Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 32 विद्यार्थी टेनेको में चयनित
22-08-2016

भोपाल, 22 अगस्त 2016। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेनेको की भारतीय इकाई टेनेको इंडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 32 विद्यार्थी चुने गए हैं। मेकेनिकल ब्रांच के डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिए अपने लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया। इस प्रक्रिया में विभिन्न महाविद्यालयों के 150 से अधिक विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 32 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया। उल्लेखनीय है कि टेनेको अशोक लीलेंड, भारत बेंज, फोर्ड, जनरल मोटर्स, लोम्बारगिनी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा व टोयोटा सहित अनेक अग्रणी कंपनियों को अपने उत्पाद सप्लाई करती है। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। राधारमण समूह न केवल अपने विद्यार्थियों बल्कि प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने हेतु समय-समय पर ऐसे ओपन कैम्पसों का आयोजन करता रहता है जिनके जरिए हजारों विद्यार्थी दिग्गज कंपनियों में अच्छे पैकेजों पर नौकरियां पा चुके हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण फैकल्टी ने अंतरराष्ट्रीय सेमीनार में शोध पत्र प्रस्तुत किए
17-08-2016

राधारमण फैकल्टी ने अंतरराष्ट्रीय सेमीनार में शोध पत्र प्रस्तुत किए भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा सक्सेना के दो शोधपत्रों को हाल ही में उज्जैन में आयोजित इंटरनेशनल वर्चुअल कांग्रेस 2016 में शामिल किया गया। “एन एप्रोच टू सोवनिर रियलिटीज ऑफ पार्टिशन बाय चमन नहाल्स आजादी“ तथा “एन ओवरव्यू ऑन द सेन्सिटिव कंडीशन रिफ्लेक्ट्स लव, सेक्रिफाइज एण्ड हेट इन द फिक्शन्स - ट्रेन टू पाकिस्तान एण्ड आजादी“ नामक इन शोधपत्रों में डॉ. पूजा ने देश की आजादी व विभाजन के दौर की परिस्थितियों पर अपने गहन शोध को प्रस्तुत किया है। इनमें लोगों की मानसिक पीड़ा, जीवन के लिए संघर्ष, अपनों को खोने का दुख, यातनाएं तथा भूख-प्यास व अनिश्चितता को तथ्यों व शब्दों में संजोकर प्रस्तुत किया गया है। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर. आर. सक्सेना ने डॉ. पूजा सक्सेना को उनकी इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा है कि समूह में कार्यरत फैकल्टी मेम्बर्स बीते वर्षों में अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा व ज्ञान का लोहा मनवा चुके हैं। यह उन्हीं की मेहनत का प्रतिफल है कि समूह के विद्यार्थी भी उनका अनुकरण करते हुए लगातार अपना व समूह का नाम रोशन कर रहे हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण में पर्सनैलिटी व स्किल डेवलपमेंट वर्कशाप संपन्न
13-08-2016

राधारमण में पर्सनैलिटी व स्किल डेवलपमेंट वर्कशाप संपन्न भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में आज तीन दिवसीय पर्सनैलिटी एवं स्किल डेवलपमेंट वर्कशाप संपन्न हुई। बीई एवं पॉलिटेक्निक विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस वर्कशाप में डॉ. पी.के. लाहिरी, प्रोफेसर जे.एस. ठाकुर, प्रोफेसर आमिर खान, प्रोफेसर एस.डी. सिंह, प्रोफेसर पंकज राव तथा डॉ. आर.के. पाण्डे सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि डॉ. संदीप जैन, मुख्य सलाहकार आईबीएम ने भी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिमा उभारने एवं आत्म विश्वास को बनाये रखने के लिए प्रयासरत रहने को कहा। आज के परिपेक्ष में एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप में रूझान दिखाने पर भी उन्होंने बल दिया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना छात्रों प्रमाण पत्र देकर विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके दिखने, उसकी विशेषताओं, दृष्टिकोण, मानसिकता तथा उसका दूसरों के प्रति व्यवहार से मिलकर बनता है। व्यक्तिगत एवं कामकाजी जीवन में सफलता पाने के लिए एक अच्छे व्यक्तित्व की बहुत जरूरत होती है इसलिए हमें सदैव अपने व्यक्तित्व व खूबियों को निखारते रहना चाहिए।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह ने किया नैंसी वर्मा के पिता का सम्मान
06-08-2016

भोपाल। राधारमण समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी से बीई की पढ़ाई के दौरान अपनी हायड्रोलिक पावर जनरेशन के क्षेत्र में नई खोज के जरिए पूरे देश के तकनीकी जगत एवं मीडिया में जगह बनाने वाली छात्रा नैंसी वर्मा के पिता आर के वर्मा का आज राधारमण समूह में अभिनंदन किया गया। पेशे से लखनऊ में सरकारी सिविल इंजीनियर श्री वर्मा ने इस अवसर पर राधारमण समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बेटी नैंसीशुरू से ही राधा रमण ग्रुप में एडमिशन लेने के लिए जिद्द पकड़ी हुई थी उसके के पास वर्ष 2011 में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के अवसर उपलब्ध थे किंतु उसे जिस तरह के फैकल्टी मेम्बर्स व सुविधाओं की जरूरत थी वह उसे उसके शहर लखनऊ से 700 किलोमीटर दूर भोपाल के राधारमण समूह में ही मिल सकती थी उसने ग्रुप के बारे में पूरा रिसर्च कर रखा था अतः मैंने भी उसको भोपाल जाने की इजाजत दे दी और उसने यहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग विषय से अपनी बीई की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कहा कि पहले तो उन्हें अपनी बिटिया के फैसले पर भरोसा नहीं था लेकिन अब जब वह देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है तो वे उसके निर्णय से मेरा परिवार बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि राधारमण समूह निसंदेह एक आईआईटी या एनआईआईटी जैसे संस्थान जैसी खूबियां रखता है और यहां से निकलने वाले बच्चों की प्रतिभा को एक अलग पहचान मिलती है। कौन है नैंसी वर्मा और उसने क्या किया था ? उसके द्वारा किया गया आविष्कार की जानकारी नीचे दी गई है राधारमण की छात्रा ने बनाया क्रांतिकारी और सस्ता हायड्रो पावर प्लांट भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एण्ड टेक्नालॉजी (आरआईआरटी) में मेकेनिकल इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा नैन्सी वर्मा ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के पहले ही एक ऐसा हायड्रो पावर प्लांट कान्सेप्ट तैयार किया है जिसे भारत सरकार ने पेटेंट के लिए स्वीकार कर लिया गया है। नैन्सी का दावा है कि उनका डिजाइन बिजली बनाने में आने वाली बहुत सी मुश्किलों को आसान कर देगा। इसके इस्तेमाल से लागत में भारी कमी तो आएगी ही साथ ही इसे कम जगह में लगाया जा सकेगा इससे बिजली उत्पादन के लिए बनाए जाने वाले बड़े बांधों के चलते लोगों व चीजों को विस्थापित करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। लखनऊ से वर्ष 2011 में भोपाल आकर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में प्रवेश लेने वाली नैन्सी ने अपनी पढ़ाई के दूसरे वर्ष अर्थात 2014 में अपने इस कान्सेप्ट पर काम करना शुरू किया व पेटेंट के लिए एप्लाई भी किया। इसके एक वर्ष बाद उन्हें पेटेंट का रेफरेंस नंबर अलाट हो गया तथा उन्हें अब फाइनल पेटेंट मिलने का इंतजार है। उन्होंने चैन्नई से पेटेंट के लिए एप्लाई किया है। 23 वर्षीय इस छात्रा का कहना है कि उन्होंने अपनी थ्योरी में छह मीटर आकार के एक जैसे चार रिजरवायर टैंक का इस्तेमाल किया है। प्रथम टैंक के ऊपरी हिस्से में एक रेम लगाई गई है जो बाहरी प्रेशर पैदा करती है। इस टैंक से जुड़े पेनस्टॉक से पानी बाहर निकलता है और टरबाइन पर जाकर गिरता है जिससे टरबाइन घूमने लगता है और बिजली पैदा होने लगती है। टरबाइन को टैंक से दो मीटर की ऊंचाई पर लगाया गया है। नैन्सी आगे बताती हैं कि टरबाइन से टकराने के बाद पानी एक अन्य पेनस्टॉक से होकर दूसरे टैंक में चला जाता है। और फिर पहले टैंक वाली प्रक्रिया दूसरे टैंक में आरंभ हो जाती है। दूसरे टैंक का पानी टरबाइन को घुमाने के बाद तीसरे टैंक में चला जाता है ओर यहां पुन: वही प्रक्रिया दोहराई जाती है जिसके बाद पानी चौथे टैंक में चला जाता है। चौथे टैंक में आने के बाद पानी पुन: पहले टैंक में चला जाता है और यह प्रक्रिया सतत चलती रहती है और बिजली उत्पन्न होती रहती है। इस तरीके से एक बांध से बनने वाली प्रति यूनिट बिजली जितनी ऊर्जा पैदा की जा सकती है। मौजूदा बांधों में टरबाइन रिजरवायर के निचले स्तर पर होता है जहां पेनस्टॉक से होकर पानी टरबाइन पर गिरता है जिससे बिजली पैदा होती है। नैन्सी ने बाहरी दबाव का इस्तेमाल पानी को टरबाइन तक भेजने में किया है। इस दबाव को जरूरत के मुताबिक कम या ज्यादा किया जा सकता है। बांधों में एक बार टरबाइन पर गिरने के बाद पानी का दोबारा इस्तेमाल नहीं हो पाता जबकि इस कान्सेप्ट में पानी का लगातार पुन: इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पानी की बचत होती है और ज्यादा पानी रोकने के लिए बांधों की ऊंचाई भी नहीं बढ़ाना पड़ती। नैन्सी कहती हैं कि उन्हें उनकी कान्सेप्ट से बिजली तैयार करने के लिए केवल 1000 वर्गमीटर जमीन की जरूरत है जोकि बड़े बांधों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हजारों एकड़ भूमि की तुलना में कुछ भी नहीं है। साथ ही उनकी कान्सेप्ट में बहुत कम पानी से बिजली उत्पादन किया जा सकता है। अपनी इस सफलता का श्रेय नैन्सी ने अपने कालेज राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना, तथा पिता रमेश कुमार वर्मा तथा माता मीरा वर्मा को दिया है जिन्होंने उन्हें सदैव प्रोत्साहित किया है।

  More Detail
Current Event

राधारमण में तीन दिवसीय पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन
10-08-2016

राधारमण में तीन दिवसीय पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर मंे तीन दिवसीय पर्सनैलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे इस कार्यक्रम को द इन्स्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (आईईटीई) फोरम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस वर्कशॉप में डॉ. आर.के. पाण्डे, डॉ. पी.के. लाहिरी, प्रोफेसर रोमी पॉल तथा सूर्यदेव सिंह ने पॉलीटेक्निक एवं बीई के छात्रों को व्यक्तित्व एवं कौशल विकास के गुर सिखाये। इस अवसर पर समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने कहा कि इस वर्कशॉप का उद्देश्य जहां शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मॉडर्न कॉरपोरेट जगत की कार्यशैली से अवगत कराना तथा उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना है तो वहीं पहले से होशियार विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल व बॉडी लैंग्वेज की धार को और तेज बनाना है। काबिलियत ही कामयाबी का रास्ता मध्यप्रदेश कंसलटेंसी ऑर्गनाइजेशन के पूर्व प्रबंध निदेशक डॉ. पी.के. लाहिरी ने अपने 40 वर्ष से अधिक लंबे अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को कामयाबी हासिल करने के टिप्स प्रदान किए। उन्होंने कहा कि काबिलियत ही कामयाबी का रास्ता है। आप अपने स्किल्स को जितना निखारेंगे उतना ही सफल आप बनेंगे। समय प्रबंधन सफलता का महत्वपूर्ण हिस्सा डॉ. आर.के. पाण्डे ने बताया कि समय प्रबंधन सफलता पाने का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जिस तरह पढ़ाई के वर्षों में समय का सही प्रबंधन करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में अव्वल आते हैं ठीक उसी तरह करियर निर्माण के दौर में आप किस तरह अपने उपलब्ध समय का बेहतर व प्रभावी इस्तेमाल करते हैं इस पर आपका भविष्य निर्भर करता है। कॉरपोरेट जगत में जगह बनाने जरूरी है अंग्रेजी का ज्ञान प्रोफेसर सेमी पॉल ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा के प्रयोग, उच्चारण एवं शब्दों का चयन व धाराप्रवाह आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी कॉरपोरेट जगत का अनिवार्य अंग है जिसे जानना व समझना आवश्यक है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस मे 6 विद्यार्थी एप्रिकॉट सॉफ्ट लैब्स में चयनित
04-08-2016

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में विश्व की अग्रणी सॉफ्टवेयर निर्माता व डिजीटल कंटेंट डेवलपमेंट कंपनी एप्रिकॉट सॉफ्ट लैब्स द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 6 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। बीई-सीएस व आईटी तथा एमबीए के 2016 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू द्वारा योग्यता की परीक्षा ली। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पार करने वाले 6 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि समूह में अपनी पढ़ाई के अंतिम वर्ष में सभी विद्यार्थियों को देश-विदेश की कंपनियों में 4.5 से लेकर 24 लाख तक के पैकेज पर नौकरियां मिल चुकी हैं। शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों में विकसित किये जा रहे स्किल्स के चलते आज राधारमण समूह देश-विदेश की कंपनियों के लिए फेवरिट कैम्पस डेस्टीनेशन बन गया है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 2 विद्यार्थी एपिक रिसर्च में चयनित
25-07-2016

राधारमण ओपन कैम्पस में 2 विद्यार्थी एपिक रिसर्च में चयनित भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में देश की अग्रणी शेयर बाजार व निवेश कंपनी एपिक रिसर्च द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 2 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस कैम्पस में एमबीए तथा बीई की सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस चयन हेतु कंपनी की ओर से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन तथा पर्सनल इंटरव्यू के जरिए विद्यार्थियों की योग्यता व दक्षता का आंकलन किया। प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 2 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस शैक्षिक सत्र में 50 से अधिक कंपनियां राधारमण परिसर में कैम्पस हेतु आ चुकी हैं जिनके जरिए 4894 विद्यार्थियों को अधिकतम 24 लाख रूपए सालाना तक के पैकेज पर देश विदेश की जानी मानी कंपनियों में शानदार पैकेज पर नियुक्तियां मिल चुकी हैं। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 16 विद्यार्थी मनी केपिटल हाइट में चयनित
20-07-2016

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में देश की अग्रणी कमोडिटी व शेयर बाजार ट्रेडिंग कंपनी मनी केपिटल हाइट प्रायवेट लिमिटेड में 16 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। एमबीए तथा बीई की सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन तथा व्यक्तिगत साक्षात्कार के जरिए विद्यार्थियों की योग्यता व क्षमताओं का आंकलन किया। इन चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 16 विद्यार्थियों को नियुक्ति हेतु चुना गया। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधारमण समूह में छात्रों का शानदार प्लेसमेंट जारी है। इस शैक्षिक सत्र में समूह द्वारा अब तक 50 से अधिक कंपनियों को आमंत्रित कर सैकड़ों विद्यार्थियों को कॉलेज छोड़ने के पूर्व देश विदेश की कंपनियों में अच्छे पैकेजों पर नियुक्ति दिलाई जा चुकी है। अब तक 410 कंपनियों ने यहां कैम्पस आयोजित कर 4894 विद्यार्थियों को नौकरियां दी हैं। समूह ने विद्यार्थियों को बेहतर प्रोफेशनल बनाने हेतु देश विदेश की 12 दिग्गज कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है। इन कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, आईबीएम, एक्सेंचर, एमयू सिग्मा, इन्फोसिस तथा जीएमआर आदि प्रमुख हैं। शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों में विकसित किये जा रहे स्किल्स के चलते आज राधारमण समूह देश-विदेश की कंपनियों के लिए फेवरिट कैम्पस डेस्टीनेशन बन गया है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के 15 विद्यार्थी ट्रेड इंडिया रिसर्च में चयनित
15-07-2016

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में हाल ही में देश की जानी मानी इक्विटी, कमोडिटी व फॉरेक्स एडवायजरी कंपनी ट्रेड इंडिया रिसर्च द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 15 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस कैम्पस में विभिन्न महाविद्यालयों के 2015-16 बैच के एमबीए एवं बीई की सभी ब्रांचों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कंपनी से आए अधिकारियों ने प्रतिभागियों की योग्यता के आंकलन के लिए लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू राउण्ड आयोजित किए। इन राउण्ड्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 15 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि समूह में अपनी पढ़ाई के अंतिम वर्ष में सभी विद्यार्थियों को देश-विदेश की कंपनियों में 4.5 से लेकर 24 लाख तक के पैकेज पर नौकरियां मिल चुकी हैं। शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों में विकसित किये जा रहे स्किल्स के चलते आज राधारमण समूह देश-विदेश की कंपनियों के लिए फेवरिट कैम्पस डेस्टीनेशन बन गया है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के 21 विद्यार्थी हिन्दूजा ग्लोबल में चयनित
07-07-2016

राधारमण के 21 विद्यार्थी हिन्दूजा ग्लोबल में चयनित भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में बैंगलुरू स्थित विश्व की अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी हिन्दुजा ग्लोबल सर्विसेस में 21 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कंपनी द्वारा यह कैम्पस एमबीए एवं बीई की सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इस कैम्पस में कंपनी से आए अधिकारियों ने उम्मीदवार विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन कर 21 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना। सभी चयनित विद्यार्थियों को कंपनी जल्द ही ऑफर लेटर प्रदान करेगी। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समूह न केवल अपने महाविद्यालयों बल्कि अन्य महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए भी लगातार प्रयास करता रहता है। इन प्रयासों के चलते अब तक राधारमण के विद्यार्थियों को देष-विदेष की कंपनी में 4.5 से लेकर 24 लाख तक के पैकेज पर नौकरियां मिल चुकी हैं

  More Detail
Current Event

बीई फायनल सेमेस्टर में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम सभी विद्यार्थियों को काॅल
04-07-2016

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में घोषित बीई फायनल सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह के तीनों महाविद्यालयों ने शानदार रिजल्ट हासिल किये हैं। घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के महाविद्यालय राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) का परीक्षा परिणाम 99 प्रतिशत रहा जबकि महाविद्यालय के आईटी, ईएक्स व ईसी विषय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिषत रहा जबकि मैकेनिकल व सीएस का 98 प्रतिषत रहा। राधारमण इंजीनियरिंग काॅलेज (आरईसी) का ओवरआॅल परिणाम 98 प्रतिशत रहा जबकि महाविद्यालय के ईएक्स व आईटी का 100 वहीं सीएस व ईसी ,सिविल का परिणाम 98 प्रतिषत रहा। राधारमण इन्स्टीट्यूट आॅफ रिसर्च एण्ड टेक्नालाॅजी (आरआईआरटी) का परिणाम 99.5 प्रतिशत रहा तथा आईटी व ईसी 100 प्रतिषत तथा सीएस 97 प्रतिषत परिणाम रहा।राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने परीक्षा परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समूह में मौजूद मैनिट व एनआईटी जैसे दिग्गज संस्थानों से निकले फैकल्टी मेम्बर्स के मार्गदर्षन एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छोड़ रहे सभी विद्यार्थियों को देष-विदेष की कंपनियों में 4.5 से लेकर 24 लाख तक के पैकेज पर नौकरियां मिल चुकी हैं। शानदार परीक्षा परिणामों व प्लेसमेंट सेल द्वारा विद्यार्थियों में विकसित किये जा रहे स्किल्स के चलते आज राधारमण समूह देश-विदेश की कंपनियों के लिए फेवरिट कैम्पस डेस्टीनेशन बन गया है।

  More Detail
Current Event

राधारमण के विद्यार्थी ने बनाया अनूठा रिमाइंडर एप सिंगल क्लिक पर सारे रिमाइंडर
01-07-2016

भोपाल। टेक्नालॉजी की दुनिया में जब ज्यादातर काम सिंगल क्लिक पर होते हैं तो फिर रिमाइंडर जैसी जरूरी सेवा के लिए अलग-अलग एप्प की जरूरत क्यों? इसी विचार ने राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के कम्प्यूटर साइंस के छठे सेमेस्टर में अध्ययनरत शुभम राठौर को एक ऐसा आइडिया दिया जिस पर काम कर उन्होंने एक ऐसा एप्प बनाया जिसमें तमाम एप्प का काम एक ही जगह समाहित हो गया। रिमाइंड टू मी नाम से हाल ही में गूगल स्टोर पर उपलब्ध कराए गए इस एप्लीकेशन में सुबह उठने से लेकर मीटिंग में जाने, मोबाइल को चार्ज करने, साइलेंट मोड से हटाने, डाटा रीचार्ज कराने, वाइफाई की टाइमिंग सेट करने, बिलों का भुगतान करने, दवाईयां खाने, जन्मदिन व वेडिंग एनवरसरीज को याद रखने से लेकर तमाम रिमाइंडर फीड किये जा सकते हैं। यही नहीं इन रिमाइंडरों को परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल पर शेयर भी किया जा सकता है। शुभम ने बताया कि उन्हें इस एप्प को तैयार करने में लगभग छह महीनों का समय लगा। इस एप्प की सबसे बड़ी खासियत इसका छोटा सॉफ्टवेयर साइज है। अमूमन एप्प जहां मोबाइल में 5 से 7 एमबी या अधिक की जगह घेरते हैं तो वहीं यह एप्प केवल 1 एमबी की जगह लेता है। एन्ड्रायड फोन के लिए बने इस एप्प की दूसरी खासियत यह है कि यह एन्ड्रायड के पुराने से पुराने वर्जन से लेकर लॉलीपाप व किटकेट जैसे लेटेस्ट वर्जन पर आसानी से काम करता है। शुभम ने बताया कि आने वाले समय में वे विण्डोज मोबाइल के लिए भी एक ऐसा ही एप्प तैयार करेंगे। मुकेश दीक्षित, कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष ने इन्हें जरूरी सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया। राधारमण समूह के चेयरमेन ने शुभम को उनके इस अनूठे प्रयोग के लिए बधाई देते हुए कहा कि समूह में मैनिट व देश के अन्य दिग्गज संस्थानों से निकलकर आए टेक्नोक्रेट व शिक्षाविदों के चलते यह संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष नैंसी वर्मा नामक छात्रा ने भी अपने प्रयोग से पूरे देश के मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.shubhamrathoreworld.shubham.remind2me

  More Detail
Current Event

राधारमण ओपन कैम्पस में 21 विद्यार्थी बक्स गेनर में चयनित
25-06-2016

राधारमण ओपन कैम्पस में 21 विद्यार्थी बक्स गेनर में चयनित भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में देष की अग्रणी कमोडिटी रिसर्च कंपनी बक्स गेनर द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 21 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। इस कैम्पस में विभिन्न महाविद्यालयों के एमबीए व बीई की सभी ब्रांचों के 2015-16 बैच के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सफल 21 विद्यार्थियों को कंपनी अधिकारियों ने नियुक्ति हेतु चुना। कंपनी अधिकारियों ने इस दौरान समूह परिसर का दौरा कर यहां के विश्वस्तरीय इन्फ्रास्टक्चर को देखा व यहां पढा रहे एनआईटी व आईआईटी से आए शिक्षकों से मुलाकात की तथा मुक्तकंठ से समूह द्वारा विद्यार्थियों के ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को षुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि विगत 3 वर्षों में 287 कंपनियों ने समूह परिसर में कैम्पस आयोजित किए जिनके द्वारा 3352 विद्यार्थियों को अधिकतम 24 लाख रूपए सालाना तक के पैकेज पर देश विदेश में नियुक्ति मिली।

  More Detail
Current Event

दीया और बाती हम की आरजू राधारमण आईं, विद्यार्थियों को दिए उपयोगी करियर टिप्स
23-06-2016

दीया और बाती हम की आरजू राधारमण आईं, विद्यार्थियों को दिए उपयोगी करियर टिप्स भोपाल। आज राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर पहुंचीं स्टार प्लस चैनल के लोकप्रिय टेलीविजन शो दीया और बाती हम में आरजू का किरदार निभा रहीं जानी मानी टेलीविजन अभिनेत्री व भारतीय नेटबाल टीम की पूर्व कप्तान प्राची तेहलान इस दौरान उन्होंने यहां के विद्यार्थियों से अपनी करियर यात्रा व सफलता के षिखर तक पहुंचने के दौरान आई चुनौतियों पर विजय पाने के संस्मरण साझा किए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कड़ी मेहनत करना जानता है तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं। उन्हें अभिनय के बारे में कुछ भी नहीं मालूम था लेकिन उन्हें जब एक्टिंग करने का ऑफर मिला तो उन्होंने ठान लिया कि वे इस काम को कर दिखाएंगी। नतीजा सामने है। प्राची ने इस दौरान एपिक चैनल पर आने वाले अपने नए शो चिट चैट विद प्राची के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेष सरकार के बेटी बचाओं अभियान के बारे में भी चर्चा की। सुश्री प्राची ने कहा कि उन्हें यह जानकार खुषी हुई कि राधारमण समूह के विद्यार्थी देष-विदेष की ख्यातिनाम कंपनियों में अच्छे पैंकेज पर कार्यरत हैं। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता जाहिर की कि राधारमण परिसर में मौजूद षिक्षण-प्रषिक्षण की सुविधाएं विष्वस्तरीय हैं। सुविधाओं को देख प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अच्छे संसाधन ही किसी संस्थान को उंचाईयों पर ले जाते हैं। उन्होंने समूह के षिक्षकों व विद्यार्थियों को षुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जीवन के सभी क्षेत्रो में सफलता हासिल करें। इस अवसर पर राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सुश्री प्राची के आने का धन्यवाद दिया व समूह की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एपिक चैनल के वरिष्ठ अधिकारी राजीव सक्सेना, वीडी इंगले तथा जयषंकर त्रिपाठी विषेष रूप से उपस्थित थे।

  More Detail
Current Event

राधारमण के 3 विद्यार्थी जेनपेक्ट में सिलेक्ट
17-06-2016

भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स द्वारा हाल ही में आयोजित ओपन कैम्पस में 3 विद्यार्थियों को चयन विष्व की जानी मानी सूचना तकनीक कंपनी जेनपैक्ट में हुआ है। इस कैम्पस में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत बीई की सभी ब्रांचों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस कैम्पस में सर्वप्रथम कंपनी से आए अधिकारियों ने प्रतिभागियों को कंपनी के इतिहास, कार्यप्रणाली तथा वैष्विक उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। कैम्पस के दौरान विद्यार्थियों की प्रतिभा के आंकलन के लिए कंपनी अधिकारियों ने लिखित परीक्षा से लेकर साक्षात्कार तक अनेक चरणों में प्रक्रिया पूरी की। इन सभी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 3 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया। इन्हें कंपनी जल्द ही ऑफर लेटर प्रदान करेगी। राधारमण ग्रुप के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनकेे उज्जवल भविष्य की षुभकामनाएं दी हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण फैकल्टी मेम्बर्स को मिला भारत सरकार से विशेष प्रशिक्षण
10-06-2016

भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज के फैकल्टी मेम्बर्स को नवीनतम जानकारी एवं कौशल विकास हेतु हाल ही में दो सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। केन्द्र सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में फैकल्टी मेम्बर्स को विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट बनाने व अपनी स्टार्ट अप कंपनी स्थापित करने संबंधी जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण के बारे में कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. आर.के. पाण्डे ने बताया कि इस दौरान फैकल्टी मेम्बर्स को नवाचार से जुड़े विभिन्न पहलुओं से लेकर तकनीकी व वैधानिक पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस संबंध में राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि उनका समूह जहां एक ओर विद्यार्थियों के लिए अच्छी नौकरियों के लिए पहल कर रहा है तो वहीं इस प्रकार के प्रशिक्षणों में अपने फैकल्टी मेम्बर्स को भेजकर उन्हें स्वयं का कारोबार स्थापित करने की दिशा में भी मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान कर रहा है। ऐसे प्रशिक्षणों में शामिल होकर फैकल्टी मेम्बर्स उद्योग लगाने की दिशा में आने वाली कठिनाईयों और उन्हें दूर करने संबंधी ज्ञान लेकर लौटते हैं जिनका फायदा विद्यार्थियों को मिलता है।

  More Detail
Current Event

फार्मेसी फर्स्ट सेम में राधारमण एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ
06-06-2016

भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) द्वारा घोषित फार्मेसी फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा परिणामों में राधारमण समूह ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। घोषित परिणामों के मुताबिक समूह के राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) का परीक्षा परिणाम 96.42 प्रतिशत रहा वहीं समूह के दूसरे महाविद्यालय राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेस (आरआईपीएस) ने 78.43 प्रतिशत का परिणाम हासिल किया। आरसीपी के आदिश कुमार जैन व अंकिता सिंह 7.73 एसजीपीए के साथ प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर रहे। प्राची सिंह 7.62 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि स्वाति सुमन 7.42 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आईं। आरआईपीएस के विद्यार्थी देवेन्द्र कुशवाह ने 8.12 एसजीपीए के साथ प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर 8.08 एसजीपीए के साथ प्रयांश रजक तथा सत्यम विश्वकर्मा रहे। इसी प्रकार आरआईपीएस के ही राहुल राजपूत ने 8 एसजीपीए के साथ प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आगामी सेमेस्टरों में और बेहतर परिणाम हासिल करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अच्छे परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा संस्थान में मौजूद विश्वस्तरीय अध्ययन सुविधाओं के चलते संभव हो पा रहे हैं।

  More Detail
Current Event

बीई फस्र्ट सेमेस्टर में राधारमण का शानदार परीक्षा परिणाम
02-06-2016

भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीई फस्र्ट सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय के च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के मुताबिक इस परीक्षा में राधारमण समूह का परिणाम प्रशंसनीय रहा। समूह के राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के ईसी ब्रांच के विद्यार्थी रितेश कुमार रंजन ने इस परीक्षा में 9.31 एसजीपीए प्राप्त कर पूरे समूह की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत, उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा समूह परिसर में शिक्षण-प्रशिक्षण के अच्छे माहौल को दिया है। उल्लेखनीय है कि समूह के अच्छे प्रदर्शन के चलते विगत वर्ष देश-विदेश की 287 कंपनियां समूह परिसर में प्लेसमेंट के लिए आई जिससे 3352 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिला। इसमें अधिकतम प्लेसमेंट 24 लाख तक के पैकेज का रहा।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन का रंगारंग आयोजन
30-05-2016

भोपाल। श्री राधारमण जनकल्याण समिति द्वारा विगत दिवस नौवे इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी डांस प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न नगरों से आए प्रतियोगियों ने प्रसिद्ध हिन्दी फिल्मी गीतों पर विभिन्न डांस फाम्र्स में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की प्रशंसा बटोरी। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतियोगियों की प्रस्तुतियों के अनुरूप विजेताओं का चयन किया गया। चयनित विजेताओं को राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने पुरस्कार प्रदान किये। प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे- किड्स सोलो : मन शर्मा, नित्या श्रीवास्तव व अपूर्व तिवारी; सोलो : ऋतिक जोया, अंकुर बेन तथा तन्मय श्रीवास्तव; ग्रुप डांस : रवि सिंह राणा (सीनियर), पीएफडी ग्रुप तथा डी-मैक्स ग्रुप। क्लासिकल वर्ग के तहत आयोजित ग्रुप डांस में कत्थक कला केन्द्र तथा प्रियंका जोशी ग्रुप ने बाजी मारी।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने जाना कैसे बनती हैं दवाएं
26-05-2016

भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस (आरआईपीएस) के विद्यार्थियों ने विगत दिवस मण्डीदीप स्थित मेसकन हैल्थकेयर प्रायवेट लिमिटेड का भ्रमण किया। फार्मेसी दूसरे, तीसरे एवं चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान दवा निर्माण की आरंभिक प्रक्रिया से लेकर उनकी पैकेजिंग व डिस्पेच तक की विभिन्न प्रक्रियाओं को देखा, समझा और जाना। इस दौरान कंपनी अधिकारियों ने उन्हें दवाओं की कच्ची सामग्री की लैब टेस्टिंग, कम्पाउण्डिंग, मशीन व उपकरणों से गोलियों, कैप्सूलों व सिरप आदि का निर्माण, स्ट्रिप मेकिंग व बॉटलिंग व पैकेजिंग सहित अनेक चरणों की जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने क्वालिटी कंट्रोल, एश्योरेंस तथा सैम्पलिंग आदि की भी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर औद्योगिक भ्रमणों पर ले जाकर उन्हें उद्योग जगत की प्रेक्टिकल नॉलेज से अवगत कराया जाता है ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी होते ही तुरंत रोजगार के लिए योग्य बन सकें।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT