवराज राणा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। भोपाल नोडल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 19.2 ओवरों में 10 विकिट खोकर 94 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक रन अकबर सिद्दिकी के रहे जिन्होंने 20 बाॅल में 5 चैके 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए। वहीं दूसरे बल्लेबाज ध्यानेश सैनी ने 17 बालों में 2 चैकों की मदद से 12 रन बनाए। इसी प्रकार रंजीत ने 1 छक्के की मदद से 13 बालों पर 12 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी सागर नोडल की 20 ओवरों में 6 विकिट पर 73 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक रन आशुतोष मिश्रा के 22 रन शामिल रहे। उन्होंने यह स्कोर 1 छक्का 1 चैके के साथ 40 बालों को खेलकर बनाया। बेहतरीन बॉलिंग के लिए भोपाल नोडल के राहुल यादव को मैन आफ द मैच दिया गया जिन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके और अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए 1 रन आउट भी कराया। टूर्नामेंट के तहत ग्वालियर, उज्जैन तथा जबलपुर व रीवा के बीच मुकाबला होगा।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रूबा बनी राधारमण नोडल क्रिकेट चैम्पियन, राधारमण बनी उप विजेता
18-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रूबा बनी राधारमण नोडल क्रिकेट चैम्पियन, राधारमण बनी उप विजेता भोपाल। राधारमण समूह परिसर में आज संपन्न हुई 15वीं आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट की चैम्पियनशिप ट्रूबा काॅलेज ने अपने नाम कर ली। वहीं राधारमण काॅलेज इस प्रतियोगिता का उप विजेता रहा। आज मैच आरंभ करने के पूर्व राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. जे एल राणा तथा वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले का टाॅस राधारमण काॅलेज ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों में राधारमण की टीम ने 9 विकिट खोकर 81 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रूबा काॅलेज की टीम ने 16.4 ओवरों में 6 विकिट के नुकसान पर 83 रन बनाकर यह चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। ट्रूबा की ओर से शारिक उर रहमान ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 37 रन बनाए। इस स्कोर में 3 चौके व 2 छक्के शामिल थे। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब भी दिया गया। वहीं राधारमण के राहुल यादव को पूरी सीरिज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मैन आॅफ द सीरिज का खिताब दिया गया। श्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए एलएनसीटी के प्रियरंजन को बेस्ट बाॅलर का खिताब दिया गया। विजेता एवं उप विजेता टीमों को जल्द ही आयोजित होने जा रहे एक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण और टूबा पहुंचे फाइनल में
17-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण और टूबा पहुंचे फाइनल में भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सेमी फाइनल मुकाबले में टूबा व बंसल-आनंदनगर तथा राधारमण व सिस्टेक-रातीबड़ के बीच खेले गए। जिसमें टूबा और राधारमण ने जीत हासिल की। पहला मुकाबला ठूªबा व बंसल-आनंदनगर के बीच खेला गया जिसमें टूªबा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टूबा की टीम ने 20 ओवरों में आल आउट होकर 91 रन बनाए। इसके जवाब में बंसल-आनंदनगर 20 ओवरों में 9 विकिट पर केवल 74 रन बना सकी और यह मैच हार गई। टूªबा की ओर से शारिक उर रहमान ने 21 बालों में 24 रन बनाए। इसमें 3 चैके व 1 छक्का शामिल रहा। उन्होंने गंेदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 2 विकिट लेने में सफलता हासिल की। उन्हें दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आूफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरा मैच राधारमण व सिस्टेक के बीच खेला गया जिसमें राधारमण ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 107 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें , अर्जुन ठाकुर के 16, विकी सिंह के 21 रनों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। सिस्टेक की टीम निर्धारित 17 ओवरों में 3 विकिट पर 99 रन ही बना सकी और हार गई। सिस्टेक के कप्तान भावेश को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 44 बालों में 41 रन बनाए। राधारमण परिसर ग्राउंड पर कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एलएनसीटी को हरा टूबा पहुंचा अगले दौर में
16-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एलएनसीटी को हरा टूबा पहुंचा अगले दौर में भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज एलएनसीटी काॅलेज एवं ट्रूबा काॅलेज के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी ट्रूबा की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसके विरूद्ध एलएनसीटी की टीम बहुत कमजोर साबित हुई और 19.1 ओवरों में 75 रनों पर आलआउट होकर मैच हार गई। ट्रूबा काॅलेज के अमन कुमार ने 28 तथा अरशद खान ने शानदार 18 रन की पारी खेली। अमन कुमार को उनकी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया उन्होंने 41 बालों में 2 चौकों की सहायता से 28 रन बनाए एलएनसीटी के गेंदबाज प्रियरंजन ने 4 ओवरों में 1 मैडेन व 11 रन देकर 4 विकिट लेने में सफलता हासिल की।

  More Detail
Current Event

कैम्पस प्लेसमेंट के लिए राधारमण को मिला मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार
16-12-2019

कैम्पस प्लेसमेंट के लिए राधारमण को मिला मुख्यमंत्री के हाथों पुरस्कार भोपाल। विगत 15 वर्षों में देश और दुनिया की दिग्गज कंपनियों को अपने कैम्पस में आमंत्रित कर हजारों विद्यार्थियों को 24 लाख तक के अधिकतम पैकेज पर नियुक्ति दिलाने वाले राधारमण समूह को मध्य-प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की ओर से "मोस्ट प्रिफर्ड इन्स्टीट्यूट इन मध्य-प्रदेश फाॅर कैम्पस प्लसमेंट बाय काॅरपोरेट्स एंड स्टूडेंट्स अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। होटल नूर उस सबह में बिजनेक्स्ट नामक एक भव्य कार्यक्रम देश के अग्रणी टेलीविजन मीडिया समूह टीवी18 की ओर से आयोजित किया गया जिसके दौरान आज यह अवार्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा राधारमण समूह के चेयरमैन श्री आरआर सक्सेना को प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे तथा सर्वेक्षण कंपनी मार्केटिंग एण्ड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स (एमडीआरए) द्वारा कराये गए देशव्यापी सवेक्षण में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस को भोपाल को तीसरे बेस्ट इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट का दर्जा प्राप्त हुआ था। वहीं तुलनात्मक रूप से सबसे कम फीस लेकर अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के मामले में इन्स्टीट्यूट को देश में आठवां स्थान मिला था। इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि उन्हें यह अवार्ड प्राप्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है एवं वे इसका श्रेय समूह में मौजूद मैनिट जैसे दिग्गज संस्थानों से समूह में आए फैकल्टी मेम्बर्स व अपनी समस्त मैनेजमेंट टीम को देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अवार्ड उनके लिए एक चुनौती भी प्रस्तुत करते हैं। यह चुनौती न केवल विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की अपेक्षाओं को पूरा करने और वर्तमान स्तर को और अधिक उपर ले जाने के रूप में होती है। हमारा यही प्रयास होता है कि हम वर्ष दर वर्ष शिक्षा से लेकर प्लेसमेंट तक और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

  More Detail
Current Event

राधारमण के तीन विद्यार्थी वीआईटी इन्फोटेक में चयनित
14-12-2019

राधारमण के तीन विद्यार्थी वीआईटी इन्फोटेक में चयनित भोपाल। राधारमण समूह द्वारा विगत दिवस आयोजित एक ओपन कैम्पस में तीन विद्यार्थियों का चयन देश की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी वीआईटी इन्फ्राटेक में हुआ है। दिन भर चले इस ओपन कैम्पस में विभिन्न इंजीनियरिंग काॅलेजों के बीई-सीएस व आईटी सहित एमसीए के विद्यार्थी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। कंपनी ने आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कषन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करने वाले 3 विद्यार्थियों ने नियुक्ति हेतु चयनित किया है। चयनित विद्यार्थियों को 4 लाख रूपये के पेकेज पर बेंगलुरु अथवा पुणे में नियुक्ति प्रदान की जाएगीं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है। उन्होंने बताया कि देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे तथा सर्वेक्षण कंपनी मार्केटिंग एण्ड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स (एमडीआरए) द्वारा कराये गए देशव्यापी सवेक्षण में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एंड साइंस को भोपाल के तीसरे बेस्ट इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट का दर्जा प्राप्त हुआ है। वहीं तुलनात्मक रूप से सबसे कम फीस लेकर अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के मामले में इन्स्टीट्यूट को देश में आठवां स्थान मिला है। इसी प्रकार देश के हजारों इंजीनियरिंग इन्स्टीट्यूट्स के बीच आरआईटीएस ने आल इंडिया लेवल पर 123 वां स्थान हासिल किया है। यह दर्जा अत्यंत कठिन मानदण्डों को पूरा करने वाले संस्थानों को एक विस्तृत सर्वेक्षण व तथ्यों की पुष्टि से गुजरने के बाद मिलता है। भोपाल शहर के केवल चार इन्स्टीट्यूट ही इस दर्जे की प्रक्रिया में खरे पाए गये। इंडिया टुडे ने अपने ताजा अंक में इस सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं एवं रैंकिंग की सूची को अपने राष्ट्रीय संस्करणों में प्रकाशित किया उल्लेखनीय है कि इस सर्वेक्षण में समूह की रैंकिंग बीते वर्ष की तुलना में उपर गई है।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एलएनसीटी और सिस्टेक ने जीते क्वार्टर फाइनल मुकाबले बारिश के चलते सिस्टेक को मिला डकवर्थ लुईस का फायदा
12-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एलएनसीटी और सिस्टेक ने जीते क्वार्टर फाइनल मुकाबले बारिश के चलते सिस्टेक को मिला डकवर्थ लुईस का फायदा भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण क्रिकेट टूर्नामेंट में आज टीआईटी और एलएनसीटी तथा ओरिएंटल व सिस्टेक रातीबड़ के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए।इन मुकाबले के पूर्व राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ शैलेंद्र लारियाने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ की औपचारिक घोषणा की। इसमें एलएनसीटी और सिस्टेक की टीमें अपने मुकाबले जीतकर अगले चरण में प्रवेश कर गईं। बारिश के चलते सिस्टेक को डकवर्थ लुईस का फायदा मिला और उसे 9 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। आज का पहला मैच टीआईटी और एलएनसीटी काॅलेज के बीच खेला गया जिसमें एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। टीआईटी ने 15 ओवरों में 7 विकिट पर 87 रन बनाए। एलएनसीटी ने यह लक्ष्य 11.3 ओवरों में केवल 2 विकिट खोकर प्राप्त कर जीत दर्ज कराई। इस जीत में ध्यानेश सैनी के नाबाद 40 और सात्विक के 30 रनों का योगदान रहा। ध्यानेश सैनी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 41 बालों में 40 रन बनाए जिसमें 6 चैके और 1 छक्का शामिल था। दूसरा मैच ओरिएंटल तथा सिस्टेक रातीबड़ के बीच दोपहर तीन बजे से खेला गया जिसमें दूसरी पारी के दौरान बारिश ने व्यवधान पैदा किया। इस समय सिस्टेक बल्लेबाजी कर रही थी। बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा और डकवर्थ लुईस नियम से मैच का फैसला किया गया। इसके पहले सिस्टेक ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। ओरिएंटल काॅलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 8 विकिट पर 80 रन बनाए। इसके बाद सिस्टेक ने अपनी पारी शुरू की ही थी 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 40 रन बनाए थे और बारिश शुरू हो गई जिसके चलते रन औसत के हिसाब से सिस्टेक को 9 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया। ओरिएंटल काॅलेज के अक्ष सिंह को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 3 ओवरों में 11 रन देकर 4 विकिट हासिल किए।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण और ओरियंटल ने दर्ज कराई जीत
11-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण और ओरियंटल ने दर्ज कराई जीत भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज राधारमण व एलआईएसटी तथा एसआईआरटी व ओरियंटल काॅलेज के बीच मुकाबले हुए। इस मैच में राधारमण इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस और ओरियंटल काॅलेज ने अपने-अपने मुकाबले जीत अगले राउण्ड में प्रवेश किया। राधारमण समूह के रिसर्च विंग के प्रमुख पी के लाहिरी एवं प्रोफेसर राजीव वार्ष्णेय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ करने की घोषणा की। पहला मैच राधारमण व एलआईएसटी के बीच हुआ जिसमें राधारमण समूह ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। राधारमण ने 15 ओवरों में 4 विकिट खोकर 105 रन बनाए। इस स्कोर में शिवम के 24 व निखिल सक्सेना 17 रनों का महत्वपूर्ण रहा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलआईएसटी की टीम बहुत कमजोर साबित हुई और 12.3 ओवरों में केवल 43 रन पर ढेर होकर मैच हार गई। राधारमण के यशराज को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरा मैच एसआईआरटी व ओरियंटल काॅलेज के बीच हुआ जिसमें ओरियंटल काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। एसआईआरटी ने बल्लेबाजी करते हुए 11.2 ओवरों में आलआउट होकर 66 रन बनाए। ओरिएंटल काॅलेज ने यह लक्ष्य 14 ओवरों में 4 विकिट पर 67 रन बनाकर हासिल कर लिया। सारांश सोनी ने 19 तथा मयंक धवल ने नाबाद रहते हुए 13 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ओरियंटल काॅलेज के पवन बांके को मैन आॅफ द मैच का खिताब प्रदान किया गया।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट बंसल और ट्रूबा ने जीते अपने मुकाबले
10-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट बंसल और ट्रूबा ने जीते अपने मुकाबले भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यूआईटी-आरजीपीवी तथा बंसल आनंदनगर के बीच मैच संपन्न हुआ तो वहीं मिलेनियम व ट्रूबा-आरपीएल के बीच मुकाबला हुआ। इन मैचों में टूªबा तथा बंसल-आनंद नगर विजेता बनकर उभरे इन मुकाबले के पूर्वराधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेस के डायरेक्टर डॉ लवकेश उमरे तथा ब्रांड प्रमोशन हेड सूर्यदेव सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ की औपचारिक घोषणा की। आज का पहला मैच यूआईटी आरजीपीवी तथा बंसल-आनंदनगर के बीच हुआ जिसमें यूआईटी-आरजीपीवी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में 9 विकिट के नुकसान पर 102 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंसल-आनंद नगर की टीम ने यह मुकाबला 17.1 ओवर में 5 विकिट खोकर जीत लिया। इस जीत में दिव्यांशु सौनकिया व अकबर सिद्दिकी के 18 रनों का शानदार योगदान रहा। बंसल आनंद नगर के रंजीत पडवार को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गयां दूसरा मुकाबला मिलेनियम और टूªबा के बीच हुआ जिसमें मिलेनियम काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मिलेनियम की टीम ने 13.5 ओवरों में 10 विकिट पर 53 रन बनाए। टूªबा ने 8.5 ओवरों में 4 विकिटों के नुकसान पर 57 रन बनाकर जीत अपने नाम दर्ज करा ली। टूबा की ओर से शारिक उर रहमान ने 16 और श्लोक ने 10 रन बनाए। ये दोनों ही बल्लेबाज नाट आउट रहे। टूªबा के विनीत पटेल को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण और सिस्टेक आर ने जीते प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले
08-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट राधारमण और सिस्टेक आर ने जीते प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले भोपाल। 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज से प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू हुए। पहला मुकाबला शाशिब और राधारमण काॅलेज तथा दूसरा मुकाबला सिस्टेक-जी व सिस्टेक-आर के बीच हुआ। राधानमण और सिस्टेक आर ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कराई। टूर्नामेंट का पहला मैच राधारमण और शाशिब के बीच खेला गया जिसमें शाशिब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शाशिब की टीम ने 15 ओवरों में 7 विकिट पर 59 रन बनाए। इसके जवाब में राधारमण की टीम ने तेजी से लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 11.5 ओवरों में 6 विकिट के नुकसान पर 61 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस मैच में नो बाल व लेग बाय के रूप में राधारमण को 17 रन मिले। राधारमण के राहुल यादव को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 16 बालों में 10 रन बनाए तो वहीं गंेदबाजी में 3 ओवरों में मात्र 6 रन देकर 2 विकिट प्राप्त करने में सफलता हासिल की। दूसरा मुकाबला सिस्टेक-जी और सिस्टेक-आर के बीच हुआ जिसमें सिस्टेक-आर ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी सिस्टेक-जी ने 14 ओवरों में 9 विकिट पर 47 रन बनाए। सिस्टेक-आर ने यह लक्ष्य केवल 5.3 ओवरों में 3 विकिट पर 48 रन बनाकर आसानी से हासिल कर जीत हासिल कर ली। सिस्टेक-आर के भावेश को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने नाटआउट रहते हुए 10 बालों में 1 चैका व 1 छक्के की मदद से अपनी टीम के लिए 15 रन बनाए तो वहीं 3 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकिट हासिल करने में सफलता हासिल की।

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एलआईएसटी 7 रन से तो बंसल 16 रन से मैच जीता
07-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट एलआईएसटी 7 रन से तो बंसल 16 रन से मैच जीता भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज पहला मुकाबला एलआईएसटी और आरईसी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें एलआईएसटी 7 रन से विजेता रही। वहीं दूसरा मुकाबला बंसल-आनंदनगर व एसएटीआई-विदिशा के बीच हुआ जिसे बंसल-आनंदनगर ने 16 रनों से जीत लिया। इन मुकाबले के पूर्व राधारमण समूह की सीनियर डायरेक्टर डाॅ. गायत्री अग्निहोत्री एवं राधारमण इन्स्टीट्यूट टेक्नालाॅजी एंड साइंस के डीन-एकेडमिक प्रोफेसर जयपाल सिंह बिश्ट ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच आरंभ की औपचारिक घोषणा की। पहले मैच में एलआईएसटी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 7 विकिट खोकर 66 रन बनाए। इस स्कोर में टीम के बल्लेबाज अंकिंत गिरी के 13 व आर्यन के 12 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आरईसी की टीम ने इस लक्ष्य को पाने के लिए पुरजोर कोशिश की किंतु एलआईएसटी के अच्छे क्षेत्ररक्षण और बाॅलिंग के चलते उसके सारे खिलाड़ी 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह एलआईएसटी 7 विकिट से यह मैच जीत गई। एलआईएसटी के कप्तान अंकित गिरी को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने जहां बल्लेबाजी करते हुए 13 रन बनाए तो वहीं अपनी गंेदबाजी से 3 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकिट प्राप्त किए। दूसरा मैच बंसल-आनंदनगर व एसएटीआई-विदिशा के बीच हुआ। एसएटीआई ने टाॅस जीतकर पहले फील्ंिडग करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बंसल की टीम ने आतिशी प्रदर्शन करते हुए 15 ओवरों में 7 विकिट पर 106 रनों का बड़ा स्कोर खडा किया। इस लक्ष्य को पाने मैदान में उतरी एसएटीआई की टीम ने जबर्दस्त टक्कर देते हुए तेजी से रन बनाए किंतु बल्लेबाजी क्रम कमजोर पड़ने से उसकी रनों की रफ्तार धीमी हो गई और विकिटों के गिरने का सिलसिला तेज हो गया। 14.2 ओवरों के आते आते पूरी टीम 90 रनों पर ढेर हो गई। विजेता टीम बंसल के खिलाड़ी अकबर सिद्दिकी को मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 34 बालों पर 5 चैकों की सहायता से शानदार 35 रन बनाए।

  More Detail
Current Event

15 वीं राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ओरियंटल व यूआईटी आरजीपीवी ने जीते अपने-अपने मुकाबले
06-12-2019

15 वीं राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट ओरियंटल व यूआईटी आरजीपीवी ने जीते अपने-अपने मुकाबले भोपाल। राधारमण समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज टीआईटी-एस व ओरियंटल काॅलेज तथा यूआईटी-आरजीपीवी और पटेल काॅलेज के बीच मुकाबले हुए। इन मुकाबलों में ओरियंटल व यूआईटी आरजीपीवी की टीमें विजेता रहीं। आज के मुकाबलों का औपचारिक उद्घाटन राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एंड साइंस के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पांडे एवं एचओडी-मैकेनिकल प्रोफेसर अजय सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। राधारमण समूह की रातीबड़ स्थित परिसर में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन टूर्नामेंट का पहला मैच टीआईटी-एस व ओरियंटल काॅलेज के बीच हुआ जिसमें ओरियंटल काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी टीआईटी-एस की टीम ने 14 ओवरों में आलआउट होकर मात्र 57 रन बनाए। प्रयाग विश्वकर्मा टीम के एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने दो चौके व एक छक्के की सहायता से सर्वाधिक 24 रन बनाए। बाकी बल्लेबाजी एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए। टीआईटी-एस की 57 रनों की चुनौती को ओरियंटल की टीम ने बड़ी आसानी से 8.3 ओवरों में केवल 1 विकिट के नुकसान के साथ पूरा कर जीत दर्ज कराई। नाबाद रहे दीपांशु दुआ ने 28 बालों में 4 चौके की मदद से शानदार 25 रन बनाए। ओरियंटल काॅलेज के करण को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम के लिए 2 विकिट हासिल किए। दूसरा मुकाबला यूआईटी-आरजीपीवी व पटेल काॅलेज के बीच खेला गया। पटेल काॅलेज ने टाॅस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। निर्धारित 15 ओवरों में यूआईटी-आरजीपीवी ने 8 विकिट खोकर 92 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया। इसमें अक्षत के 19 व मोहम्मद कौसर के 17 रनों का अहम योगदान रहा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटेल काॅलेज की टीम 9 विकिट खोकर 76 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। पटेल काॅलेज की ओर से असीम खान तथा इमरान अहमद ने क्रमशः 15 और 9 रन का योगदान दिया। यूआईटी-आरजीपीवी के विपिन मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया

  More Detail
Current Event

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट एलएनसीटी ने 7 विकिट से जीता मुकाबला
05-12-2019

15वां राधारमण नोडल क्रिकेट एलएनसीटी ने 7 विकिट से जीता मुकाबला भोपाल। राधारमण समूह परिसर के क्रिकेट मैदान में चल रहे 15वें आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज जहां एलएनसीटी ने आईईएस को 7 विकिट से हराया तो वहीं तो वही मित्तल काॅलेज की टीम के न आने से शाशिब काॅलेज को वाॅकओवर मिल गया। आज के मुकाबले के पूर्व राधारमण समूह के वाइस चेयरमेन भूपेन्द्र सिंह पटेल, ग्रुप डायरेक्टर डाॅ. जे एल राणा एवं डायरेक्टर अनुराग जैन ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। आईईएस और एलएनसीटी के बीच हुए मुकाबले में आईईएस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेाजी करते हुए 15 ओवरों में 5 विकिट के नुकसान पर 96 रन बनाए। इसमें दीपक सिंह ने 38 बालों में 4 चौके के साथ 32 रन बनाए तो सिद्धांत आनंद ने भी 30 रन का योगदान दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी एलएनसीटी की टीम ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 3 विकिट के नुकसान पर 11.5 ओवरों में 97 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में एलएनसीटी के सात्विक ने 137.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 24 बालों पर 6 चौके की सहायता से सबसे तेज 33 रन बनाए। इस मैच की खासियत यह रही कि दोनों ही टीमों की ओर से की गई बाॅलिंग लचर रही और लेग बाय और वाइड बाॅल के रूप में 27-27 रन एक्स्ट्रा मिले। एलएनसीटी की ओर से पुष्पेन्द्र सिंह, प्रियरंजन और कपिल ने क्रमश 2-2-1 विकिट लिए। इनमें पुष्पेन्द्र सिंह सबसे किफायती साबित हुए उन्होंने मात्र 1.33 रन प्रति ओवर 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकिट हासिल किए। एलएनसीटी के प्रियरंजन कुमार को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज
04-12-2019

राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज पहला लीग मैच सिस्टेक आर ने जीता भोपाल। राधारमण समूह परिसर के क्रिकेट मैदान पर आज प्रतिष्ठित आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज हुआ। दस दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामंेट का शुभारंभ आज राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने भाग ले रही टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर टीमों ने अपने-अपने काॅलेजों के झंडे लेकर मैदान के चारों ओर चक्कर लगाकर अपनी आमद दर्ज कराई। राधारमण समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे एल राणा एवं डायरेक्टर अनुराग जैन इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। टूर्नामेंट का पहला लीग मुकाबला सिस्टेक आर और ट्रिनिटी समूह के बीच हुआ जिसमें सिस्टेक आर ने टाॅस जीतकर पहले बाॅलिंग करने का निर्णय लिया। ट्रिनिटी की टीम की ओर से राहुल कुमार ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। उन्होंने यह स्कोर 24 बालों का मुकाबला कर तीन चैकों और दो छक्कों की मदद से खड़ा किया। दूसरे सफल बल्लेबाज रविशंकर रहे जिन्होंने 10 बालों पर 8 रन बनाए। सिस्टेक की ओर से सिद्धार्थ परेती 2 ओवर में 10 रन देकर 1 विकिट लिया तो वहीं अभिषेक मिश्रा ने 1 ओवर में 11 रन देकर 1 विकिट झटका। ट्रिनिटी ने 8 ओवर पर 3 विकिट के नुकसान पर 63 रन बनाए। इसके जवाब में सिस्टैक आर की टीम ने 6.1 ओवर मे 1 विकिट पर 64 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। टीम की ओर से केसर अली ने 14 बालों पर 1 चैका व 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। दूसरे बल्लेबाज धीरज सिंह ने 21 बालों मे 4 चैकों की मदद से 26 रन का स्कोर खड़ा किया। केसर अली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आॅफ द मैच का खिताब दिया गया।

  More Detail
Current Event

4 दिसम्बर को होगा राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज
30-11-2019

4 दिसम्बर को होगा राधारमण नोडल क्रिकेट का आगाज भोपाल। राधारमण समूह के क्रिकेट मैदान पर 4 दिसम्बर को राज्यस्तरीय आरजीपीवी.राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में भोपाल नोडल के विभिन्न इंजीनियरिंग काॅलेजों की 26 टीमें शिरकत करेंगी। क्वालिफाइंग राउंड से लेकर मेगा फिनाले तक यह टूर्नामेंट लगभग 10 दिनों तक क्रिकेट का रोमांच पैदा करेगा। इस टूर्नामेंट में 20ः20 फार्मेट में अंतरराष्ट्रीय नियमों के मुताबिक मैच खेले जाएंगे। एक दशक से अधिक समय से राधारमण समूह को इस टूर्नामेंट को कराने का गौरव प्राप्त है। टूर्नामेंट के अंत में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज के स्पोर्ट्स आॅफिसर मयंक सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट के लिए अभी भी रजिस्टेªशन खुले हैं और जो टीमें इसमें भाग लेना चाहती हैं वे 3 दिसम्बर शाम पांच बजे तक दूरभाष क्रमांक 7987136426 पर संपर्क कर सकते हैं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद गतिविधियां न केवल शारीरिक दृष्टि से हमारी मदद करती हैं बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर भी इनका बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। खेल हमें अनुशासित रहने और टीम भावना की दिशा में मदद करते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह में मना संविधान दिवस
26-11-2019

राधारमण समूह में मना संविधान दिवस भोपाल। प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला संविधान दिवस आज राधारमण समूह में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय संविधान से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। इन गतिविधियों में लघु नाटक, प्रश्नोत्तरी एवं सेमीनार प्रमुख थे। कार्यक्रम के आरंभ में राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों को संविधान निर्माण से जुड़ी रोचक जानकारियां दी एवं विद्यार्थियों को संविधान पालन की शपथ दिलाई। श्री सक्सेना ने बताया कि 70 साल पहले आज ही के दिन वर्ष 1949 में भारतीय संविधान अस्तित्व में आया था जिसे 26 जनवरी 1950 का औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया था। साथ ही इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ा गया। इस दिवस की तैयारी कर आए विद्यार्थियों ने संविधान से जुड़े विभिन्न तथ्यों पर आधारित पैम्फलेट भी बांटे। दिन भर आयोजित हुई गतिविधियों में विद्यार्थियों को भारतीय संविधान में निहित मूल्यों व एक नागरिक के रूप में कर्तव्यों आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान डाॅ. भीमराव अंबेडकर के जीवन व उनके कार्यों की चर्चा भी की गई।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
25-11-2019

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित भोपाल। राधारमण आयुर्वेद काॅलेज एवं सिद्धार्थ नेत्र चिकित्सालय द्वारा काॅलेज परिसऱ में एक निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. आर.के. गुप्ता, डाॅ. एम के नाहर,डाॅ. संदीप रजक तथा डाॅ. गायत्री तेलंग के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों एवं राधारमण समूह के विभिन्न महाविद्यालयों के फैकल्टी मेम्बर्स व विद्याार्थियों की आंखों की जांच की गई एवं आवश्यक परामर्श व दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि खेती-बाड़ी के कामों में प्रयुक्त होने वाली कीटनाशक दवाओं एवं अन्य हानिकारक तत्वों के आंखों में चले जाने से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन आंखों की समस्याओं से ग्रसित हो जाते हैं। साथ ही अपने खानपान में विटामिन व जरूरी पोषक तत्वों की कमी भी उन्हें मोतियाबिंद एवं कमजोर नेत्रज्योति जैसी बीमारियों का शिकार बनाती है। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह द्वारा समय-समय पर विभिन्न बीमारियों के निदान एवं परामर्श हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षणों का आयोजन वर्ष भर किया जाता है। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आंखें मानव शरीर का अत्यधिक महत्वपूर्ण अंग है। इनके बिना हमारे जीवन में अंधकार हो सकता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि हम खानपान के साथ साथ आंखों की सुरक्षा के लिए धूप के चश्में आदि का इस्तेमाल करें।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने लगाया मधुमेह जांच शिविर
15-11-2019

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने लगाया मधुमेह जांच शिविर भोपाल। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर राधारमण आयुर्वेद काॅलेज द्वारा अमरपुरा गांव मे एक स्वास्थ्य जागरूकता एवं जांच शिविर आयोजित किया गया। विश्व मधुमेह दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों की जांच की गई। इस शिविर में बड़ी संख्या में ऐसे मामले भी सामने आए जिसमें लोग डायबिटिज के पूर्व की स्थिति में पाये गए। ऐसे ग्रामीणों को चिकित्सकों ने खानपान व्यायाम संबंधी कुछ ऐसे उपाय बताये जिन्हें अपनाकर वे डायबिटीज का रोगी होने से बच सकते हैं। वहीं दूसरी ओर बहुत से मामलों में वे ग्रामीण भी मिले जिन्हें डायबिटीज हो चुकी है किंतु जागरूकता के अभाव में वे इससे अनभिज्ञ थे। ऐसे लोगों को चिकित्सकों ने विशेष परामर्श प्रदान कर अपनी शुगर को नियंत्रित रखने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त शिविर में अन्य रोगों से ग्रस्त मरीज भी पाये गए जिन्हें विशेषज्ञों ने उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। इस शिविर में जिन चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं उनमें डाॅ. हर्षद सालुखे, डाॅ. संदीप कुमार रजक, डाॅ. मेघा मनोहर चावरे, डाॅ. विकी पाटिल, डाॅ. राहुल खन्ना, डाॅ. विजय कुमार राजपूत शामिल थे। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि मधुमेह एक विश्वव्यापी बीमारी है जिससे विश्व की एक बड़ी आबादी ग्रस्त है। यह बीमारी चुपचाप व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करती है तथा इसे साइलेंट किलर भी माना जाता है। चूंकि इसके लक्षण बड़े सामान्य होते हैं इसलिए आमतौर पर लोग इसके इलाज में देरी कर जाते हैं और ये बीमारी फिर उनका आजीवन पीछा नहीं छोड़ती। उन्होंने कहा कि हम अपने खानपान, व्यवस्थित दिनचर्या और तनाव को कम करके इस बीमारी से काफी हद तक बच सकते हैं। किंतु अगर कोई फिर भी इसकी चपेट में आता है तो उस व्यक्ति को डाॅक्टरों की सलाह और खानपान पर पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि यह बीमारी जीवन के लिए खतरा न बन सके।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
25-10-2019

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में मनाया गया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद काॅलेज में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धनवन्तरि जयंती-धनतेरस आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी की पूजा व अर्चना के साथ मनाया गया। काॅलेज की अधीक्षक डाॅ. गायत्री तैलंग,ग्रुप डायरेक्टर डॉ राणा सहित सभी डायरेक्टर सहित काॅलेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी इस पूजा में शामिल हुए। इस अवसर पर काॅलेज परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि आयुर्वेद दुनिया की सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति में से एक है। इस पद्धति में बीमारी के उपचार के साथ साथ बीमारी से बचाव एवं स्वस्थ जीवनशैली पर बहुत ध्यान दिया जाता है। भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद का जनक माना जाता है राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर उनकी पूजा कर हम सभी उनसे स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना करते हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
21-10-2019

राधारमण आयुर्वेद काॅलेज ने ग्रामीणों का किया स्वास्थ्य परीक्षण भोपाल। रातीबड़ स्थित राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्राम सरवर,आमला, बड़झिरी व झागरिया खुर्द, में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अलग-अलग दिनों में आयोजित इस शिविर में कुल 500 से अधिक ग्रामीणों का परीक्षण किया गया। इन शिविरों में प्रमुख रूप से पेट, डायबिटीज तथा मौसमी बीमारियों का परीक्षण किया गया। डाॅ. गायत्री तैलंग के नेतृत्व में गये चिकित्सकों के दल में डाॅ. राशि, डाॅ. रोहित , पैथालाॅजिस्ट धनपत व फार्मासिस्ट कृष्णा कुमार मालवीय व हंसराज मगरे प्रमुख रूप से शामिल थे। परीक्षण शिविरों में आए रोगियों को चिकित्सकों ने निशुल्क दवाइयां वितरित की तथा खानपान सहित जीवनशैली से जुड़ी सलाह दी ताकि बीमारियों का सही उपचार व नियंत्रण किया जा सके। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व की जिम्मेदारी के तहत राधारमण आयुर्वेद मेडीकल कॉलेज रिसर्च हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऐसे शिविरों का आयोजन समय-समय पर आसपास के गांवों में किया जाता है ताकि वहां रह रहे ग्रामीणों को अपने ही गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। साथ ही चिकित्सीय दल द्वारा आमजनों को दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधी हिदायतों से बीमारी से बचाव के प्रति जागरूकता भी फैलती है। इन उपायों को अपनाने से ग्रामीणजन अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल कर पाते हैं।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT