Media & Advet.

Media & Advet. / Current Events

Current Events

  • Vihan

  • Current Events

    IT Security and Network Seminar
  • Current Events

    Vihan Singing Competition
  • Current Events

    Vihan Guli Cricket
  • Current Events

    Vihan Dance Competition

 

Current Event

आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिणाम
30-06-2017

आठवें सेमेस्टर में राधारमणइंजीनियरिंगकॉलेज का रहा 98.27 प्रतिशत परीक्षा परिणाम भोपाल। आरजीपीवी द्वारा घोषित बीई आठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) 98.27 प्रतिशत परिणाम हासिल कर एकबार फिर अपना परचम लहराया है। इस परीक्षा परिणाम ने प्रदेश में पूरे समूह का मान बढ़ाया है इसका श्रेय जहां एक ओर विद्यार्थियों की मेहनत को जाता है तो वहीं दूसरी ओर आरईसी के उच्च शिक्षित और अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स तथा समूह प्रबंधन को जाता है। घोषित परिणामों के मुताबिक आरईसी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अभिलाष सिंह परिहार 9.38 एसजीपीए के साथ प्रथम आए। दूसरे स्थान पर 9.13 एसजीपीए के साथ रोहित कुमार पाण्डे तथा अभिजीत मिश्रा संयुक्त रूप से रहे। इसी प्रकार पीयूष कुमार गर्ग व कंचन कोचे भी 9.06 के समान एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए। इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में रोहन राम 9.38 एसजीपीए लेकर प्रथम रहे जबकि सतीश कुमार मेवाड़ा व श्वेत कुमार 9.13 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए। कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में प्रियांशी राजपूत 8.88 एसजीपीए के साथ प्रथम आईं। सोनालिका सिंह 8.75 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आईं जबकि डेपिन्स, आरती वर्मा व मुस्कान पटवा 8.63 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आए। सिविल इंजीनियरिंग में नमित मिश्रा 9 एसजीपीए से प्रथम रहे। प्रिंस राज 8.75 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर आई तथा 8.69 एसजीपीए लेकर अभिषेक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर आए। इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में सिंधु ने 9 एसजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। मनीष कुमार 8.5 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर आए तो वहीं 8.25 एसजीपीए लेकर धर्मेंन्द्र सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज की डायरेक्टर प्रोफेसर गायत्री अग्निहोत्री ने इस खुशी के मौके पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा है कि यह हमारे लिए निसंदेह गौरान्वित होने की बात है। लगातार आ रहे श्रेष्ठ परीक्षा परिणामों ने राधारमण समूह का नाम पूरे मध्यभारत में उचाईयों पर पहुंचा दिया है। उन्होंने सभी फैकल्टी मेम्बर्स को भी उनके अथक प्रयास तथा प्रबंधन को लगातार दिये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

  More Detail
Current Event

आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम
29-06-2017

आठवे सेमेस्टर में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस का रहा 98.40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस जिसे हम आरआईटीएस कहकर भी पुकारते हैं ने इस वर्ष आरजीपीवी द्वारा आठवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में 98.40 प्रतिशत परिणाम हासिल कर पूरे समूह में नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया है। आरआईटीएस में #सिविल #इंजीनियरिंग की निशा पंचेश्वर 9.25 एसजीपीए के साथ अपनी ब्रांच की मेरिट लिस्ट में पूरे कॉलेज में प्रथम आईं। वहीं आशादीप व निकिता त्रिपाठी 9 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहे। मैकेनिकल #इंजीनियरिंग में अक्षय कुमार जैन 9.38 एसजीपीए के साथ प्रथम रहे। अंकिता नागवंशी और सौरभ चतुर्वेदी 9.13 एसजीपीए लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आए। इन्फॉरमेशन #टेक्नालॉजी में मेघा साहू 9.25 एसजीपीए के साथ फर्स्ट आईं। निशांत कराडे 9.13 एसजीपीए लेकर दूसरे तथा प्रियंका नामदेव 8.94 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए। कम्प्यूटर #साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में कृति सिंह ने 9.31 एसजीपीए के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका शर्मा 9.25 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहीं जबकि 9 एसजीपीए के साथ डिम्पल सिंह व प्रगति ठाकुर ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन में मोनिका हाते 9.25 एसजीपीए के साथ प्रथम रहीं। इस ब्रांच की रोचक बात यह रही कि इसमें दूसरे और तीसरे स्थान के लिए क्रमशः तीन और चार दावेदार रहे। दूसरे स्थान पर भारवी पटेल, चंचल सिन्हा व छाया बारले ने 9.13 एसजीपीए हासिल किया। वहीं पल्लवी राय, कीर्ति जोधानी, दिव्या मालवीया तथा पल्लवी सहारे 9 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रकार पूरी मेरिट लिस्ट में लड़कियों का कब्जा रहा। इलेक्ट्रिकल एण्ड लेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में कुबेर कुमार 9.25 एसजीपीए के साथ प्रथम आए। किरण प्रकाश ने 9.13 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि शुभम दुबे 9 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए। कॉलेज के डायरेक्टर, डॉ. आर.के. पाण्डे ने इस सफलता पर कहा कि राधारमण समूह उन विद्यार्थियों के सपने साकार कर रहा है जो कम प्रतिशत या किन्ही अन्य कारणों से IIT या एनआईआईटी जैसे संस्थानों में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। समूह में मौजूद उच्च शिक्षित एवं अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स उन्हें न केवल अच्छी शिक्षा प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें एक इण्डस्ट्री रेडी प्रोफेशनल भी बनाते हैं जिससे उनका प्लेसमेंट उनकी शिक्षा पूरी होने के पहले ही शानदार पैकेज पर दिग्गज कंपनियों में हो जाता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह को मिली प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी
25-06-2017

राधारमण समूह को मिली प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी भोपाल। राधारमण समूह में मौजूद आईआईटी व मैनिट से निकले फैकल्टी मेम्बर्स और पढ़ने व पढ़ाने के अच्छे माहौल को देखते हुए केन्द्र सरकार के कौशल एवं उद्यम विकास मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री युवा योजना के कार्यों के संचालन के लिए राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स को जिम्मेदारी प्राप्त हुई है। प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ. पी.के. लाहिरी ने बताया कि राधारमण समूह हमेशा से युवाओं को स्किल्ड बनाकर उन्हें बेहतरीन मैनपॉवर में बदलने के मामले में अग्रणी रहा है। इस प्रतिष्ठित योजना के तहत समूह प्रोजेक्ट इन्स्टीट्यूट की तरह कार्य करेगा जिसके तहत फैकल्टी व मेन्टर्स को जॉब एवं एन्टरप्रेन्यरशिप ट्रेनिंग दी जाएगी। बाद में ये ही फैकल्टी मेम्बर्स व मेन्टर्स युवा विद्यार्थियों को विभिन्न टेड में प्रशिक्षित करेंगे। यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जो युवाओं को स्किल्ड बनाकर तुरंत रोजगार में लेने लायक बनायेगा ताकि देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर किया जा सके। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा उनके समूह में विश्वास व्यक्त करना गौरव की बात है तथा उनका समूह मिली हुई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाते हुए देश के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराते हुए बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में पूरा सहयोग करेगा

  More Detail
Current Event

Heartiest Congratulations to Prof. Dr Sunil Kumar on being appointed as the new Vice-Chancellor of RGPV, Bhopal.
22-06-2017

Heartiest Congratulations to Prof. Dr Sunil Kumar on being appointed as the new Vice-Chancellor of Rajiv Gandhi Prodyogiki Vishwavidyalaya, Bhopal. Our Best wishes in your new endeavour to steer #RGTU, University, Bhopal to greater heights, in line with the aspiration of the nation. From the Faculty, staff and Management Team of Radharaman Group of Institutes, Bhopal

  More Detail
Current Event

राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के सì
21-06-2017

राधारमण समूह में मना योग दिवस: विद्यार्थियों ने किए कई आसन भोपाल । राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ या गयामना। इस अवसर पर योग गुरू विवेक गौतम ने विद्यार्थियों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न आसन करना सिखाया। इस अवसर पर समूह के ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जेएल राणा, डायरेक्टर डॉ. पीके लाहिरी, आरआईटीएस के डायरेक्टर आरके पाण्डे तथा फैकल्टी मेम्बर्स मौजूद थेे। उल्लेखनीय है कि राधारमण समूह द्वारा विद्यार्थियों में एकाग्रता बढ़ाने तथा शारीरिक स्वास्थ्य के बेहतर बनाने के उद्देश्य से योग प्रशिक्षण का कार्य वर्षभर किया जाता है। समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि आज योग की उपयोगिता भारतवर्ष से निकलकर पूरी दुनिया में पहुंच चुकी है। जहां योग एक ओर हमें स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है तो वहीं दूसरी ओर हमें जीवन जीने के तरीके और मानसिक शांति व काम करने की उर्जा प्रदान करता है।

  More Detail
Current Event

राधारमण समूह दिला रहा डिप्लोमा के विद्यार्थियों को भी शानदार प्लेसमें
15-06-2017

राधारमण समूह दिला रहा डिप्लोमा के विद्यार्थियों को भी शानदार प्लेसमेंट भोपाल। पूरे मध्यभारत में हजारों #विद्यार्थियों को देश की जानी मानी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर नौकरियां दिलाने के लिए लोकप्रिय राधारमण समूह में डिप्लोमा पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों को भी प्लेसमेंट के शानदार अवसर मिल रहे हैं। इसी वर्ष में समूह में आई अनेक कंपनियों ने डिप्लोमा इंजीनियरों को बड़ी संख्या में जॉब ऑफर किये हैं। ऐसी ही एक कंपनी गेब्रियल इंडिया, जोकि वाहनों के शॉक एब्जारबर्स निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी है, ने ओपन कैम्पस का आयोजन समूह परिसर में किया। इस कैम्पस में मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रोडक्शन ब्रांचों के वर्ष 2016-17 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कंपनी के पुणे प्लांट से आए अधिकारियों ने इस कैम्पस में शामिल हुए विद्यार्थियों को ज्ञान व कौशल की परीक्षा ली जिसके अंत में 23 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने बताया कि ऑटोमोबाइल सहित इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्र की कंपनियां इस वर्ष लगातार राधारमण परिसर अपने लिए योग्य कर्मचारी चुनने आ रही हैं। इनके द्वारा आयोजित विभिन्न कैम्पसों के जरिये राधारमण सहित प्रदेश के अन्य कॉलेजों के छात्रों को अच्छी कम्पनियों शानदार पैकेजों पर नौकरियों के अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा कि उनका समूह आगे भी ऐसे ही कैम्पसों को आयोजन करता रहेगा। Image may contain: 4 people, people smiling, people sitting Image may contain: 1 person, smiling, standing and indoor

  More Detail
Current Event

राधारमण का विद्यार्थी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत
11-06-2017

भोपाल। राधारमण समूह के कंप्यूटर साइंस ब्रांच के होनहार विद्यार्थी मोहित त्रिपाठी को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्यस्तरीय इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी अवार्ड से नवाजा गया है। सूचना तकनीक के क्षेत्र का यह अवार्ड मोहित को रीवा शहर की तमाम जानकारियों का सर्च इंजन -रीवा सिटी डॉट इन्फो- विकसित करने के लिए दिया गया है। प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने यह अवार्ड प्रशासन अकादमी में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया। कम्प्यूटर साइंस विद्यार्थी मोहित ने बताया कि उनके द्वारा विकसित सर्च इंजन रीवा शहर के इतिहास, कला व संस्कृति, पर्यटन, कारोबार, मौजूद संसाधन और शहर की प्रतिभाओं सहित तमाम जानकारी मुहैया कराता है। आम लोगों को सूचनाएं उपलब्ध कराकर उनका जीवन आसान बनाने के उद्देश्य से इसे आरंभ किया गया है। उन्होंने दावा किया कि इस सर्च इंजन पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग विभिन्न जानकारियां पाने आ चुके हैं। बिल गेट्स, स्टीव जॉब्स व मार्क जुकरबर्ग को अपना आदर्श मानने वाले मोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय राधारमण समूह में मौजूद फैकल्टी मेम्बर्स, आधुनिक सुविधाएं एवं पढ़ाई के अच्छे माहौल को दिया है। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा है कि उनका समूह मोहित के सपनों को पूरा करने यथासंभव सहयोग करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मोहित जैसे युवा आज टेक्नोप्रेन्यर बनकर हिन्दुस्तान को एक नई दिशा व पहचान दिलाने का काम कर रहे हैं। श्री सक्सेना ने यह भी कहा कि समूह में मैनिट व आईआईटी से निकले अनुभवी फैकल्टी मेम्बर्स के होने से विद्यार्थियों को एक अलग स्तर का शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्राप्त होता है जिससे वे नई खोजों व अनुसंधान करने में सफल होते हैं। नैंसी वर्मा व शाश्वत दुबे सहित अनेक विद्यार्थी अपनी अलग सोच व खोजों से राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीत चुके

  More Detail
Current Event

राधारमण के 5 विद्यार्थी जस्ट डायल में चयनित
08-06-2017

भोपाल। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स में देश की अग्रणी आॅनलाइन बिजनेस डायरेक्टरी कंपनी जस्ट डायल द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस में 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। समूह परिसर में लगातार जारी ओपन व क्लोज कैम्पसों की श्रृंखला में सैकड़ों विद्यार्थियों को देश की दिग्गज कंपनियों में अच्छे पैकेज की नौकरियों के अवसर मिल रहे हैं। जस्ट डायल द्वारा आयोजित ओपन कैम्पस मंे प्रदेश के विभिन्न काॅलेजों के बीई एवं एमबीए वर्ष 2016-17 बैच के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के जरिये कंपनी अधिकारियों ने इन विद्यार्थियों के ज्ञान व कौशल की परीक्षा ली। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पार करने वाले 5 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चुना गया। राधारमण ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने देश की बड़ी कंपनियों का राधारमण समूह में विश्वास के प्रति धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि उनका समूह न केवल अपने बल्कि प्रदेश के तमाम अन्य काॅलेजों के विद्यार्थियों के करियर निर्माण में मदद करने हेतु सजग है। समूह के विद्यार्थी इन कैम्पसों के माध्यम से 24 लाख रूपयों तक के अधिकतम पैकेजों पर नौकरियां पा चुके हैं।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की अनमोल जैन बनीं राधारमण ग्रुप टॉपर
28-05-2017

राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की अनमोल जैन बनीं राधारमण ग्रुप टॉपर भोपाल। राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की सीएसई ब्रांच की अनमोल जैन 9.23 एसजीपीए के साथ न केवल कॉलेज की मेरिट लिस्ट में प्रथम आईं बल्कि उन्होंने पूरे राधारमण समूह में टॉप किया। सीई ब्रांच के अंकित सिंह 9.08 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर आए जबकि 8.77 एसजीपीए लेकर शुभम शर्मा व आदर्श राज संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी सफलताओं ने यह पुनः साबित किया है कि राधारमण समूह औरों से बेहतर है और आगे भी अपने को साबित करता रहेगा। आईआईटी और मैनिट जैसे दिग्गज संस्थानों में वर्षों अपनी सेवाएं देकर आए फैकल्टी मेम्बर्स, ग्रुप में मौजूद विश्वस्तरीय सुविधाएं, विद्यार्थियों में सीखने और अच्छा प्रदर्शन करने की ललक और सीखने और सिखाने का बेहतरीन माहौल इन सफलताओं की नींव है जिन पर साल दर साल सफलता की गगनचुम्बी इमारत का निर्माण हो रहा है। खुशी के इस मौके पर ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की है।

  More Detail
Current Event

बीई थर्ड सेम रिजल्ट में आरआईटीएस के विद्यार्थियों ने बाजी मारी
27-05-2017

बीई थर्ड सेम रिजल्ट में आरआईटीएस के विद्यार्थियों ने बाजी मारी भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीई थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में एकबार फिर राधारमण समूह के विद्यार्थियों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। घोषित परीक्षा परिणामों के मुताबिक राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय में तबरेज आलम एव रोशन केशरी ने 8.46 एसजीपीए के साथ संयुक्त रूप से मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं 8.38 एसजीपीए प्राप्त कर इमामुद्दीन अंसारी दूसरे स्थान पर रहे। सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच में चन्द्रशेखर और अर्चित कुमार 8.65 एसजीपीए के साथ प्रथम रहे तो गोपाल कुमार ने 8.38 एसजीपीए के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी विषय में शैलेन्द्र मंकर 7.15 एसजीपीए के साथ प्रथम, शुभम शर्मा 7.08 एसजीपीए लेकर दूसरे स्थान पर तथा अंशु कुशवाह 7 एसजीपीए के साथ तीसरे स्थान पर आए। इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशंस में नंदकिशोर कुमार प्रसाद ने 8.58 एसजीपीए के साथ पहला, पंकज मणी साहू 8.50 एसजीपीए लेकर दूसरा तथा अंकित कुमार झा ने 8.15 एसजीपीए लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में आशीष कुमार 8.5 एसजीपीए लेकर प्रथम आए जबकि रोहित कुमार 8.35 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहे और अमित चौधरी ने 8.31 एसजीपीए लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विषय में विनीत कुमार ने 9.04 एसजीपीए प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं आशीष कुमार जायसवाल 9 एसजीपीए के साथ दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर 8.96 एसजीपीए के साथ विवेक कुमार व वर्षिता जायसवाल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा ने इस मौके पर सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की है।

  More Detail
Current Event

राधारमण इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन में प्रदेश के यंग डांसर्स ने बिखेरे जलवे
22-05-2017

राधारमण इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन में प्रदेश के यंग डांसर्स ने बिखेरे जलवे भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स द्वारा रविंद्र भवन में आयोजित दसवे इंटर स्टेट डांस काम्पीटिशन के ग्राण्ड फिनाले में प्रदेश के छोटे-बड़े शहरों के किड्स व टीनएजर्स ने क्लासिकल व अन्य डांस फार्म की रंगारंग प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा का जबर्दस्त जलवा दिखाया। इस राज्यस्तरीय काम्पीटिशन में 6 से 12 वर्ष तथा 12 व उससे अधिक उम्र के बाल कलाकारों ने ग्रुप-क्लासिकल, ग्रुप तथा किड्स सोलो व सोलो वर्ग में भावमय प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। फिनाले को जानी मानी वेस्टर्न डांसर अर्चना केकरे तथा ओडिसी नृत्यांगना प्रोफेसर ममता एक्का ने जज किया। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक, बी एल दास, रम्भा मल्टीप्लेक्स के निदेशक दीपक सिम्हल तथा राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मिस ग्लोरी ऑफ सेन्ट्रल इंडिया2017 व मध्यप्रदेश जया चतुर्वेदी इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि थीं। इस काम्पीटिशन के सोलो वर्ग में विष्णु दुबे को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ अभिरामी सुकुमार दूसरे स्थान पर आए। वहीं तन्मय श्रीवास्तव को तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। किड्स सोलो केटेगिरी में देवलिना साहा, अंजली भागवत तथा श्वेता तिवारी क्रमशः फर्स्ट, सेकण्ड व थर्ड आए। ग्रुप डांस में यूडी बीओबी ग्रुप (गंजबासोदा) ने अपने जोरदार प्रदर्शन से प्रथम स्थान हासिल किया जबकि किंग डांस कंपनी दूसरे स्थान पर रहे। किंग्स डांस ग्रुप ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के दिशा में राधारमण समिति द्वारा बीते 10 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साल दर साल इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की संख्या में हो रहे इजाफे से इस प्रतियोगिता की ख्याति पूरे मध्यभारत में फैल गई है।

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों का मनी केपीटल हाइट में चयन
13-05-2017

राधारमण विद्यार्थियों का मनी केपीटल हाइट में चयन भोपाल। बीते अनेक वर्षों से लगातार शानदार कैम्पस सिलेक्सन दे रहे राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों को इस वर्ष भी लगातार अच्छे पैकेज के ऑफर मिल रहे है। ऐसा ही एक अवसर विगत दिवस विश्व की अग्रणी शेयर, कमोडिटी तथा फ्यूचर ट्रेडिंग कंपनी मनी केपीटल हाइट के कैम्पस के रूप में देखने को आया। इस कैम्पस में समूह के बीई तथा एमबीए विद्यार्थियों के इंटरव्यू कंपनी द्वारा लिये गए तथा 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चुने गए विद्यार्थी अब देश के बहुत बड़े पूंजी बाजार से जुड़ी इस कंपनी में अपनी सेवाएं देंगे। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समूह के विद्यार्थियों की योग्यता पर दिनोंदिन देश और दुनिया की कंपनियों का विश्वास बढ़ रहा है जिसके चले नामी गिरामी कंपनियां समूह परिसर में कैम्पस के लिए आ रही हैं। आज समूह से निकले विद्यार्थी इन केम्पसों के माध्यम से चुने जाकर पूरी दुनिया में अपना व राधारमण समूह का नाम रोशन कर रहे हैं। इनमें से कुछ विद्यार्थी तो 24 लाख रूपए सालाना तक के उच्च पैकेज पर चयनित हुए हैं

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों का मनी केपीटल हाइट में चयन
13-05-2017

राधारमण विद्यार्थियों का मनी केपीटल हाइट में चयन भोपाल। बीते अनेक वर्षों से लगातार शानदार कैम्पस सिलेक्सन दे रहे राधारमण ग्रुप के विद्यार्थियों को इस वर्ष भी लगातार अच्छे पैकेज के ऑफर मिल रहे है। ऐसा ही एक अवसर विगत दिवस विश्व की अग्रणी शेयर, कमोडिटी तथा फ्यूचर ट्रेडिंग कंपनी मनी केपीटल हाइट के कैम्पस के रूप में देखने को आया। इस कैम्पस में समूह के बीई तथा एमबीए विद्यार्थियों के इंटरव्यू कंपनी द्वारा लिये गए तथा 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चुने गए विद्यार्थी अब देश के बहुत बड़े पूंजी बाजार से जुड़ी इस कंपनी में अपनी सेवाएं देंगे। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समूह के विद्यार्थियों की योग्यता पर दिनोंदिन देश और दुनिया की कंपनियों का विश्वास बढ़ रहा है जिसके चले नामी गिरामी कंपनियां समूह परिसर में कैम्पस के लिए आ रही हैं। आज समूह से निकले विद्यार्थी इन केम्पसों के माध्यम से चुने जाकर पूरी दुनिया में अपना व राधारमण समूह का नाम रोशन कर रहे हैं। इनमें से कुछ विद्यार्थी तो 24 लाख रूपए सालाना तक के उच्च पैकेज पर चयनित हुए हैं

  More Detail
Current Event

इण्डस्ट्रियल विजिट में स्टूडेंट्स को मिले सफल एंटरप्रेन्यर बनने के टिप्स
05-05-2017

RADHARAMAN GROUP OF INSTITUTES के एमबीए सेकण्ड ईयर स्टूडेंट्स ने विगत दिवस पेविग ब्लॉक एवं फ्लाई एश ब्रिक निर्माता कंपनी रिद्धी-सिद्धी मैन्युफैक्चरिंग का दौरा किया। कंपनी के विभिन्न विभागों के कामों को नजदीक से जानने व सीखने के उद्देश्य से आयोजित इस इण्डस्ट्रियल विजिट के दौरान कंपनी अधिकारियों ने प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग की तमाम प्रक्रियाओं की जानकारी स्टूडेंट्स को दी। इस प्रक्रिया में कच्ची सामग्री जुटाने से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी कंट्रोल, इन्वेंटरी तथा मार्केटिंग आदि की जानकारी स्टूडेंट्स को दी गई। साथ ही इस अवसर पर स्टूडेंट्स को एक सफल एंटरप्रेन्यर बनने संबंधी उपयोगी टिप्स भी प्रदान किये गए। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस विजिट को स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसी विजिट्स विद्यार्थियों को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली का वास्तविक अनुभव प्रदान करती हैं जिससे विद्यार्थी थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल अनुभव भी ले पाते है। राधारमण के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकृत बेवसाइट radharamanbhopal.com पर विजिट करें या संपर्क करें TOLL FREE NUMBER 18002700660

  More Detail
Current Event

राधारमण विद्यार्थियों ने की इण्डस्ट्री विजिट, सीखीं बारीकियां
02-05-2017

राधारमण विद्यार्थियों ने की इण्डस्ट्री विजिट, सीखीं बारीकियां भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के एमबीए सेकण्ड ईयर विद्यार्थियांे ने विगत दिवस पेविग ब्लॉक एवं फ्लाई एश ब्रिक निर्माता कंपनी रिद्धी-सिद्धी मैन्युफैक्चरिंग का दौरा किया। कंपनी के विभिन्न विभागों के कामों को नजदीक से जानने व सीखने के उद्देश्य से आयोजित इस इण्डस्ट्रियल विजिट के दौरान कंपनी अधिकारियों ने प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग की तमाम प्रक्रियाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी। इस प्रक्रिया में कच्ची सामग्री जुटाने से लेकर मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी कंट्रोल, इन्वंेटरी तथा मार्केटिंग आदि की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। साथ ही इस अवसर पर विद्यार्थियों को एक सफल एंटरप्रेन्यर बनने संबंधी उपयोगी टिप्स भी प्रदान किये गए। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस विजिट को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसी विजिट्स विद्यार्थियों को उद्योग जगत की कार्यप्रणाली का वास्तविक अनुभव प्रदान करती हैं जिससे विद्यार्थी थ्योरी के साथ साथ प्रेक्टिकल अनुभव भी ले पाते है।

  More Detail
Current Event

एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लिए राधारमण समूह ने किया टाई अप
01-05-2017

एंटरप्रेन्यरशिप डेवलपमेंट के लिए राधारमण समूह ने किया टाई अप भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स ने अपने उन विद्यार्थियों के लिए वाधवानी फाउण्डेशन द्वारा विश्व के विभिन्न देशों में संचालित नेशनल एंटरप्रेन्यरशिप नेटवर्क से टाई अप किया है। टाई अप के तहत राधारमण समूह के विद्यार्थी एक मोबाइल एप्प व ऑनलाइन वीडियो क्लासेस के जरिए बिजनेस आइडिया जनरेट करने से लेकर स्टार्ट अप व फंडिंग जुटाने तक विभिन्न स्टेज का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। क्लाउड कम्प्यूटिंग के जरिए चलने वाल लर्न वाइस नामक इस सॉफ्टेयर जो कि एक एप्प के रूप में भी उपलब्ध है से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विषय के प्रोफेसर वीनस त्यागी ने बताया कि यह एप्लीकेशन विद्यार्थियों को आरंभिक स्तर से लेकर अपना बिजनेस खोलने व चलाने तक आने वाली समस्याओं व उनके समाधान उपलब्ध कराएगा। यह कोर्स दो स्टेज में होगा पहला कोर्स 60 घण्टों का होगा जिसमें बिजनेस आयडिया कैसे जनरेट करेंए यह कैसे पता करें कि आपका आयडिया बाजार में चलने योग्य है कि नहीं, कंपनी खोलने की क्या कानूनी प्रक्रियाएं हैं व उन्हें कैसे पूरा करें। कैसे अपने बिजनेस के लिए फण्ड जुटाएए उत्पाद या सेवा कैसे तैयार करेंए कैसे उसे बेचे आदि जानकारियां दी जाएंगी। दूसरी स्टेज में प्रेक्टिकल रूप में बिजनेस को चलाने संबंधी जानकारियां दी जाएंगी। इन कोर्सेस को पूरा करने वाले विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जाएंगे।

  More Detail
Current Event

राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इटली की संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन
24-04-2017

राधारमण में सोलर एनर्जी विषय पर इटली की संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स में इटली की संस्था इटालियन नेशनल एजेंसी फॉर न्यू टेक्नालॉजीस, एनर्जी एण्ड सस्टेनेबल इकानॉमिक डेवलपमेंट द्वारा सोलर एनर्जी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। समूह के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विषय के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यशाला को एनर्जी विशेषज्ञ डॉ. वी.के. शर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में इटली में अपनाए गए सोलर एनर्जी मॉडल व उससे मिले लाभों के बारे में बताते हुए कहा कि भारत जैसे देश में सोलर एनर्जी के उपयोग से न केवल प्राकृतिक तरीके से बिजली का उत्पादन किया जा सकता है बल्कि एनर्जी की मांग व पूर्ति के बीच के बड़े अंतर को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने अपने प्रजेंटेशन में उन सभी क्षेत्रों की बात कही जहां सोलर एनर्जी का इस्तेमाल आसानी और कम लागत से किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के उत्तर भी कार्यक्रम के अंत में दिए। कार्यक्रम के अंत में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस के डायरेक्टर प्रोफेसर आर के पाण्डे ने श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

  More Detail
Current Event

बीई फर्स्ट सेम में राधारमण विद्यार्थियों ने पुनः बाजी मारी
18-04-2017

बीई फर्स्ट सेम में राधारमण विद्यार्थियों ने पुनः बाजी मारी मंजिष्ठा रॉय ने सर्वाधिक 9.65 एसजीपीए के साथ राधारमण ग्रुप में टॉप किया। भोपाल। अपने अच्छे फैकल्टी मेम्बर्स और विश्वस्तरीय सुविधाओं के चलते राधारमण समूह साल दर साल शानदार परीक्षा परिणाम एवं प्लेसमेंट में सफलता हासिल कर रहा है। ऐसा पुनः हाल ही में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीई प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में देखने को मिला है। समूह के राधारमण इंजीनियरिंग कॉलेज की मेरिट लिस्ट में कम्प्यूटर साइंस की छात्राओं का कब्जा रहा। द्विविजा चौधरी 9.54 एसजीपीए, नेहा यादव 9.27 एसजीपीए तथा मानसी देशमुख क्रमशः फर्स्ट, सेकण्ड और थर्ड स्थान पर रहीं। वहीं राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस में मंजिष्ठा रॉय 9.65 एसजीपीए, अमन गुप्ता व दीपाली ठाकरे 9.62 तथा वंदना गुप्ता और पवन पटेल 9.58 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए। मंजिष्ठा रॉय ने सर्वाधिक एसजीपीए के साथ ग्रुप में टॉप किया। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका समूह अपने विद्यार्थियों को श्रेष्ठतम फैकल्टी, लैब, वर्कशॉप, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, इण्डस्ट्री विजिट व संबंधित क्षेत्र की हस्तियों से मिलवाने से लेकर पर्सनल अटेंशन देने का काम बखूबी निभाता है। यही वजह है कि समूह के विद्यार्थी न सिर्फ हर वर्ष आरजीपीवी टॉपर्स की लिस्ट में दिखाई देते हैं बल्कि पढ़ाई पूरी होते होते देश विदेश की कंपनियां उन्हें कैम्पस के जरिए चुनकर अच्छे पैकेज पर ले जाती हैं। साथ ही हर वर्ष राधारमण समूह के विद्यार्थी प्रतिष्ठित चांसलर्स अवार्ड व स्कॉलशिप भी अपने प्रदर्शन की चलते हासिल करते हैं।

  More Detail
Current Event

वेस्ट से बेस्ट बनाकर राधारमण विद्यार्थी ने जीता प्रथम पुरस्कार
17-04-2017

वेस्ट से बेस्ट बनाकर राधारमण विद्यार्थी ने जीता प्रथम पुरस्कार भोपाल। अपनी क्रिएटिविटी और थोड़ी हटकर सोच के कॉम्बीनेशन से बहुत कुछ किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ राधारमण #इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी #सुमित #तिवारी ने किया है। हाल ही में अर्थ ऑवर के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड -इंडिया के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय द्वारा कराई गई बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में सुमित ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। ओपन केटेगिरी के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सामग्रियों के कम उपयोग, पुनः उपयोग और पुनः निर्माण के जरिए धरती पर बढ़ रहे कचरे और प्रदूषण से बचने का संदेश देना था इस प्रतियोगिता में एक घण्टे के भीतर प्रतियोगियों को अपने द्वारा लाई गई तथा संस्था की ओर से दिये गए वेस्ट मटेरियल से कुछ उपयोगी चीजें बनाना थीं। सुमित ने इस दौरान गत्ते से बने 12 डिस्पोजल गिलासों, बिसलेरी की आधी बोतल, खराब हो चुकी सीडी, बल्ब तथा पुराने कम्प्यूटर केबल के जरिए एक बहुउपयोगी लैम्प बनाया जिसे निर्णायक मण्डल ने प्रथम पुरस्कार के लिए चुना। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीटट्यूट्स के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सुमित की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि हम सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम पर्यावरण को साफ एवं सुरक्षित रखने के लिए चीजों के अनावश्यक इस्तेमाल से बचें तथा इस्तेमाल में लाई चीजों को पुनः इस्तेमाल में लाएं।

  More Detail
Current Event

बी फार्मा फर्स्ट सेम में राधारमण के शानदार परिणाम
13-04-2017

बी फार्मा फर्स्ट सेम में राधारमण के शानदार परिणाम भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा फार्मेसी परीक्षाओं के लिए घोषित बी फार्मा फर्स्ट सेमेस्टर परिणामों में राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस (आरआईपीएस) तथा राधारमण कॉलेज ऑफ फार्मेसी (आरसीपी) के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। महाविद्यालय का औसत परिणाम 90.38 प्रतिशत रहा। आरआईपीएस के अनीश कुमार 8.6 एसजीपीए के साथ मेरिट लिस्ट में प्रथम रहे जबकि करण गोपे 8.5 तथा प्रियंका पटेल 8.34 एसजीपीए के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आए। इसी प्रकार आरसीपी की ईशा लिंगायत 9 एसजीपीए लेकर मेरिट लिस्ट में प्रथम आईं तो वहीं आदर्श कुमार राय 8.86 तथा मनीष ओमप्रकाश बरनवाल 8.66 एसजीपीए के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर आए। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि फार्मेसी का क्षेत्र दिन ब दिन विस्तृत होता जा रहा है तथा इस क्षेत्र में रिसर्च, प्रोडक्शन, मैनेजमेंट, मार्केटिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश-विदेश की दिग्गज फार्मा कंपनियां व सरकारी क्षेत्र के विभिन्न विभाग बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। दवाओं की शोध एवं विकास से जुड़ा यह विषय न सिर्फ रोचक और नई नई जानकारियों से भरा है बल्कि बीमारों की सेवा का अनूठा अवसर भी प्रदान करता है।

  More Detail
PREV 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 NEXT