Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 10 विद्यार्थी चयनित
29-12-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में देश की अग्रणी फायनेंशियल मार्केट एनालिस्ट कंपनी ट्रायफिड रिसर्च द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 10 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। इस कैम्पस में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के वर्ष 2014 से 2016 तक के बैच के सभी स्पेश्यलाइजेशन के एमबीए विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। कपनी से आए अधिकारियों ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया। इन चरणों को सफलतापूर्वक पार करने वाले 10 विद्यार्थियों को कंपनी ने अंतिम रूप से चयनित किया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह द्वारा प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी रोजगार के अवसर दिलाने के उद्देश्य से ऐसे ओपन कैम्पसों का आयोजन समय समय पर किया जाता है। इन कैम्पसों के जरिए समूहों हजारों विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करा चुका है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में सिविल इंजीनियरिंग विषय में करियर आपरचूनिटीज विषय पर सेमीनार आयोजित
21-12-2015

भोपाल, 19 दिसम्बर, 2015 : सिविल इंजीनियरिंग डिग्री कन्स्ट्रक्शन इण्डस्ट्री में काम करने के लिए तैयार करती है। साथ ही साथ यह डिग्री व्यापक परिदृश्य में बिजनेस, मैनेजमेंट और फायनेंशियल सेक्टर भी में रोजगार के दरवाजे खोलती है। इस डिग्री को प्राप्त कर आप बिल्ंिडग कंट्रोल सुपरवाइजर, कन्सलटिंग सिविल इंजीनियर, कान्ट्रेक्टिंग सिविल इंजीनियर, साइट इंजीनियर, स्ट्रक्चरल इंजीनियर तथा वाटर इंजीनियर जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभा सकते हैं। इन भूमिकाओं के लिए कन्स्ट्रक्शन सेक्टर सहित ट्रांसपोर्ट व कम्युनिकेशन से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में भरपूर रोजगार उपलब्ध हैं। उक्त बात आज राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूटस परिसर में चल रही एक्सपर्ट लेक्चर सीरिज के तहत आयोजित एक सेमीनार में आरईसी के सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. अजय प्रताप सिंह ने कही। यह सेमीनार करियर ऑपरचूनीटिज फॉर सिविल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स विषय पर आयोजित किया गया था। डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में सिविल इंजीनियरिंग विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि ऐसे लैक्चर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं और उन्हें पढ़ाए जा रहे विषयों के क्षेत्र में मौजूद अवसरों की गहन जानकारी प्राप्त होती है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने दिखाए सेलिंग स्किल, जीते पुरस्कार
19-12-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर विगत दिवस विदेशी पास्ता से लेकर देशी चाट तक लजीज पकवानों की खुशबू से महकती नजर आई। मौका था एमबीए विद्यार्थियों द्वारा आयोजित एक दिवसीय फूड फेस्टीवल का। विद्यार्थियों की सेलिंग व मार्केटिंग स्किल्स को आजमाने के लिए आयोजित इस फूड फेस्टीवल में विभिन्न समूहों में विद्यार्थियों ने 8 स्टाल लगाए। दिन भर चली इस अनूठी प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने किया। समूह की सीनियर डायरेक्टर प्रोफेसर (डॉ.) गायत्री अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को मनोरंजन के साथ साथ अपने सेलिंग स्किल्स बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी। इस अवसर पर एमबीए विभाग के एचओडी सहित विभिन्न फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद थे। प्रतियोगिता के लिए तय मानदण्डों के अनुरूप बिक्री करने वाले समूहों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। पहला पुरस्कार टेस्ट एण्ड ट्विस्ट ग्रुप की मंशा, सृष्टि, मंजू और राखी को मिला जबकि देशी कलाकार समूह के यशवंत, भुवनेश्वर, दीपक व संजय ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया। पुडिंग कार्नर की मोनालिसा, मोनिका, सुमित और नंदिनी को सेकण्ड रनर अप पुरस्कार दिया गया।

  More Detail
Current Event

राधारमण में टेक्नीकल कोडिंग पर वर्कशाप
07-12-2015

भोपाल। मोबाइल, कम्प्यूटर, टेबलेट व लेपटॉप सहित विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर चलने वाले जितने भी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम हम देखते या इस्तेमाल करते हैं उनका पूरा ताना-बाना कोडिंग के जरिए बुना जाता है। आने वाले दशक में कोडिंग के जानकारों की पूरी दुनिया में जबर्दस्त मांग होगी। उक्त बात राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में आईएससी सॉफ्टवेयर कंपनी से आए विशेषज्ञों ने टेक्नीकल कोडिंग विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर कंपनी द्वारा एक क्लोज कैम्पस का भी आयोजन किया गया जिसमें बीई सीएस व आईटी के वर्ष 2016 बैच के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस कैम्पस में विभिन्न चरणों से होकर गुजरे 14 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। समूह के कम्प्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विषय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस वर्कशॉप में जहां कोडिंग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तो वहीं विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को प्रोग्रामर के रूप में नौकरी पाने के जरूरी गुर भी बताए। उन्होंने बताया कि इस पद से जुड़े इंटरव्यू में उनसे क्या सवाल पूछे जा सकते हैं और उन्हें किस प्रकार उनका जवाब देना चाहिए। इस वर्कशाप पर टिप्पणी करते हुए समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि ऐसी प्रेक्टिकल वर्कशाप से विद्यार्थियों को सीधे उद्योग जगत में चल रही नवीनतम जानकारियां प्राप्त होती हैं तथा इसका लाभ उन्हें प्लेसमेंट के दौरान मिलता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण नोडल क्रिकेट 19 नवंबर से
18-11-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स की रातीबड़ स्थित परिसर में 19 नवंबर से आरजीपीवी नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस दस दिवसीय 30 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट भोपाल नोडल में आने वाले आरजीपीवी से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की टीमें भाग ले सकेंगी। राधारमण समूह द्वारा प्रोफेसर अनुराग जैन को इस टूर्नामेंट का कोऑर्डीनेटर नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट पंजीयन व अन्य जानकारी के लिए प्रोफेसर जैन से उनके मोबाइल क्रमांक 9425600625 पर प्राप्त की जा सकती है। राधारमण समूह द्वारा विगत अनेक वर्षों से इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में धुरधर क्रिकेट टीमें भाग लेती आ रही हैं। इसी टूर्नामेंट के जरिए भोपाल नोडल की टीम का चयन किया जाता है जो आगे चलकर राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में विभिन्न नोडल टीमों के साथ मुकाबला करती है। इस टूर्नामेंट के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि स्पोर्ट्स युवाओं की रचनात्मकता व टीम भावना को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम हैं। ऐसी स्पर्धाओं से उनमें उत्साह, उमंग व खेल भावना का संचार होता है जो उनके करियर व व्यक्तित्व निर्माण में बहुत सहायक होता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में एजूकेशन में लेटेस्ट ट्रेंड पर वर्कशॉप
19-11-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्य्ट्स में अपने फैकल्टी मेम्बर्स तथा विद्यार्थियों को शिक्षण-प्रशिक्षण के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम बदलावों की जानकारी देने के लिए आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में विगत दिवस ऐसा ही एक वर्कशॉप आयोजित की गई। इस चार दिवसीय वर्कशॉप में आरजीपीवी द्वारा अंग्रेजी विषय तथा कम्युनिकेशन स्किल्स के संबंध में पाठ्यक्रम में लाए गए बदलावों पर चर्चा की गई। अंग्रेजी के विद्वान एवं समूह के फैकल्टी मेम्बर डॉ. जे.एस. ठाकुर ने इस वर्कशॉप को संबोधित किया। विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेम्बर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आरजीपीवी ने इन बदलावों के जरिए अंग्रेजी भाषा और कम्युनिकेशन स्किल्स को और बेहतर बनाने के लिए लाए गए सिलेबस पेश किया है। उन्होंने इस सिलेबस को मॉडल टेस्ट पेपर्स व मॉडल क्विज आदि की ममद से बेहतर ढंग से समझाया तथा कहा कि इसका लाभ विद्यार्थियों के साथ साथ इस विषय को पढ़ाने वाले फैकल्टी मेम्बर्स को भी मिलेगा। इस संबंध में राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि तेजी से बदलते कॉरपोरेट वल्र्ड तथा उसकी जरूरतों के मुताबिक विद्यार्थियों को तैयार करने के लिए ऐसे बदलाव आवश्यक हैं। इस नए बदलाव से विद्यार्थी आने वाले समय में उद्योग की मांग के अनुरूप मैनपावर के रूप में विकसित हो सकेंगे तथा उन्हें रोजगार मिलने में सहायता मिलेगी।

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप ने गरीब बेसहारा बच्
19-11-2015

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना के नाम पर गठित श्री राधारमण जनकल्याण समिति के सदस्य गरीब व बेसहारा बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने व उनकी दीवाली को रोशन बनाने के उद्देश्य से रायसेन रोड स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी पहुंचे। समिति के सदस्यों ने लोक उत्थान वेलफेयर सोसायटी के इन बच्चों को दीवाली मनाने के लिए पटाखे वितरित किए तथा उन्हें भोजन प्रदान किया। इस बीच समिति के सदस्यों ने इन बच्चों का हाल जाना व उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर इकानॉमिक ऑफेन्सेस विंग (ईओडब्ल्यू) के टाउन इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह मौजूद थे। राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि उनकी समिति सदैव त्यौहारों के अवसर पर कुछ इसी तरह खुशियां बांटने का कार्य करती है। समिति का प्रयास रहता है कि किसी भी त्यौहार पर ऐसे बच्चों को उदास एवं अकेला नहीं होना चाहिए।

  More Detail
Current Event

Radharaman Group of institutes celebrated Dipawali with destitute children
09-11-2015

Radharaman Group of institutes celebrated Dipawali with destitute children

  More Detail
Current Event

Seminar held on Alize Software Development Methodology at Radharaman,Bhopal
05-11-2015

Seminar held on Alize Software Development Methodology at Radharaman,Bhopal

  More Detail
Current Event

Seminar held on Startup entrepreneur at Radharaman,Bhopal
30-10-2015

Seminar held on Startup entrepreneur at Radharaman,Bhopal

  More Detail
Current Event

Seminar on Talent & career management by S.D.Singh From Radharaman,Bhopal
26-10-2015

Seminar on Talent & career management by S.D.Singh From Radharaman,Bhopal

  More Detail
Current Event

Farewell organized for MBA Students at Radharaman,Bhopal
15-10-2015

Farewell organized for MBA Students at Radharaman,Bhopal

  More Detail
Current Event

3 students selected in xorient solutons ltd.
13-10-2015

3 students selected in xorient solutons ltd.

  More Detail
Current Event

Excellent Result by Radharamn in RGPV Examinationa
10-10-2015

Excellent Result by Radharamn in RGPV Examinationa

  More Detail
Current Event

2 days workshop organised for Metlab at Radharaman,bhopal
06-10-2015

2 days workshop organised for Metlab at Radharaman,bhopal

  More Detail
Current Event

Radharamans 22 Students Shortlisted in Netlink
30-09-2015

Radharamans 22 Students Shortlisted in Netlink

  More Detail
Current Event

Industrial Visit by Radharamans ME Students at Satpura Thermal Power Station,Sarni
24-09-2015

Industrial Visit by Radharamans ME Students at Satpura Thermal Power Station,Sarni

  More Detail
Current Event

customer awareness program by Vijay Saxena at Radharaman,bhopal
22-09-2015

customer awareness program by Vijay Saxena at Radharaman,bhopal

  More Detail
Current Event

Orientation Program organized at Radharaman,Bhopal for 1st year students
14-09-2015

Orientation Program organized at Radharaman,Bhopal for 1st year students

  More Detail
Current Event

Excellent Result in BE 6th Semester Examination by Radharaman Students
09-09-2015

Excellent Result in BE 6th Semester Examination by Radharaman Students

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT